विदिशा। 8 मार्च यानि की आज पूरा विश्व महिला दिवस मना रहा है. आज ही के दिन महाशिवरात्रि का पर्व भी है. मंदिरों और शिवालयों में भोलेनाथ की भव्य पूजा-अर्चना की जा रही है. बात अगर महिला दिवस की करें तो चारों ओर बस महिलाओं के उत्थान, उनकी कामयाबी और बराबरी की बातें की जा रही है. तमाम मीडिया संस्थान राष्ट्रीय स्तर से ग्रामीण स्तर तक ऐसी महिलाओं की कहानी और साहस को बता रहा है, जो उसने अपने मुकाम पर हासिल की है. इस खास दिन पर एमपी के विदिशा में शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है.
जेठ ने बहू को जिंदा जलाने का किया प्रयास
विदिशा जिले के सिरोंज के ग्राम गरेठा में एक जेठ ने अपनी ही बहू यानि की छोटे भाई की पत्नी को को जिंदा जलाने की कोशिश की. एसडीओपी उमेश कुमार तिवारी ने बताया कि '25 वर्षीय महिला वा उसका पति अपने घर में थे. जहां वह खाना बना रही थी. इसी दौरान महिला का अपने जेठ राजा भैया से कुछ विवाद हो गया. नाराज राजा ने महिला के ऊपर ज्वलन शील पदार्थ डालकर आग लगा दी और उसे मारने को कोशिश की.
यहां पढ़ें... बलात्कार केस में राजीनामा करने गई गर्भवती महिला से सामूहिक दुष्कर्म, पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया |
महिला को भोपाल किया रेफर, हालत नाजुक
घटना में महिला गंभीर रूप से झुलस गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को सिरोंज अस्पताल पहुंचाया. जहां से डाक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार कर उसकी नाजुक हालत देखते हुए इलाज के लिये भोपाल रेफर कर दिया गया है. एसडीओपी उमेश कुमार ने बताया कि घटना के बाद महिला का जेठ राजा मौके से फरार हो गया.' पुलिस ने जल्द ही राजा को गिरफ्तार करने की बात कही है. वहीं इस घटना में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.