ETV Bharat / state

संगम विहार में पानी के छींटे पड़ने के विवाद में युवक को कुचलने का वीडियो आया सामने - death in dispute sangam vihar - DEATH IN DISPUTE SANGAM VIHAR

Death in dispute sangam vihar: हाल में संगम विहार इलाके में हुए विवाद में युवक को टैंकर से कुचले जाने की घटना सामने आई थी. अब इसका वीडियो सामने आया है, जिसके बाद चीजें साफ हुई हैं. पढ़ें पूरी खबर..

संगम विहार में युवक को कुचला गया
संगम विहार में युवक को कुचला गया (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 8, 2024, 4:27 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी के संगम विहार में बीते बुधवार को पानी के टैंकर द्वारा युवक को कुचलने की घटना सामने आई थी. इस घटना में एक युवक की मौत हो गई थी, जबकि एक अन्य घायल हो गया था. अब इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें घटना को लेकर सारी सच्चाई का पता चल रहा है. वीडियो इलाके का सीसीटीवी फुटेज है.

वीडियो में देखा गया कि कुछ युवक टैंकर के चालक को पीटने की कोशिश कर रहे हैं और वह टैंकर पर पथराव भी कर रहे हैं. बताया गया था कि यह युवक ऑटो में बैठे, जिनके ऊपर जलभराव के पानी की छीटें पड़ी थी. इसी के बाद उन्होंने टैंकर पर पथराव करना शुरू किया, जिस दौरान एक युवक टैंकर का शीशा चकनाचूर कर दिया.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के संगम विहार में पानी के छींटे पड़ने पर विवाद: टैंकर चालक ने युवक को कुचला, मौके पर मौत

ये चार युवक टैंकर का दरवाजा खोलकर चालक को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान चालक एक युवक पर टैंकर चढ़ाकर आगे निकल जाता है. इसके बाद टैंकर चालक ने कुछ दूर जाकर टैंकर रोका और मौके से फरार हो गया. युवक की पहचान सद्दाम के रूप में हुई थी, जबकि टैंकर चालक की पहचान सपन सिंह के रूप में की गई थी. मृतक के परिजनों ने बताया कि सद्दाम वेल्डिंग का करता था.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के संगम विहार में जरा सी बारिश के बाद गड्ढों में तब्दील हुई सड़क, राहगीरों की मुसीबत बढ़ी

नई दिल्ली: राजधानी के संगम विहार में बीते बुधवार को पानी के टैंकर द्वारा युवक को कुचलने की घटना सामने आई थी. इस घटना में एक युवक की मौत हो गई थी, जबकि एक अन्य घायल हो गया था. अब इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें घटना को लेकर सारी सच्चाई का पता चल रहा है. वीडियो इलाके का सीसीटीवी फुटेज है.

वीडियो में देखा गया कि कुछ युवक टैंकर के चालक को पीटने की कोशिश कर रहे हैं और वह टैंकर पर पथराव भी कर रहे हैं. बताया गया था कि यह युवक ऑटो में बैठे, जिनके ऊपर जलभराव के पानी की छीटें पड़ी थी. इसी के बाद उन्होंने टैंकर पर पथराव करना शुरू किया, जिस दौरान एक युवक टैंकर का शीशा चकनाचूर कर दिया.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के संगम विहार में पानी के छींटे पड़ने पर विवाद: टैंकर चालक ने युवक को कुचला, मौके पर मौत

ये चार युवक टैंकर का दरवाजा खोलकर चालक को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान चालक एक युवक पर टैंकर चढ़ाकर आगे निकल जाता है. इसके बाद टैंकर चालक ने कुछ दूर जाकर टैंकर रोका और मौके से फरार हो गया. युवक की पहचान सद्दाम के रूप में हुई थी, जबकि टैंकर चालक की पहचान सपन सिंह के रूप में की गई थी. मृतक के परिजनों ने बताया कि सद्दाम वेल्डिंग का करता था.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के संगम विहार में जरा सी बारिश के बाद गड्ढों में तब्दील हुई सड़क, राहगीरों की मुसीबत बढ़ी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.