चंपावत: इन दिनों यूपी महिला आयोग का एक प्रस्ताव चर्चाओं में है. इस प्रस्ताव में पुरुष टेलर महिलाओं का नाप नहीं ले सकेंगे, ऐसी बात कही गई है. इसे महिलाओं की सुरक्षा के साथ ही गुड टच और बैड टच से जोड़कर देखा जा रहा है. यूपी के बाद देश के दूसरे राज्यों में भी इस तरह की मांग को लेकर आवाज उठने लगी है. चंपावत जिले के लोहाघाट में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम रिंकु बिष्ट को ज्ञापन सौंप कर टेलर्स की दुकान में महिलाओं के कपड़ों की नाप लेने के लिए महिला कार्मिकों की तैनाती की मांग की है. उन्होंने ज्ञापन सौंप कर बताया कि टेलर्स की दुकान में महिलाओं के कपड़े की नाप के दौरान छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आ रही हैं. लोक लाज की डर से महिलाएं उक्त छेड़छाड़ के मामले को समाज के सामने नहीं ला पाती हैं.
लोहाघाट नगर में जगह-जगह महिलाओं के कपड़े सीने के लिए लेडिज टेलर की दुकानें बाहरी लोगों के द्वारा खोली गई हैं. विहिप नगर अध्यक्ष अमित शाह व बजरंग दल व विहिप कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा की लेडीज कपड़ा सिलाई की दुकानों में पुरुषों के द्वारा महिलाओं की नाप लिया जा रहा है. नाप के बहाने महिलाओं के साथ छेड़खानी की जाती है. कई प्रकरण उनके संज्ञान में आए हैं. मामले में लोक लाज के डर से महिलाएं चुप रहती हैं.
इस गंभीर मामले को लेकर विहिप नगर अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में बजरंग दल व विहिप कार्यकर्ताओं ने एसडीएम लोहाघाट रिंकू बिष्ट व तहसीलदार जगदीश सिंह नेगी से मुलाकात की. उन्होंने टेलरिंग की दुकानों में महिलाओं की नाप लेने के लिए महिला कर्मी नियुक्त करने की मांग की है. साथ ही उन्होंने नगर में नाई की दुकानों में काम करने वाले बाहरी लोगों का सत्यापन करने तथा रेट तय करने की मांग की है.
उन्होंने कहा नाई की दुकानों में हर दूसरे दिन नए चेहरे नजर आ रहे हैं. उन्होंने मामले को लेकर एसडीएम को ज्ञापन दिया. साथ ही 15 दिन के भीतर मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. एसडीएम लोहाघाट रिंकू बिष्ट ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले में जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया. एसडीएम रिंकु बिष्ट ने कहा मामले में ईओ नगर पालिका व पुलिस को कड़े निर्देश दिए गए हैं.