धौलपुर: कोलारी थाना इलाके में सखवारा गांव स्थित पार्वती नदी के एनीकट पर मंगलवार को डूबे दो युवकों का वीडियो सामने आया है. वीडियो में स्पष्ट देखा गया कि करीब 6 युवक एनीकट की पाल पर बैठे हुए थे. एक युवक ने एनीकट पर खड़े होकर पानी में छलांग लगा दी. देखते ही देखते युवक पानी के भंवर में फंस जाता है. इसके बाद युवक की मौत हो जाती है. इसी तरह दूसरा युवक भी पानी में कूद गया और वह भी जिंदा नहीं बच पाया.
घटना को लेकर कोलारी थाना प्रभारी भंवर सिंह ने बताया कि यह मंगलवार की घटना है. पुलिस ने दोनों शवों का रेस्क्यू कर पोस्टमार्टम करा दिया है. मर्ग दर्ज कर पुलिस हादसे के करणों की जांच कर रही है. घटना का वीडियो शुक्रवार को जिले में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. घटना के दो अलग-अलग वीडियो वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में एनीकट पर खड़ा युवक दिलीप पुत्र गजाधर बोल रहा है कि पाल पर आठ लोग खड़े हैं, डूबने लगुंगा तो ये मुझे बचा लेंगे. वहीं, युवक का दूसरा साथी बोल रहा है कि छलांग लगा दो, वीडियो सोशल मीडिया पर डालना है. इतना कहते ही दिलीप ने नदी में छलांग लगा दी, लेकिन एनीकट के सामने पानी में पड़ रहे तेज भंवर में दिलीप के हाथ पैर फूल गए और वह डूबने लगा. युवक को डूबता देख अन्य साथी बचाने की गुहार लगा रहे थे, लेकिन कोई उसे बचाने नहीं जा पाया.
इसे भी पढ़ें : पार्वती नदी के एनीकट पर वीडियो शूट करने के चक्कर में दो युवक डूबे, एक की मौत, दूसरे का नहीं लगा सुराग - 2 youth drowned in River
वहीं, दिलीप के पीछे ही 28 वर्षीय योगेश पुत्र शिव सिंह ने भी नदी में छलांग लगा दी थी. पल भर में दोनों युवक पानी में डूब गए और उनकी दर्दनाक मौत हो गई. पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वीडियो बनाने के लिए युवा जान जोखिम में डाल रहे हैं. इससे पहले करीब छह युवा इस सीजन पानी में डूब कर मर गए.
रील फीवर में जा रही जानें : सोशल मीडिया के बैनरों पर वीडियो और फोटो अपलोड कर लाइक्स और व्यूज बटोरने के चक्कर में युवा पानी के हादसों का शिकार हो रहे हैं. सेल्फी की सनक और रील की खुमारी ने कई घरों के चिरागों को बुझा दिया है. प्रशासन और सरकार की ओर से लोगों से अपील भी की जा रही है. इसके बावजूद युवा जान जोखिम में डालकर हादसों का शिकार हो रहे हैं.