वाराणसी: पिछले दिनों जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले में घायल बनारस के दंपति अतुल मिश्रा और नेहा मिश्रा को उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से सहायता राशि का चेक सोमवार को पूर्व मंत्री और वाराणसी से शहर दक्षिणी विधायक नीलकंठ तिवारी ने उनके घर पहुंच कर दिया. इसके अलावा कुवैत के एक इमारत में आग लगने की वजह से जान गंवाने वाले इंजीनियर प्रवीण माधव के घर पहुंचकर मंत्री अनिल राजभर ने भी सरकार की तरफ से वित्तीय सहायता का चेक परिजनों को सौंपा है.
प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने गत दिनों कुवैत के इमारत में लगी आग से शिवपुर के मां गायत्री नगर कॉलोनी निवासी मृतक इंजीनियर प्रवीण माधव सिंह के पिता जयप्रकाश सिंह के परिजन को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से दिए गए 05 लाख की आर्थिक सहायता राशि का चेक उनके घर पर जाकर दिया. इस दौरान उन्होंने परिवार का कुशलक्षेम पूछा. पिछले दिनों कुवैत की एक इमारत में आग लगने से कई लोगों की मौत हो गई. इसमें शिवपुर विधानसभा क्षेत्र के मां गायत्री नगर कॉलोनी शिवपुर निवासी शामिल रहे. जिनका शव वाराणसी आया और अंतिम संस्कार यही पर किया गया. कुवैत के मंगफ शहर स्थित इमारत में लगी आग से मरे 42 भारतीयों में बनारस के 36 वर्षीय इंजीनियर प्रवीण माधव सिंह भी शामिल थे. राउरकेला से बीटेक के बाद वह कुवैत की ऑयल और फैब्रिक का काम करने वाली एनबीटीसी कंपनी में कोआर्डिनेटर थे.
जम्मू के रियासी इलाके में शिवखोड़ी से कटरा जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस में आतंकी हमला हुआ था. उक्त हमले में 10 श्रद्धालुओं को जान गवानी पड़ी थी. इसके साथ ही 33 लोग घायल हुए थे. घायलों में काशी के नारायण दीक्षित लेन के अतुल मिश्रा और नेहा मिश्रा भी थे, जिनको गंभीर चोटें आई थीं. पूर्व मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने मिश्रा दंपति के घायल होने की सूचना होते ही, संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर दोनों घायलों को हर संभव मदद दिलायी. इसके साथ ही सकुशल काशी वापसी कराई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के समस्त घायलों के समुचित इलाज में कोई कमी न हो, ऐसा निर्देश दिया है. इसी क्रम में आज सोमवार को घायल दंपति को दो-दो लाख का सहायता चेक दिया गया.