ETV Bharat / state

AIIMS ऋषिकेश पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, डॉक्टरों को दिया समर्थन, सुरक्षा मांग को ठहराया जायज - VICE PRESIDENT UTTARAKHAND VISIT - VICE PRESIDENT UTTARAKHAND VISIT

Vice President reached AIIMS Rishikesh उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज वायु सेना के हेलीकॉप्टर से एम्स ऋषिकेश पहुंचे, जहां उन्होंने एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया और डॉक्टरों के साथ हो रही घटनाओं पर चिंता व्यक्त की. साथ ही उन्होंने पौधारोपण करके पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया.

Vice President reached AIIMS Rishikesh
AIIMS ऋषिकेश पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 1, 2024, 4:20 PM IST

AIIMS ऋषिकेश पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (video-ETV Bharat)

ऋषिकेश: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपनी पत्नी के साथ दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे हैं. देवभूमि पहुंचने पर राज्यपाल ने एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया था. एयरपोर्ट से बाद वो आईआईपी मोहकमपुर, देहरादून के लिए रवाना हो गए थे. इसी कड़ी में आज वो एम्स ऋषिकेश पहुंचे, जहां उन्होंने एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया और डॉक्टरों को संबोधित किया.

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बोले डॉक्टरों की मांग जायज: कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का राज्यपाल गुरमीत सिंह, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और एम्स की प्रभारी निदेशक प्रोफेसर मीनू सिंह ने स्वागत किया. इसी बीच उन्होंने सुरक्षा की आवाज उठाने वाले डॉक्टरों की मांग को जायज ठहराया और अपना समर्थन दिया. कार्यक्रम के अंत में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने एक पेड़ मां के नाम पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया.

डॉक्टरों पर हमले चिंता का विषय: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि एम्स ऋषिकेश जिस तरह मरीजों को अपनी सेवाएं दे रहा है, उस लिहाज से एम्स ऋषिकेश की जितनी तारीफ की जाए, वह कम है. डॉक्टरों पर लगातार हो रहे हमले को लेकर वह बहुत चिंतित हैं. कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ जिस प्रकार की घटना हुई है, वह चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि जो बिल डॉक्टरों ने अपनी सुरक्षा को लेकर बनाया है, उसे पार्लियामेंट में पास होना चाहिए. साथ ही उनकी ओर से भी बेहतर प्रयास किए जाएंगे.

डॉक्टरों की समस्याओं का जल्द होगा समाधान: एम्स ऋषिकेश की प्रभारी निदेशक प्रोफेसर मीनू सिंह ने कहा कि उपराष्ट्रपति ने जिस प्रकार डॉक्टर और मुख्य रूप से महिला डॉक्टरों की पीड़ा को समझा है और उसका जिक्र कार्यक्रम में किया है, उससे महसूस होता है कि उनकी समस्या उपराष्ट्रपति की जानकारी में है. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की समस्याओं का जल्द ही निपटारा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

AIIMS ऋषिकेश पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (video-ETV Bharat)

ऋषिकेश: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपनी पत्नी के साथ दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे हैं. देवभूमि पहुंचने पर राज्यपाल ने एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया था. एयरपोर्ट से बाद वो आईआईपी मोहकमपुर, देहरादून के लिए रवाना हो गए थे. इसी कड़ी में आज वो एम्स ऋषिकेश पहुंचे, जहां उन्होंने एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया और डॉक्टरों को संबोधित किया.

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बोले डॉक्टरों की मांग जायज: कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का राज्यपाल गुरमीत सिंह, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और एम्स की प्रभारी निदेशक प्रोफेसर मीनू सिंह ने स्वागत किया. इसी बीच उन्होंने सुरक्षा की आवाज उठाने वाले डॉक्टरों की मांग को जायज ठहराया और अपना समर्थन दिया. कार्यक्रम के अंत में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने एक पेड़ मां के नाम पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया.

डॉक्टरों पर हमले चिंता का विषय: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि एम्स ऋषिकेश जिस तरह मरीजों को अपनी सेवाएं दे रहा है, उस लिहाज से एम्स ऋषिकेश की जितनी तारीफ की जाए, वह कम है. डॉक्टरों पर लगातार हो रहे हमले को लेकर वह बहुत चिंतित हैं. कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ जिस प्रकार की घटना हुई है, वह चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि जो बिल डॉक्टरों ने अपनी सुरक्षा को लेकर बनाया है, उसे पार्लियामेंट में पास होना चाहिए. साथ ही उनकी ओर से भी बेहतर प्रयास किए जाएंगे.

डॉक्टरों की समस्याओं का जल्द होगा समाधान: एम्स ऋषिकेश की प्रभारी निदेशक प्रोफेसर मीनू सिंह ने कहा कि उपराष्ट्रपति ने जिस प्रकार डॉक्टर और मुख्य रूप से महिला डॉक्टरों की पीड़ा को समझा है और उसका जिक्र कार्यक्रम में किया है, उससे महसूस होता है कि उनकी समस्या उपराष्ट्रपति की जानकारी में है. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की समस्याओं का जल्द ही निपटारा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.