ETV Bharat / state

उफनते नाले में बहे दो बाइक सवार, बड़ी मुश्किल से बची जान, देखें वीडियो - overflowing drain in Ramnagar

उत्तराखंड में बीते चार दिनों से आसमान से बरस रही आफत ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा रखी है. पहाड़ी इलाकों में हो रही बारिश का असर मैदानी इलाकों में भी दिखाई दे रहा है. भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर है. सोमवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ. उफनता नाला पार करते हुए दो बाइक सवार बह गए थे, जिन्हें बड़ी मुश्किल से बचाया गया. आप भी देखें वीडियो में कैसे उनकी जान बचाई गई.

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 8, 2024, 5:03 PM IST

Updated : Jul 8, 2024, 5:17 PM IST

Etv Bharat
उफनते नाले में बहने से बाल-बाल बचे बाइक सवार. (ETV Bharat)
उफनते नाले में बहे दो बाइक सवारों की बड़ी मुश्किल से बची जान (ईटीवी भारत)

रामनगर: उत्तराखंड में बीते चार दिनों से भारी बारिश का दौर जारी है. भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर है. पुलिस-प्रशासन लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि नदी-नालों से दूर रहे, लेकिन कुछ लोग पुलिस-प्रशासन की इन अपीलों को अनसुना कर उफनते नालों को पैदल और वाहनों से पार कर रहे है, जिसका खामियाजा उन्हें उठाना पड़ रहा है. ऐसे ही कुछ सोमवार को नैनीताल जिले के रामनगर में हुआ. यहां भी दो अलग-अलग बाइकों पर लोगों ने उफनते नाले को पार करने का प्रयास किया, लेकिन वो बीच नाले में ही फंस गए थे, जिन्हें मौके पर मौजूद लोगों ने बड़ी मुश्किल से बचाया.

ये पूरा मामला हल्द्वानी-रामनगर मार्ग पर बेलगड़ के पास का है. बेलगड़ के भारी बारिश के कारण नाला उफान पर आ गया था. वीडियो में साफ दिख रहा है कि उफनते नाले को देखकर कुछ लोग उसे पार करने की हिम्मत नहीं कर रहे है और पानी के नीचे उतरने का इंतजार कर रहे है, लेकिन कुछ लोग जल्दबाजी दिखाते हुए नाले को पार कर रहे है. ऐसे ही बाइक सवार दो लोगों ने भी किया, लेकिन दोनों की बाइक बीच नाले में फंस गई.

वीडियो में साफ दिख रहा है कि जैसे ही दोनों लोग बीच नाले में पहुंचे तभी उनकी बाइक फिसल गया और बहने लगी. गनमीत रही कि मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाई और बाइक सवारों को बचाया. वरना बड़ा हादसा भी हो सकता है.

पुलिस-प्रशासन लगातार लोगों से यहीं अपील कर रहा है कि उफनते नालों को बड़ी सावधानी से पार करें. यदि पानी का बहाव काफी तेज हो तो रूक जाए, किसी भी तरह से अपनी जान को जोखिम में न डाले.

पढ़ें---

उफनते नाले में बहे दो बाइक सवारों की बड़ी मुश्किल से बची जान (ईटीवी भारत)

रामनगर: उत्तराखंड में बीते चार दिनों से भारी बारिश का दौर जारी है. भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर है. पुलिस-प्रशासन लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि नदी-नालों से दूर रहे, लेकिन कुछ लोग पुलिस-प्रशासन की इन अपीलों को अनसुना कर उफनते नालों को पैदल और वाहनों से पार कर रहे है, जिसका खामियाजा उन्हें उठाना पड़ रहा है. ऐसे ही कुछ सोमवार को नैनीताल जिले के रामनगर में हुआ. यहां भी दो अलग-अलग बाइकों पर लोगों ने उफनते नाले को पार करने का प्रयास किया, लेकिन वो बीच नाले में ही फंस गए थे, जिन्हें मौके पर मौजूद लोगों ने बड़ी मुश्किल से बचाया.

ये पूरा मामला हल्द्वानी-रामनगर मार्ग पर बेलगड़ के पास का है. बेलगड़ के भारी बारिश के कारण नाला उफान पर आ गया था. वीडियो में साफ दिख रहा है कि उफनते नाले को देखकर कुछ लोग उसे पार करने की हिम्मत नहीं कर रहे है और पानी के नीचे उतरने का इंतजार कर रहे है, लेकिन कुछ लोग जल्दबाजी दिखाते हुए नाले को पार कर रहे है. ऐसे ही बाइक सवार दो लोगों ने भी किया, लेकिन दोनों की बाइक बीच नाले में फंस गई.

वीडियो में साफ दिख रहा है कि जैसे ही दोनों लोग बीच नाले में पहुंचे तभी उनकी बाइक फिसल गया और बहने लगी. गनमीत रही कि मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाई और बाइक सवारों को बचाया. वरना बड़ा हादसा भी हो सकता है.

पुलिस-प्रशासन लगातार लोगों से यहीं अपील कर रहा है कि उफनते नालों को बड़ी सावधानी से पार करें. यदि पानी का बहाव काफी तेज हो तो रूक जाए, किसी भी तरह से अपनी जान को जोखिम में न डाले.

पढ़ें---

Last Updated : Jul 8, 2024, 5:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.