ETV Bharat / state

रपट पार करते समय चप्पल पकड़ने के चक्कर में बहा बुजुर्ग, देखिए वीडियो - OLD MAN DROWNING IN ajmer

अजमेर के पीसांगन क्षेत्र में रपट पार करते समय एक बुजुर्ग के पानी में बहने का वीडियो सामने आया है. अपनी बहती हुई चप्पल पकड़ने के चक्कर में बुजुर्ग पानी में बह गया.

रपट में बहा बुजुर्ग
रपट में बहा बुजुर्ग (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 7, 2024, 6:43 PM IST

चप्पल पकड़ने के चक्कर में बहा बुजुर्ग. (ETV Bharat ajmer)

अजमेर : जिले के पीसांगन क्षेत्र में मांगलियावास रोड पर बारिश के कारण तेज बहाव से पानी आ रहा है. इसके बावजूद कई लोग बहाव में गुजरने का जोखिम उठा रहे हैं. ऐसे ही रपट को पार करने का जोखिम उठाते हुए एक बुजुर्ग पानी में बह गया. इसका एक वीडियो भी सामने आया है.

रपट पार करते समय बाइक आधे रास्ते मे बंद हो गई, तो बाइक को लेकर पैदल ही दो लोग रपट पार कर रहे थे. बुजुर्ग बाइक को पीछे से पकड़ा हुआ था. इस दौरान रपट के बीच पहुंचते हुए बुजुर्ग की एक चप्पल पानी में बह गई. चप्पल को पकड़ने के चक्कर में बुजुर्ग का संतुलन बिगड़ गया और वह रपट में बहकर गहराई में चला गया. सिविल डिफेंस की टीमें बुजुर्ग की तलाश कर रही है. सूचना मिलने पर पीसांगन थाना पुलिस, सिविल डिफेंस की टीम भी मौके पर पहुंच गई हैं. बुजुर्ग को खोजने के प्रयास किए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- बनास नदी की रपट पार करते समय बह गया रणथंभौर गणेशजी आया यात्री - pilgrim swept away in banas river

बेटी से मिलने आया था बुजुर्ग : तहसीलदार रामकिशोर ने बताया कि रपट में बहा बुजुर्ग अजमेर के धोलाभाटा क्षेत्र का रहने वाला बजरंग लाल जोशी उर्फ बबलू है. बजरंग लाल जोशी के दो पुत्रियां हैं, जिनका विवाह पीसांगन में हुआ था. पिता अपनी पुत्रियों से मिलने के लिए अपने पड़ोसी के साथ बाइक पर पीसांगन आया था. इस दौरान रपट पार करते हुए बजरंग लाल की एक चप्पल बहाव में बहने लगी. चप्पल को पकड़ने के चक्कर में बुजुर्ग असंतुलित हो गया और बहाव में बहकर गहराई में डूब गया. रपट के दोनों ओर सिविल डिफेंस की टीम ग्रामीणों के साथ बुजुर्ग की तलाश कर रही हैं.

चप्पल पकड़ने के चक्कर में बहा बुजुर्ग. (ETV Bharat ajmer)

अजमेर : जिले के पीसांगन क्षेत्र में मांगलियावास रोड पर बारिश के कारण तेज बहाव से पानी आ रहा है. इसके बावजूद कई लोग बहाव में गुजरने का जोखिम उठा रहे हैं. ऐसे ही रपट को पार करने का जोखिम उठाते हुए एक बुजुर्ग पानी में बह गया. इसका एक वीडियो भी सामने आया है.

रपट पार करते समय बाइक आधे रास्ते मे बंद हो गई, तो बाइक को लेकर पैदल ही दो लोग रपट पार कर रहे थे. बुजुर्ग बाइक को पीछे से पकड़ा हुआ था. इस दौरान रपट के बीच पहुंचते हुए बुजुर्ग की एक चप्पल पानी में बह गई. चप्पल को पकड़ने के चक्कर में बुजुर्ग का संतुलन बिगड़ गया और वह रपट में बहकर गहराई में चला गया. सिविल डिफेंस की टीमें बुजुर्ग की तलाश कर रही है. सूचना मिलने पर पीसांगन थाना पुलिस, सिविल डिफेंस की टीम भी मौके पर पहुंच गई हैं. बुजुर्ग को खोजने के प्रयास किए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- बनास नदी की रपट पार करते समय बह गया रणथंभौर गणेशजी आया यात्री - pilgrim swept away in banas river

बेटी से मिलने आया था बुजुर्ग : तहसीलदार रामकिशोर ने बताया कि रपट में बहा बुजुर्ग अजमेर के धोलाभाटा क्षेत्र का रहने वाला बजरंग लाल जोशी उर्फ बबलू है. बजरंग लाल जोशी के दो पुत्रियां हैं, जिनका विवाह पीसांगन में हुआ था. पिता अपनी पुत्रियों से मिलने के लिए अपने पड़ोसी के साथ बाइक पर पीसांगन आया था. इस दौरान रपट पार करते हुए बजरंग लाल की एक चप्पल बहाव में बहने लगी. चप्पल को पकड़ने के चक्कर में बुजुर्ग असंतुलित हो गया और बहाव में बहकर गहराई में डूब गया. रपट के दोनों ओर सिविल डिफेंस की टीम ग्रामीणों के साथ बुजुर्ग की तलाश कर रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.