ETV Bharat / state

चैत्र नवरात्र में बंद रहे मीट की दुकान, वीएचपी ने की मांग - Meat Shops Closed Chaitra Navratri

वीएचपी दिल्ली के मंत्री सुरेंद्र कुमार गुप्ता ने नगर निगम आयुक्त के नाम लिखे पत्र में कहा है कि 9 अप्रैल 2024 से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो रही है और त्योहार हिंदू समाज के लिए एक पवित्र दिन होता है. इस कारण पूरे नवरात्र के दौरान मांस-मछली की दुकानें बंद रखी जाए.

चैत्र नवरात्र में बंद रहे मीट की दुकान, वीएचपी ने उठाया मांग
चैत्र नवरात्र में बंद रहे मीट की दुकान, वीएचपी ने उठाया मांग
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 8, 2024, 8:24 PM IST

नई दिल्ली: देशभर में 9 अप्रैल यानी मंगलवार से चैत्र नवरात्र का त्योहार शुरू होने जा रहा है. त्योहार के माहौल को देखते हुए विश्व हिंदू परिषद ने दिल्ली नगर निगम आयुक्त को पत्र लिखा है. उनकी मांग है कि मंदिरों के आसपास मौजूद सभी मीट की दुकानों को बंद करवा दिया जाए. वीएचपी दिल्ली के मंत्री सुरेंद्र कुमार गुप्ता ने नगर निगम आयुक्त के नाम लिखे पत्र में कहा है कि 9 अप्रैल 2024 से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो रही है और त्योहार हिंदू समाज के लिए एक पवित्र दिन होता है.

विश्व हिंदू परिषद की तरफ से लिखे गए पत्र में कहा गया है कि नवरात्र शुरू होते ही हिंदू समाज शुद्ध शाकाहारी खाना शुरू कर देते हैं, जो 9 दिनों तक पूरी नियम से पालन किया जाता है. ऐसे में मीट की दुकान का खुला रहना सही नहीं है. इसलिए विश्व हिंदू परिषद दिल्ली प्रांत की गुजारिश है कि हिंदू मंदिरों के एक किलोमीटर के दायरे में कोई भी मीट की दुकान ना खुलें, अन्यथा कोई भी अनहोनी हो सकती है. इसके कारण साम्प्रदायिक तनाव की स्थिति भी बन सकती है.

इसलिए सभी मीट की दुकानों को 9 अप्रैल से 17 अप्रैल श्रीराम नवमी तक बंद रखने का आदेश पारित करें और सभी जोनल उपायुक्तों को इसका पालन कराने के लिए निर्देश जारी करें. इस दौरान वीएचपी के दिल्ली प्रांत कोषाध्यक्ष सुभाष चन्द्र सुनेजा ने कहा है कि हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप मामले की गंभीरता को समझते हुए उचित फैसला लेंगे.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली हाईकोर्ट ने सीए इंटर और फाइनल की परीक्षा लोकसभा चुनाव के बाद कराने की मांग की खारिज

नई दिल्ली: देशभर में 9 अप्रैल यानी मंगलवार से चैत्र नवरात्र का त्योहार शुरू होने जा रहा है. त्योहार के माहौल को देखते हुए विश्व हिंदू परिषद ने दिल्ली नगर निगम आयुक्त को पत्र लिखा है. उनकी मांग है कि मंदिरों के आसपास मौजूद सभी मीट की दुकानों को बंद करवा दिया जाए. वीएचपी दिल्ली के मंत्री सुरेंद्र कुमार गुप्ता ने नगर निगम आयुक्त के नाम लिखे पत्र में कहा है कि 9 अप्रैल 2024 से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो रही है और त्योहार हिंदू समाज के लिए एक पवित्र दिन होता है.

विश्व हिंदू परिषद की तरफ से लिखे गए पत्र में कहा गया है कि नवरात्र शुरू होते ही हिंदू समाज शुद्ध शाकाहारी खाना शुरू कर देते हैं, जो 9 दिनों तक पूरी नियम से पालन किया जाता है. ऐसे में मीट की दुकान का खुला रहना सही नहीं है. इसलिए विश्व हिंदू परिषद दिल्ली प्रांत की गुजारिश है कि हिंदू मंदिरों के एक किलोमीटर के दायरे में कोई भी मीट की दुकान ना खुलें, अन्यथा कोई भी अनहोनी हो सकती है. इसके कारण साम्प्रदायिक तनाव की स्थिति भी बन सकती है.

इसलिए सभी मीट की दुकानों को 9 अप्रैल से 17 अप्रैल श्रीराम नवमी तक बंद रखने का आदेश पारित करें और सभी जोनल उपायुक्तों को इसका पालन कराने के लिए निर्देश जारी करें. इस दौरान वीएचपी के दिल्ली प्रांत कोषाध्यक्ष सुभाष चन्द्र सुनेजा ने कहा है कि हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप मामले की गंभीरता को समझते हुए उचित फैसला लेंगे.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली हाईकोर्ट ने सीए इंटर और फाइनल की परीक्षा लोकसभा चुनाव के बाद कराने की मांग की खारिज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.