ETV Bharat / state

ताजमहल परिसर में अब नहाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल - Taj Mahal Agra - TAJ MAHAL AGRA

ताजमहल में बीते दिनों लघुशंका का वीडियो वायरल हुआ था. इसके बाद अब शौचालय में पर्यटकों के नहाने और कपड़े बदलने का वीडियो व फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है.

ताजमहल.
ताजमहल. (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 16, 2024, 11:09 AM IST

आगरा : ताजमहल का विवादों से ​पुराना नाता है. ताजमहल के तहखानों का मामला हाईकोर्ट तक पहुंचा तो ताजमहल या तेजोमहालय के मामला कोर्ट में विचाराधीन है. बीते तीन दिन से आगरा में ताजमहल परिसर में पर्यटकों के लघुशंका टॉयलेट करने का मामला तूल पकड़े हुए है. जिससे हिंदूवादियों में आक्रोश है. ऐसे में अब सोशल मीडिया पर ताजमहल परिसर के शौचालय में पर्यटकों के नहाने और कपड़े बदलने का वीडियो व फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं. जिससे ताजमहल की सुरक्षा संभाल रही सीआईएसएफ और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) में खलबली मची हुई है. ताजमहल के रखरखाव को लेकर सवाल उठ रहे हैं, मगर एएसआई अधिकारी शौचालय में नहाने की घटना से साफ इनकार कर रहे हैं.

बता दें, ताजमहल के उद्यान में दो पर्यटकों का लघुशंका करने का वीडियो शनिवार को वायरल हुआ. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दो पर्यटक लघुशंका करते दिख रहे हैं. जिससे हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता ने रविवार को हंगामा किया. गंगाजल और गाय के गोबर को लेकर पहुंचे. अब ताजमहल परिसर में रायल गेट की पूर्वी दिशा में बने शौचालय का एक वीडियो और एक फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जिसमें शौचालय के अंदर पांच भारतीय पर्यटक लुंगी पहने खड़े हुए हैं. जिनमें से एक पर्यटक लुंगी बदल रहा है. फर्श पर कपड़े भी पड़े हैं.


ताजमहल की गरिमा के अनुरूप नहीं ये सब : टूरिस्ट गाइड्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक दान ने बताया कि साथी गाइड सुबह करीब 6:30 बजे विदेशी पर्यटकों को ताजमहल का दीदार कराने ले गया था. जब टूरिस्ट गाइड और विदेशी पर्यटक शौचालय गए तो देखा कि पर्यटक शौचालय में नहा रहे थे. इसे देखकर विदेशी पर्यटक भी हैरान रह गए. उन्होंने शौचालय के लिए इंतजार करना पडा था. वे शौचालय के अंदर गए और ये नजारा देखकर बाहर निकल आए. इसके बाद बिना टॉयलेट किए ही लौट गए. यह स्थिति ताजमहल की गरिमा के अनुरूप नहीं है.


शौचालय में स्नान संभव नहीं : ताजमहल के वरिष्ठ संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेयी ने बताया कि शौचालय में कोई नहा नहीं सकता है. इसके लिए कोई नल की टोंटी या शॉवर ही नहीं है. जिससे वहां पर नहाया जा सके. शौचालय की शीट के पास लगे नल से नहाना मुश्किल है. ऐसे में शौचालय में पर्यटकों के नहाने की बात सही नहीं है. किसी पर्यटक को केवल पहनावे के आधार पर स्मारक में प्रवेश से नहीं रोका जा सकता है. यदि शौचालय में भीड थी तो विदेशी मेहमान दूसरे शौचालय का उपयोग कर सकते थे.


टॉयलेट का मामला पुराना, बढ़ाएंगे साइनेज : एएसआई अधिकारियों का दावा है कि ताजमहल में लघुशंका करते पर्यटकों का वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित होने के बाद एएसआई ने कर्मचारियों, सफाईकर्मियों से पूछताछ के साथ ही उपलब्ध रिकार्डिंग देखी है. कर्मचारियों ने पर्यटकों के लघुशंका करने की पुष्टि नहीं की है. ये वीडियो पुराना है. ताजमहल के वरिष्ठ संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेयी ने बताया कि पर्यटकों की जागरुकता के लिए अब ताजमहल परिसर में शौचालय के स्थान और दूरी को लेकर साइनेज बढाए जाएंगे. जिससे पर्यटकों को शौचालय के स्थान की सही जानकारी हो जाएगी.

यह भी पढ़ें : ताजमहल विवाद ने पकड़ा तूल, प्रिंस तुसी ने पीएम मोदी और सीएम योगी के साथ पुलिस अफसरों को भेजा शिकायत पत्र

यह भी पढ़ें : ताजमहल विवाद ने पकडा तूल: अब संत मत्स्येंद्र गोस्वामी ने दी प्रिंस तुसी खिलाफ तहरीर, जानें पूरा मामला

आगरा : ताजमहल का विवादों से ​पुराना नाता है. ताजमहल के तहखानों का मामला हाईकोर्ट तक पहुंचा तो ताजमहल या तेजोमहालय के मामला कोर्ट में विचाराधीन है. बीते तीन दिन से आगरा में ताजमहल परिसर में पर्यटकों के लघुशंका टॉयलेट करने का मामला तूल पकड़े हुए है. जिससे हिंदूवादियों में आक्रोश है. ऐसे में अब सोशल मीडिया पर ताजमहल परिसर के शौचालय में पर्यटकों के नहाने और कपड़े बदलने का वीडियो व फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं. जिससे ताजमहल की सुरक्षा संभाल रही सीआईएसएफ और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) में खलबली मची हुई है. ताजमहल के रखरखाव को लेकर सवाल उठ रहे हैं, मगर एएसआई अधिकारी शौचालय में नहाने की घटना से साफ इनकार कर रहे हैं.

बता दें, ताजमहल के उद्यान में दो पर्यटकों का लघुशंका करने का वीडियो शनिवार को वायरल हुआ. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दो पर्यटक लघुशंका करते दिख रहे हैं. जिससे हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता ने रविवार को हंगामा किया. गंगाजल और गाय के गोबर को लेकर पहुंचे. अब ताजमहल परिसर में रायल गेट की पूर्वी दिशा में बने शौचालय का एक वीडियो और एक फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जिसमें शौचालय के अंदर पांच भारतीय पर्यटक लुंगी पहने खड़े हुए हैं. जिनमें से एक पर्यटक लुंगी बदल रहा है. फर्श पर कपड़े भी पड़े हैं.


ताजमहल की गरिमा के अनुरूप नहीं ये सब : टूरिस्ट गाइड्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक दान ने बताया कि साथी गाइड सुबह करीब 6:30 बजे विदेशी पर्यटकों को ताजमहल का दीदार कराने ले गया था. जब टूरिस्ट गाइड और विदेशी पर्यटक शौचालय गए तो देखा कि पर्यटक शौचालय में नहा रहे थे. इसे देखकर विदेशी पर्यटक भी हैरान रह गए. उन्होंने शौचालय के लिए इंतजार करना पडा था. वे शौचालय के अंदर गए और ये नजारा देखकर बाहर निकल आए. इसके बाद बिना टॉयलेट किए ही लौट गए. यह स्थिति ताजमहल की गरिमा के अनुरूप नहीं है.


शौचालय में स्नान संभव नहीं : ताजमहल के वरिष्ठ संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेयी ने बताया कि शौचालय में कोई नहा नहीं सकता है. इसके लिए कोई नल की टोंटी या शॉवर ही नहीं है. जिससे वहां पर नहाया जा सके. शौचालय की शीट के पास लगे नल से नहाना मुश्किल है. ऐसे में शौचालय में पर्यटकों के नहाने की बात सही नहीं है. किसी पर्यटक को केवल पहनावे के आधार पर स्मारक में प्रवेश से नहीं रोका जा सकता है. यदि शौचालय में भीड थी तो विदेशी मेहमान दूसरे शौचालय का उपयोग कर सकते थे.


टॉयलेट का मामला पुराना, बढ़ाएंगे साइनेज : एएसआई अधिकारियों का दावा है कि ताजमहल में लघुशंका करते पर्यटकों का वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित होने के बाद एएसआई ने कर्मचारियों, सफाईकर्मियों से पूछताछ के साथ ही उपलब्ध रिकार्डिंग देखी है. कर्मचारियों ने पर्यटकों के लघुशंका करने की पुष्टि नहीं की है. ये वीडियो पुराना है. ताजमहल के वरिष्ठ संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेयी ने बताया कि पर्यटकों की जागरुकता के लिए अब ताजमहल परिसर में शौचालय के स्थान और दूरी को लेकर साइनेज बढाए जाएंगे. जिससे पर्यटकों को शौचालय के स्थान की सही जानकारी हो जाएगी.

यह भी पढ़ें : ताजमहल विवाद ने पकड़ा तूल, प्रिंस तुसी ने पीएम मोदी और सीएम योगी के साथ पुलिस अफसरों को भेजा शिकायत पत्र

यह भी पढ़ें : ताजमहल विवाद ने पकडा तूल: अब संत मत्स्येंद्र गोस्वामी ने दी प्रिंस तुसी खिलाफ तहरीर, जानें पूरा मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.