खूंटी: पीएलएफआई नक्सलियों की अब खैर नहीं. पीएलएफआई नक्सलियों को वेरीफाई करने खुद एसपी अमन कुमार देर रात जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में निवास करने वाले नक्सलियों के घर पहुंचे. उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि नक्सली गतिविधि से दूर रहे नहीं तो इस बार मारे जाएंगे. साथ ही संपर्क वाले नक्सलियों को मुख्यधारा से जुड़ने को कहा गया.
एसपी ने पूर्व नक्सलियों सहित उनके परिजनों और नक्सलियों के परिजनों से अपील की है कि वे आतंक छोड़कर मुख्यधारा से जुड़कर सरकार की आत्मसमर्पण नीति का लाभ उठाएं नहीं यो इस बार खैर नहीं. एसपी अमन कुमार ने बताया कि जिले के लगभग सभी थाना क्षेत्रों के निवास करने वाले नक्सलियों एवं पूर्व नक्सलियों और अपराधियों के घर पहुंचकर उनकी वर्तमान गतिविधि का सत्यापन किया गया. इस दौरान सभी को आपराधिक गतिविधियों में शामिल नहीं होने की चेतावनी दी गयी. उन्होंने बताया कि यह अभियान पीएलएफआई के खात्मे तक लगातार जारी रहेगा.
जिले के रनिया थाना क्षेत्र के एक्टिव नक्सलियों में जनेश्वर गोप, मंजित खेरवार, जोहन तोपनो, तोरपा थाना क्षेत्र के जयप्रकास भुईया, राटा, अमर गोप, ललित तोपनो, मिथलेश गोप, अलब्रेट तोपनो, जरियागढ़ थाना क्षेत्र के अजय हजाम उर्फ चमार हजाम, टेम्पो हजाम उर्फ कलेवर हजाम, करमा उरांव, हिन्दुआ होरो, भंगरा बारला, कमलेश गोप, कर्रा थाना क्षेत्र के सीताराम दास, झुबलू सांगा, हरिहर महतो बिनोद सांगा, खूंटी थाना क्षेत्र में कार्तिक गंझू, मांगु मुण्डा, तनवीर खान, रयूब खान, धीरज मुंडा, सायको थाना थाना क्षेत्र के कुंवर मुण्डा उर्फ रोडे, सुखराम पूर्ति उर्फ चोय, बिरसा लोहरा उर्फ बिच्छू लोहरा, बिरसा लोहरा उर्फ बिच्छू लोहरा, मुरहू थाना क्षेत्र के सुखदेव पूर्ति, अड़की थाना क्षेत्र के बांदू हस्सा, रामजी पाहन, बोदोन मुण्डा, परमेश्वर मुण्डा, तपकारा थाना क्षेत्र के जाउल खान, मारंगहादा थाना क्षेत्र के करमसिंह नाग, समीर नाग, प्रेम नाग सलन मतियस दुटी शामिल है.
ये भी पढ़ें: माओवादी सीताराम रजवार ने थाना में जवानों की हत्या कर लूट लिए थे सभी हथियार, बिहार-झारखंड में दर्ज हैं 51 मामले
ये भी पढ़ें: मैक्लुस्कीगंज का वांटेड उग्रवादी गिरफ्तार, कई कांडों में थी पुलिस को तलाश