आगरा: उदयपुर सिटी से चलकर निर्धारित समय पर वंदे भारत एक्सप्रेस सोमवार दोपहर ढाई बजे आगरा कैंट स्टेशन पर पहुंची. पहले दिन ही स्टेशन पर उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) और पश्चिम मध्य रेलवे (डब्ल्यूसीआर) के क्रू में विवाद हो गया. जिस पर करीब 20 मिनट तक हंगामा होता रहा. रेलवे अधिकारियों ने दखल दिया तो मामला शांत हुआ. इसके बाद जब स्टेशन से वंदे भारत उदयपुर सिटी के लिए रवाना हुई तो बडा हादसा होते-होते बचा. एक यात्री चलती ट्रेन में दौड़कर चढ़ने लगा. गनीमत रही कि वंदे भारत के क्रू ने उसे देख लिया और ट्रेन रुकवाई.
रेलवे ने 31 जुलाई 2024 को आगरा और उदयपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की घोषणा की थी. ये वंदे भारत सोमवार, गुरुवार, शनिवार चलेगी. झीलों की नगरी उदयपुर से सोमवार सुबह पहली वंदे भारत एक्सप्रेस चली, जो सोमवार दोपहर करीब ढाई बजे आगरा कैंट स्टेशन पर पहुंची. वंदे भारत एक्सप्रेस ने करीब आठ घंटे 45 मिनट में यात्रियों को उदयपुर से आगरा तक का सफर कराया. इस तरह यूपी में एक मात्र ऐसा शहर है, जहां से होकर तीन वंदे भारत एक्सप्रेस गुजरती हैं.
क्रू मेंबर में विवाद और हंगामा : बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन को लेकर डब्ल्यूसीआर और एनसीआर के क्रू मेंबर भिड़ गए. दोनों आगरा से वंदे भारत ले जाने की जिद कर रहे थे. इससे हंगामा हुआ. सूचना पर रेलवे के साथ ही आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारी पहुंच गए. इस पर आगरा कैंट स्टेशन पर एनसीआर मैंस यूनियन के कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. कहा कि आगरा कैंट स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस को चलाने की जिम्मेदारी एनसीआर ने आगरा मंडल के क्रू को दी है. जबकि, डब्ल्यूसीआर के कोटा मंडल का क्रू जबरन ये काम करना चाहता है. जिस पर हंगामा हुआ. आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि उदयपुर सिटी से ट्रेन संख्या 20981 वंदे भारत एक्सप्रेस आगरा कैंट स्टेशन पर आई. वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर डब्ल्यूआर और एनसीआर के क्रू में विवाद हुआ था, जिसे सुलझा लिया गया. इसके बाद आगरा मंडल का क्रू ही वंदे भारत उदयपुर सिटी के लिए लेकर रवाना हुआ है.
यात्री की जल्दबाजी ने मचाई अफरातफरी : आगरा कैंट स्टेशन से जब वंदे भारत एक्सप्रेस रवाना हुई तो एक यात्री दौड़कर कोच में चढ़ने का प्रयास करने लगा. वो विंडो में उलझ गया. ये देखकर स्टेशन पर मौजूद रेलवे और आरपीएफ के कर्मचारियों ने शोर मचा दिया. वंदे भारत एक्सप्रेस के क्रू ने इसे देखा तो ट्रेन रुकवाई. पहले दिन ही हादसा होने से टल गया.
यहां पर है ट्रेन का ठहराव : वंदे भारत ट्रेन उदयपुर सिटी से रवाना होकर राणा प्रताप नगर स्टेशन, मावली जंक्शन, चंदेरिया स्टेशन, बूंदी, कोटा जंक्शन, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना जंक्शन स्टेशन पर ठहराव के बाद आगरा कैंट स्टेशन पहुंचेगी.
8 कोच की वंदे भारत चल रही : आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि आगरा कैंट-उदयपुर सिटी के बीच संचालित होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में अभी आठ कोच हैं. जिसमें एक कोच एग्जीक्यूटिव क्लास का है. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों के लिए 858 सीटें हैं. देशभर में दौड़ रहीं दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की तरह इसमें भी यात्रियों को सभी सुविधाएं मिलेंगी.
आगरा से उदयपुर तक का किराया : रेलवे बोर्ड ने प्रीमियम सेमी हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर कराने की बुकिंग 10 अगस्त से पहले शुरू की थी. जिसमें सफर की श्रेणी चेयरकार व एग्जीक्यूटिव है. AC चेयरकार का किराया 1251 रुपये और एग्जीक्यूटिव में सफर का किराया 2526 रुपये है. इन दोनों ही कैटेगरी में नियमानुसार ही कैटरिंग की अतिरिक्त सुविधा भी यात्रियों को मिलेगी.