विदिशा। विदिशा में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश की वजह से बेतवा नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. भोपाल और आसपास के अन्य क्षेत्रों के बांधों के गेट खोले जाने से भी जलस्तर में वृद्धि देखी जा रही है. बेतवा नदी में बहुत तेज बहाव है. विदिशा-अशोकनगर मार्ग का पुराना सड़क पुल तेज बहाव में डूबा हुआ है. पानी ऊपर से लगभग 4 फीट बह रहा है. बेतवा के किनारो में बसी बस्ती में प्रशासन द्वारा अलर्ट जारी किया गया है.
जिला प्रशासन की अपील का लोगों पर असर नहीं
कलेक्टर रोशन कुमार सिंह यादव का कहना है "जिले के कई ऐसे ग्राम जहां नदी नाले उफान पर आने से रास्ते बंद हो जाते हैं, वहां पर भी अलर्ट जारी किया है. जब पुल-पुलिया पर पानी हो तो उस स्थिति में वहां से निकलने का प्रयास न करे. क्योंकि ऐसे में किसी भी प्रकार की दुर्घटना का सामना करना पड़ सकता है." वहीं, हलाली डैम के पांचों गेट खुलने से नदी का वेग बहुत तेज हो गया है. इसके बावजूद लोग लापरवाही कर रहे हैं. नदी में नहाने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं.
ये खबरें भी पढ़ें... मंडला में भारी बारिश से आफत, नर्मदा नदी उफान पर, इन रास्तों पर पाबंदी बालाघाट जिले में हालात गंभीर, बाढ़ में फंसे ग्रामीणों का घरों से रेस्क्यू, कई सड़क मार्ग ठप |
3 दिन पहले ही बेतवा में 5 लोगों की डूबने से मौत हुई
बता दें कि 3 दिन पहले ही 5 लोगों की बेतवा नदी में डूबने से मौत हो गई थी. इसके बावजूद बेखौफ होकर तेज बहाव में लोग नदी में नहाने पहुंच रहे हैं. प्रशासन और पुलिस का कोई कर्मचारी नदी या आसपास मौजूद नहीं है. अन्य किसी तरह के कोई सुरक्षा के इंतजाम प्रशासन की तरफ से नदी के आसपास नहीं किए गए. नदी का बहाव इतना तेज है कि नहाते समय अगर जरा भी लापरवाही हुई या पैर फिसला तो दूर तक संभलने का मौका नहीं मिलेगा.