जनता को युवाओं पर भरोसा: तेजस्वी यादव इस वीडियो में मुकेश सहनी को यह कहते हुए दिख रहे हैं कि इस बार के लोकसभा चुनाव में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है. लोकसभा चुनाव में युवाओं में गजब का उत्साह दिख रहा है. तेजस्वी यादव का कहना है कि 17 महीने के कार्यकाल में उन्होंने जो नौकरी दी है, उससे युवाओं में उम्मीद जगी है.
केंद्र सरकार से ऊब चुकी है जनता: तेजस्वी यादव ने कहा है कि केंद्र सरकार की नीतियों के कारण जनता ऊब चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना चाहते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता के बीच में वही उबाऊ भाषण और पुराने खोखले वादे बताए जा रहे हैं, जिससे जनता ऊब चुकी है. इस बार जनता खुद बीजेपी को केंद्र की सत्ता से हटना चाह रही है. देश की जनता अब नफरत की राजनीति नहीं चाहती है. तेजस्वी ने कहा कि इस तरीके की राजनीति बहुत दिनों तक नहीं चलती है.
300 से अधिक सीट इंडिया गठबंधन को: वीडियो में तेजस्वी यादव से बातचीत करते हुए मुकेश सहनी कहते हैं कि बिहार के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी इस बार बीजेपी की स्थिति अच्छी नहीं है. 35 से 40 सीटों के बीच बीजेपी वहां सिमट जाएगी. वहीं तेजस्वी कहते हैं कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी की स्थिति खराब है. वहां कांटे की लड़ाई चल रही है और बीजेपी बिहार में तो साफ हो गई है.
"बिहार में तो बीजेपी साफ हो जाएगी, उत्तर प्रदेश में भी हाफ हो जाएगी. देशभर में इंडिया गठबंधन को 300 से ज्यादा सीट इस बार के चुनाव में आएंगी. 325 सीट हो या 330 सीट हो, उससे ज्यादा ही सीट पर इंडिया गठबंधन जीतेगा."- तेजस्वी यादव, नेता, आरजेडी
ये भी पढ़ें:
तेजस्वी यादव का केंद्र सरकार और पीएम मोदी से सीधा सवाल, वादों का क्या हुआ? - Tejashwi Yadav