सिरसा : हरियाणा के सिरसा में चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय (CDLU) के कुलपति ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है जिसे हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्रात्रेय ने मंजूर भी कर लिया है.
चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के वीसी का इस्तीफा : सिरसा के चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के वीसी प्रोफेसर अजमेर सिंह मलिक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. कुलपति के तौर पर उनका कार्यकाल 24 दिसंबर को ख़त्म होना था लेकिन उससे लगभग एक महीने पहले ही उन्होंने इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा देने के पीछे उन्होंने निजी कारणों का हवाला दिया है. हालांकि सरकार ने उन्हें 3 साल का अपना कार्यकाल पूरा होने के बाद अगले एक साल के लिए एक्सटेंशन दे रखा था लेकिन कार्यकाल के पूरे होने के एक महीने पहले ही उन्होंने अपना इस्तीफा भेज दिया. अब चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के नए कुलपति के नाम को लेकर सस्पेंस गहरा गया है.
राज्यपाल ने मंजूर किया इस्तीफा : वहीं चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के वीसी प्रोफेसर अजमेर सिंह मलिक के इस्तीफे को हरियाणा के राज्यपाल एवं विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय ने स्वीकार भी कर लिया है. राज्यपाल ने जो पत्र जारी किया गया है, उसमें कहा गया है कि प्रोफेसर अजमेर सिंह मलिक का इस्तीफा स्वीकार किया जाता है और उन्हें कुलपति के पद से तत्काल प्रभाव से मुक्त किया जाता है. अब नए पदाधिकारी के कार्यभार ग्रहण करने तक उच्चतर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय सिरसा के कुलपति के कर्तव्यों का निर्वहन भी करेंगे.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हरियाणा में चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के VC ने अचानक दे डाला इस्तीफा, जानिए क्या रही वजह ?
ये भी पढ़ें : हरियाणा में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए जारी हुई डेटशीट, जानिए कब से होंगी परीक्षाएं ?
ये भी पढ़ें : हरियाणा के मंत्री राजेश नागर ने राशन डिपो पर मारा छापा, बोरियों में मिली रेत, FIR के निर्देश