ETV Bharat / state

कोटा में हुई चड्डी बनियान गिरोह की एंट्री या मोग्या गैंग दे रही चोरी की वारदात को अंजाम, सामने आया ये VIDEO - Bike Theft Gang in Kota

कोटा में एक साथ 6 चोर एक बाइक को उठाकर फरार हो गए. इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें चोर चड्डी बनियान पहने नजर आ रहे हैं.

चोर तीन बाइक को उठाकर फरार हो गए
चोर तीन बाइक को उठाकर फरार हो गए (ETV Bharat Kota (CCTV Video))
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 11, 2024, 3:32 PM IST

Updated : Jul 11, 2024, 4:16 PM IST

कोटा में चोरी की वारदात (ETV Bharat Kota (CCTV Video))

कोटा. शहर के बारां रोड स्थित कोचिंग एरिया कोरल पार्क में चोरी की वारदात सामने आई है, जिसमें एक बाइक को चोर उठाकर रात के समय लेकर चले गए. इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें चड्डी बनियान पहने हुए लोग नजर आ रहे हैं. ऐसे में यह माना जा रहा है कि चड्डी बनियान गिरोह की कोटा में एंट्री हो गई है. वहीं, पुलिस इस मामले से इनकार कर रही है. उनका कहना है कि यह मोग्या गैंग है, जिनके संबंध में अहम सुराग भी पुलिस को मिले हैं और जल्द ही वारदातों का खुलासा कर दिया जाएगा.

इस पूरे मामले पर बोरखेड़ा थाना अधिकारी राम लक्ष्मण गुर्जर का कहना है कि यह चोरी की वारदातें मोग्या गैंग की ओर से अंजाम देना सामने आ रहा है. यह कच्छा बनियान गिरोह की वारदात नहीं है. पुलिस मामला सामने आने के बाद तुरंत एक्टिव हो गई थी और इस मामले में अहम सुराग भी हमें हाथ लग गए. जल्द ही घटना को अंजाम देने वाले चोरों को पकड़ा जाएगा.

पढ़ें. मंदिर के दानपात्र से चोरों ने उड़ाई दान राशि, CCTV में कैद हुई वारदात - Theft In Temple

कोरल पार्क हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल का कहना है कि कोरल पार्क के पीछे का एरिया लगभग सुनसान जैसा ही रहता है. वहां पर एक हॉस्टल के बाहर पांच बाइक खड़ी हुई थी, जिनमें से तीन बाइकों को 6 चोरों का एक गिरोह चुरा कर ले गया. शेष दो बाइक भी इसलिए बच गईं, क्योंकि हॉस्टल में मौजूद स्टाफ जाग गया था. इसके बाद यह चोर मौके से भाग गए. यह पूरी वारदात बुधवार देर रात 2 बजे के आसपास हुई है.

कोटा में चोरी की वारदात (ETV Bharat Kota (CCTV Video))

कोटा. शहर के बारां रोड स्थित कोचिंग एरिया कोरल पार्क में चोरी की वारदात सामने आई है, जिसमें एक बाइक को चोर उठाकर रात के समय लेकर चले गए. इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें चड्डी बनियान पहने हुए लोग नजर आ रहे हैं. ऐसे में यह माना जा रहा है कि चड्डी बनियान गिरोह की कोटा में एंट्री हो गई है. वहीं, पुलिस इस मामले से इनकार कर रही है. उनका कहना है कि यह मोग्या गैंग है, जिनके संबंध में अहम सुराग भी पुलिस को मिले हैं और जल्द ही वारदातों का खुलासा कर दिया जाएगा.

इस पूरे मामले पर बोरखेड़ा थाना अधिकारी राम लक्ष्मण गुर्जर का कहना है कि यह चोरी की वारदातें मोग्या गैंग की ओर से अंजाम देना सामने आ रहा है. यह कच्छा बनियान गिरोह की वारदात नहीं है. पुलिस मामला सामने आने के बाद तुरंत एक्टिव हो गई थी और इस मामले में अहम सुराग भी हमें हाथ लग गए. जल्द ही घटना को अंजाम देने वाले चोरों को पकड़ा जाएगा.

पढ़ें. मंदिर के दानपात्र से चोरों ने उड़ाई दान राशि, CCTV में कैद हुई वारदात - Theft In Temple

कोरल पार्क हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल का कहना है कि कोरल पार्क के पीछे का एरिया लगभग सुनसान जैसा ही रहता है. वहां पर एक हॉस्टल के बाहर पांच बाइक खड़ी हुई थी, जिनमें से तीन बाइकों को 6 चोरों का एक गिरोह चुरा कर ले गया. शेष दो बाइक भी इसलिए बच गईं, क्योंकि हॉस्टल में मौजूद स्टाफ जाग गया था. इसके बाद यह चोर मौके से भाग गए. यह पूरी वारदात बुधवार देर रात 2 बजे के आसपास हुई है.

Last Updated : Jul 11, 2024, 4:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.