ETV Bharat / state

कार में बैठते समय कमर में लगी पिस्टल से चली गोली, लखनऊ बार के उपाध्यक्ष हुए घायल - narrowly escaped death

लखनऊ (Lucknow) बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष गोली लगने से घायल हो गए, बताया जा रहा है कि खुद की पिस्टल से गोली चली थी. इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली.

बार एसोसिएशन उपाध्यक्ष को लगी गोली
बार एसोसिएशन उपाध्यक्ष को लगी गोली
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 22, 2024, 11:00 PM IST

लखनऊ: यूपी के लखनऊ बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अनुज कुमार यादव गोली लगने से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि उनकी खुद की लाइसेंसी पिस्टल से अचानक गोली चल गई. जो उनके कुल्हे में जा लगी. जिसमें अनुज कुमार घायल हो गए. अधिवक्ता को आनन फानन में ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया. जहां इलाज के बाद उनको छुट्टी दे गई.

कार में बैठने के दौरान अचानक चली गोली: बिजनौर पुलिस के मुताबिक बुधवार को नूरनगर भदरसा निवासी उदयवीर यादव का तिलक समारोह था. इस कार्यक्रम में पारा के हंस खेड़ा निवासी अधिवक्ता और लखनऊ बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अनुज कुमार यादव भी शामिल होने आए थे. पुलिस का कहना है कि कार्यक्रम संपन्न होने के बाद अनुज रात करीब 11 बजे अपनी कार में सीट पर जैसे ही बैठे, तभी उनकी कमर में लगी लाइसेंसी पिस्टल अचानक चल गई. पिस्तौल से निकली गोली अनुज के कूल्हे में लग गई. जिसमें वह घायल हो गए. उधर अचानक हुई फायरिंग से वहां पर अफरा तफरी मच गई. तत्काल अनुज को ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया. जहां इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई. बताया जा रहा है कि गोली अनुज के कूल्हे को छूकर निकल गई थी.

पुलिस ने जांच के बाद दी क्लीन चिट: बिजनौर थाना प्रभारी अरविंद सिंह राणा का कहना है कि जांच पड़ताल करने के बाद पता चला कि यह कोई हर्ष फायरिंग नहीं थी. बल्कि अनुज की लाइसेंसी पिस्टल से अचानक गोली चलने से यह घटना हो गई.


यह भी पढ़ें : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा-पत्नी के नाम से खरीदी गई संपत्ति मानी जाएगी पारिवारिक

लखनऊ: यूपी के लखनऊ बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अनुज कुमार यादव गोली लगने से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि उनकी खुद की लाइसेंसी पिस्टल से अचानक गोली चल गई. जो उनके कुल्हे में जा लगी. जिसमें अनुज कुमार घायल हो गए. अधिवक्ता को आनन फानन में ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया. जहां इलाज के बाद उनको छुट्टी दे गई.

कार में बैठने के दौरान अचानक चली गोली: बिजनौर पुलिस के मुताबिक बुधवार को नूरनगर भदरसा निवासी उदयवीर यादव का तिलक समारोह था. इस कार्यक्रम में पारा के हंस खेड़ा निवासी अधिवक्ता और लखनऊ बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अनुज कुमार यादव भी शामिल होने आए थे. पुलिस का कहना है कि कार्यक्रम संपन्न होने के बाद अनुज रात करीब 11 बजे अपनी कार में सीट पर जैसे ही बैठे, तभी उनकी कमर में लगी लाइसेंसी पिस्टल अचानक चल गई. पिस्तौल से निकली गोली अनुज के कूल्हे में लग गई. जिसमें वह घायल हो गए. उधर अचानक हुई फायरिंग से वहां पर अफरा तफरी मच गई. तत्काल अनुज को ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया. जहां इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई. बताया जा रहा है कि गोली अनुज के कूल्हे को छूकर निकल गई थी.

पुलिस ने जांच के बाद दी क्लीन चिट: बिजनौर थाना प्रभारी अरविंद सिंह राणा का कहना है कि जांच पड़ताल करने के बाद पता चला कि यह कोई हर्ष फायरिंग नहीं थी. बल्कि अनुज की लाइसेंसी पिस्टल से अचानक गोली चलने से यह घटना हो गई.


यह भी पढ़ें : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा-पत्नी के नाम से खरीदी गई संपत्ति मानी जाएगी पारिवारिक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.