ETV Bharat / state

पॉश कॉलोनी में बाउंसर लेकर घुसा दबंग, पूरे परिवार के साथ की जमकर मारपीट - viral Video IN Mathura - VIRAL VIDEO IN MATHURA

वीडियो में कुछ लोग एक कॉलोनी में घुसकर परिवार के लोगों के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत अशोका सिटी कॉलोनी का बताया जा रहा है.

मारपीट
मारपीट (Photo Credit-Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 3, 2024, 4:39 PM IST

मथुरा: जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है. इसमें कुछ लोग एक कॉलोनी में घुसकर पूरे परिवार के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत अशोका सिटी कॉलोनी का बताया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि स्कूली बच्चियों के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद दबंग अपने साथ बाउंसर लेकर कॉलोनी में घुस गया और बच्चियों से मारपीट करने के साथ ही उनके परिजनों के साथ भी जमकर मारपीट की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. फिलहाल जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जानकारी दी
वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि वीडियो हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित अशोका सिटी है. ऐसा लग रहा है कि इसमें कुछ लोगों ने मारपीट की है. फिलहाल संबंधित प्रकरण में तहरीर प्राप्त कर मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई के लिए जांच की जा रही है. अगर आरोपियों का पूर्व का आपराधिक इतिहास है, तो फिर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढें: जवाहर बाग कांड की आठवीं बरसी; शहीद एसपी की पत्नी की मांग, अब तक नहीं मिला सम्मान, मुख्यमंत्री दें शहीद सेवा मेडल

मथुरा: जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है. इसमें कुछ लोग एक कॉलोनी में घुसकर पूरे परिवार के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत अशोका सिटी कॉलोनी का बताया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि स्कूली बच्चियों के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद दबंग अपने साथ बाउंसर लेकर कॉलोनी में घुस गया और बच्चियों से मारपीट करने के साथ ही उनके परिजनों के साथ भी जमकर मारपीट की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. फिलहाल जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जानकारी दी
वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि वीडियो हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित अशोका सिटी है. ऐसा लग रहा है कि इसमें कुछ लोगों ने मारपीट की है. फिलहाल संबंधित प्रकरण में तहरीर प्राप्त कर मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई के लिए जांच की जा रही है. अगर आरोपियों का पूर्व का आपराधिक इतिहास है, तो फिर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढें: जवाहर बाग कांड की आठवीं बरसी; शहीद एसपी की पत्नी की मांग, अब तक नहीं मिला सम्मान, मुख्यमंत्री दें शहीद सेवा मेडल

यह भी पढ़ें: जम्मू बस हादसे के शिकार मृतकों के शव पहुंचे मथुरा, एंबुलेंस के जरिए गृहग्राम रवाना, मौके पर मंत्री और अधिकारी रहे मौजूद


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.