शामली: सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो में कैराना लोकसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी श्रीपाल राणा की मौजूदगी में एक दबंग वोटरों को धमकाते हुए नजर आ रहा है. पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच पड़ताल में जुटते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं.
दरअसल, शुक्रवार को एक वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हुई. वायरल वीडियो में कैराना लोकसभा से बसपा प्रत्याशी श्रीपाल समर्थकों के साथ एक चुनावी सभा में बैठे हुए नजर आ रहे हैं. सभा में एक दबंग व्यक्ति दलित वोटरों को धमकाते हुए मतदान के हक से संबंधित आपत्तिजनक बातें धमकी भरे लहजे में कहता हुआ नजर आ रहा है. सूत्रों के मुताबिक वायरल वीडियो जिले के थानाभवन क्षेत्र की बताई जा रही है. हालांकि अभी तक अधिकारियों द्वारा वीडियो से संबंधित स्थान की पुष्टि नही की गई है.
एसपी ने दिए गिरफ्तारी के निर्देशः एसपी शामली अभिषेक ने बताया कि वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए थानाभवन थाना प्रभारी को मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं. एसपी के आदेश के बाद थानाभवन थाना पुलिस वीडियो की जांच पड़ताल और कार्रवाई में जुटने का दावा कर रही है.
आचार संहिता के उल्लंघन का भी आरोपः कैराना लोकसभा से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी श्रीपाल पर थानाभवन क्षेत्र के गांव हीण्ड में बगैर अनुमति के ढोल के साथ जुलूस निकालने और जनसभा करते हुए आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप भी लगाया गया है. इस मामले में भी एसपी शामली ने थानाभवन पुलिस को जांच पड़ताल कर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.