विदिशा: मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में नाबालिग लड़की का अपहरण और देह व्यापार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और दो आरोपियों की तलाश की जा रही है. साथ ही इस पूरे गिरोह के बारे में पुलिस की तरफ से जानकारी दी गई है.
पुलिस ने किया देह व्यापार गिरोह का खुलासा
बुधवार को विदिशा पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर इस मामले का खुलासा किया. रोहित काशवानी के मुताबिक "9 अक्टूबर 2024 को बासौदा थाने में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट किया कि उनकी नाबालिग लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा ले गया है. इसी तरह एक और व्यक्ति ने अपने नाबालिग लड़के के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अपहरण किए गए लड़के को सकुशल बरामद किया गया."
नाबालिग लड़की के साथ कई लोगों ने किया दुष्कर्म
विदिशा पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने बताया कि "उस लड़के से पूछताछ करने पर दो आरोपियों का पता चला. पूछताछ में पता चला कि नाबालिग लड़की को पति-पत्नी अपने साथ ले गए हैं और बंद करके रखा है. इस दौरान महिला के पति ने उस लड़की के साथ गलत कार्य किया है. इसके बाद पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को नरसिंहगढ़ से संदेह के आधार पकड़ लिया. महिला के पति के दो दोस्तों ने भी लड़की के साथ दुष्कर्म किया है. फिर इन्होंने 50 हजार रुपए में उस लड़की को एक अन्य व्यक्ति को बेच दिया. कुल मिलाकर पुलिस ने इस मामले के 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है."
ये भी पढ़ें: "नाबालिग लड़की की कीमत 40 हजार से लेकर डेढ़ लाख तक", चौंकाने वाले खुलासे अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग, महिला ने बेटा-दामाद के साथ बनाया गिरोह, ऐसे फंसाती थी जाल में |
दो आरोपियों की तलाश में जुटी विदिशा पुलिस
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है और उन्हें न्यायालय में पेश किया है. पीड़ित लड़की को चिकित्सकीय जांच के लिए भेजा गया है और उसके परिजनों को सुरक्षा प्रदान की गई है. इस मामले में पुलिस की प्रभावी कार्रवाई की सराहना की जा रही है. पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने बताया, ''पुलिस नाबालिग के अपहरण और देह व्यापार के मामलों में सख्त कार्रवाई करेगी. इस मामले में अन्य दो आरोपियों तलाश जारी है. वहीं कार्य में लगे पुलिस कर्मियों की प्रशंसा करते हुए एसपी ने उन्हें पुरस्कृत करने की भी घोषणा की है."