ETV Bharat / state

शव लेने आई एंबुलेंस का फटा टायर, सड़क पर डेड बॉडी रख पहिया बदलता रहा चालक

विदिशा के ग्राम खड़ी में सड़क हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौत, शव लेने पहुंची एंबुलेंस का फटा टायर. सड़क पर पड़ा रहा शव.

VIDISHA AMBULANCE TYRE BURST
विदिशा में सड़क पर शव रखकर पहिया बदलता रहा चालक (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 9, 2024, 2:12 PM IST

विदिशा: मध्य प्रदेश के विदिशा से होकर गुजरने वाले भोपाल-सागर हाईवे पर अक्सर सड़क हादसे होते रहते हैं. अधिकारियों द्वारा एंबुलेंस चालकों को यहां होने वाले हादसों को लेकर हमेशा सचेत रहने को कहा जाता है. ताकि हादसे में घायल हुए व्यक्ति को समय पर उपचार मिल सके, लेकिन विदिशा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. ऐसा बताया जा रहा है कि, सड़क हादसे में मारे गए एक व्यक्ति को लेने पहुंची एंबुलेंस खराब हो गई. एंबुलेंस चालक करीब 1 घंटे तक एंबुलेंस को ठीक करता रहा.

सड़क हादसे में हुई थी एक व्यक्ति की मौत

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को ग्राम खड़ी में एक कार ने बाइक सवार 55 वर्षीय भीकम सिंह दांगी को टक्कर मार दी थी. टक्कर लगते ही भीकम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने एंबुलेंस को सूचना दी. एंबुलेंस जब तक घटनास्थल पर पहुंची तब तक भीकम सिंह की मौत हो चुकी थी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एबुंलेंस के पहुंचते ही उसका टायर फट गया. इसके बाद तकरीबन 1 घंटे तक एंबुलेंस चालक पहिया बदलने में जुटा रहा और शव सड़क पर ही पड़ा रहा.

जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. योगेश तिवारी (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

सीएम हेल्पलाइन में लापरवाही पर भड़के कलेक्टर, एसडीएम-तहसीलदार को लगाई फटकार

शिवपुरी में नहीं आई एंबुलेंस, बाइक से हॉस्पिटल जाते समय सड़क पर हुई महिला की डिलीवरी

अधिकारियों ने कही कार्रवाई की बात

इस दौरान दर्जनों की संख्या में छोटे बड़े वाहन सड़क से गुजरते रहे. लोगों ने बताया कि बाइक को टक्कर मारने वाली कार पुलिया से नीचे जा गिरी थी, जिसमें सवार 4 लोग वहां से भाग निकले. इस मामले को लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. योगेश तिवारी ने कहा, ''ये घटना बेहद शर्मनाक और दुखद है. मुझे इस मामले की जानकारी मिली है. मैं इस मामले की जांच करवाकर इसकी पूरी रिपोर्ट एनएचएम के अधिकारियों को भेजूंगा. साथ ही 108 एंबुलेंस के स्टेट कोऑर्डिनेटर को इनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखूंगा.''

विदिशा: मध्य प्रदेश के विदिशा से होकर गुजरने वाले भोपाल-सागर हाईवे पर अक्सर सड़क हादसे होते रहते हैं. अधिकारियों द्वारा एंबुलेंस चालकों को यहां होने वाले हादसों को लेकर हमेशा सचेत रहने को कहा जाता है. ताकि हादसे में घायल हुए व्यक्ति को समय पर उपचार मिल सके, लेकिन विदिशा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. ऐसा बताया जा रहा है कि, सड़क हादसे में मारे गए एक व्यक्ति को लेने पहुंची एंबुलेंस खराब हो गई. एंबुलेंस चालक करीब 1 घंटे तक एंबुलेंस को ठीक करता रहा.

सड़क हादसे में हुई थी एक व्यक्ति की मौत

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को ग्राम खड़ी में एक कार ने बाइक सवार 55 वर्षीय भीकम सिंह दांगी को टक्कर मार दी थी. टक्कर लगते ही भीकम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने एंबुलेंस को सूचना दी. एंबुलेंस जब तक घटनास्थल पर पहुंची तब तक भीकम सिंह की मौत हो चुकी थी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एबुंलेंस के पहुंचते ही उसका टायर फट गया. इसके बाद तकरीबन 1 घंटे तक एंबुलेंस चालक पहिया बदलने में जुटा रहा और शव सड़क पर ही पड़ा रहा.

जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. योगेश तिवारी (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

सीएम हेल्पलाइन में लापरवाही पर भड़के कलेक्टर, एसडीएम-तहसीलदार को लगाई फटकार

शिवपुरी में नहीं आई एंबुलेंस, बाइक से हॉस्पिटल जाते समय सड़क पर हुई महिला की डिलीवरी

अधिकारियों ने कही कार्रवाई की बात

इस दौरान दर्जनों की संख्या में छोटे बड़े वाहन सड़क से गुजरते रहे. लोगों ने बताया कि बाइक को टक्कर मारने वाली कार पुलिया से नीचे जा गिरी थी, जिसमें सवार 4 लोग वहां से भाग निकले. इस मामले को लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. योगेश तिवारी ने कहा, ''ये घटना बेहद शर्मनाक और दुखद है. मुझे इस मामले की जानकारी मिली है. मैं इस मामले की जांच करवाकर इसकी पूरी रिपोर्ट एनएचएम के अधिकारियों को भेजूंगा. साथ ही 108 एंबुलेंस के स्टेट कोऑर्डिनेटर को इनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखूंगा.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.