ETV Bharat / state

VIDEO: फिरोजाबाद में किसान ने तहसीलदार को मारा थप्पड़, जमीन विवाद में की पिटाई, आरोपी भेजा गया जेल - Farmer beaten Tehsildar - FARMER BEATEN TEHSILDAR

फिरोजाबाद में तहसीलदार ने किसान को गाड़ी में बैठने का फरमान सुनाया जिसपर गुस्साए किसान ने जड़ा थप्पड़, तहसील की पिटाई का वीडियो सामने आया है.

जमीन विवाद में तहसीलदार की पिटाई
जमीन विवाद में तहसीलदार की पिटाई (PHOTO Source ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 23, 2024, 6:24 PM IST

Updated : Jun 23, 2024, 6:50 PM IST

फिरोजाबाद में थप्पड़कांड (Video Source ETV BHARAT)

फिरोजाबाद: फिरोजाबाद जिले में जमीनी विवाद सुलझाने गए तहसीलदार की एक किसान ने पिटाई कर दी. तहसीलदार ने किसान को पकड़कर गाड़ी में बैठने और थप्पड़ दिखाकर डराने की कोशिश की, जिसपर गुस्साए किसान ने तहसीलदार की पिटाई कर दी. जिसके बाद वह जमीन पर गिर गए. पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है. तहसीलदार के साथ मौके पर मौजूद राजस्व विभाग और पुलिस की टीम ने किसान को गिरफ्तार कर लिया. बाद में आरोपी को जेल भेज दिया गया.

दरअसल में यह पूरा मामला जसराना तहसील के गांव नगला तुरसी का है. जहां के दो किसानों के बीच जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद चल रहा है. एक पक्ष से शिकायत मिलने के बाद जसराना के तहसीलदार लालता प्रसाद ने राजस्व टीम और पुलिस बल के साथ विवाद सुलझाने गांव पहुंचे. तहसीलदार मामला सुलझाने के लिए बातचीत कर रहे थे लेकिन विवाद सुलझता नहीं देखकर तहसीलदार ने थप्पड़ दिखाते हुए पुलिस को आदेश दिया कि, इन किसानों को गाड़ी में बैठाया जाय. इसी बात पर किसान भड़क गए.

एक किसान ने तहसीलदार को थप्पड़ जड़ दिया. थप्पड़ लगते ही तहसीलदार जमीन पर गिर गए. जिन्हें अन्य कर्मचारियों ने उठाया. साथ ही मौके पर मौजूद पुलिस के जवानों ने आरोपी किसान को पकड़कर गाड़ी में बैठा लिया और थाना पुलिस के हवाले कर दिया. इस संबंध में तहसीलदार लालता प्रसाद का कहना है कि, वह एक विवाद को सुलझाने के लिए गए थे. जहां मेरे साथ बदसलूकी की गई है. आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. थाना प्रभारी जसराना अंजीश कुमार का कहना है कि, जिस किसान ने तहसीलदार के साथ बदसलूकी की है, उसे जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें: VIDEO:रात में प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी को मिली तालिबानी सजा, तीन लड़कों को पुलिस ने छुड़ाकर बचाई जान - Villagers beat lover in RaeBareli

फिरोजाबाद में थप्पड़कांड (Video Source ETV BHARAT)

फिरोजाबाद: फिरोजाबाद जिले में जमीनी विवाद सुलझाने गए तहसीलदार की एक किसान ने पिटाई कर दी. तहसीलदार ने किसान को पकड़कर गाड़ी में बैठने और थप्पड़ दिखाकर डराने की कोशिश की, जिसपर गुस्साए किसान ने तहसीलदार की पिटाई कर दी. जिसके बाद वह जमीन पर गिर गए. पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है. तहसीलदार के साथ मौके पर मौजूद राजस्व विभाग और पुलिस की टीम ने किसान को गिरफ्तार कर लिया. बाद में आरोपी को जेल भेज दिया गया.

दरअसल में यह पूरा मामला जसराना तहसील के गांव नगला तुरसी का है. जहां के दो किसानों के बीच जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद चल रहा है. एक पक्ष से शिकायत मिलने के बाद जसराना के तहसीलदार लालता प्रसाद ने राजस्व टीम और पुलिस बल के साथ विवाद सुलझाने गांव पहुंचे. तहसीलदार मामला सुलझाने के लिए बातचीत कर रहे थे लेकिन विवाद सुलझता नहीं देखकर तहसीलदार ने थप्पड़ दिखाते हुए पुलिस को आदेश दिया कि, इन किसानों को गाड़ी में बैठाया जाय. इसी बात पर किसान भड़क गए.

एक किसान ने तहसीलदार को थप्पड़ जड़ दिया. थप्पड़ लगते ही तहसीलदार जमीन पर गिर गए. जिन्हें अन्य कर्मचारियों ने उठाया. साथ ही मौके पर मौजूद पुलिस के जवानों ने आरोपी किसान को पकड़कर गाड़ी में बैठा लिया और थाना पुलिस के हवाले कर दिया. इस संबंध में तहसीलदार लालता प्रसाद का कहना है कि, वह एक विवाद को सुलझाने के लिए गए थे. जहां मेरे साथ बदसलूकी की गई है. आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. थाना प्रभारी जसराना अंजीश कुमार का कहना है कि, जिस किसान ने तहसीलदार के साथ बदसलूकी की है, उसे जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें: VIDEO:रात में प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी को मिली तालिबानी सजा, तीन लड़कों को पुलिस ने छुड़ाकर बचाई जान - Villagers beat lover in RaeBareli

Last Updated : Jun 23, 2024, 6:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.