जगदलपुर : जगदलपुर में मच्छरों के प्रकोप से लोगों को बचाने के लिए ब्रीडिंग चेकर पद के लिए आवेदन मंगवाए गए थे. जिसके लिए जगदलपुर शहरी एवं पास के ग्रामीण क्षेत्रो में मच्छरों के प्रजनन स्थलों की पहचान, निगरानी, नियंत्रण एवं स्त्रोत विनष्टीकरण का काम होना है. इस काम के लिए कलेक्टर दर पर तीन माह के लिए पूर्णतः अल्पकालिक एवं अस्थायी ब्रीडिंग चेकर कार्य के लिए रूचि की अभिव्यक्ति अंतर्गत इच्छुक व्यक्तियों से दिनांक 30.08.2024 से 06.09.2024 तक आवेदन मंगवाए गए थे. अभ्यर्थियों को बंद लिफाफे में आवेदन जमा करने को कहा गया था.
सीएमएचओ दफ्तर में होगा दस्तावेजों का सत्यापन : जिसके बाद कार्यालयीन अवधि एवं दिवस में बंद लिफाफे में आवेदन कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बस्तर छत्तीसगढ़ के नाम से जमा किए गए थे.दस्तावेजों को जांचने के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बस्तर ने चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी की थी. जिसमें वो भी उम्मीदवार थे जिन्हें प्रतीक्षा सूची में रखा गया था. चयनित उम्मीदवारों की सूची सीएमएचओ दफ्तर में चस्पा की गई है. जिसके तहत अब चयनित उम्मीदवारों को अपने मूल दस्तावेजों के साथ कार्यालय में उपस्थित होना है.
कब उपस्थित हो अभ्यर्थी : ब्रीडिंग चेकर पद के लिए चयनित अभ्यर्थियों को 17 अक्टूबर को कार्यालयीन समय में अपनी उपस्थिति देनी होगी.इसके लिए जरुरी दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं.आपको बता दें कि इस भर्ती के लिए 8वीं पास उम्मीद्वारों से आवेदन मंगवाएं गए थे,जो जगदलपुर के आसपास क्षेत्र के ही हो.भर्ती 16 पदों के लिए की जानी है.जिसमें कलेक्टर दर पर 10640 रुपए एक मुश्त हर माह दिए जाएंगे. चयनित अभ्यर्थी मूल दस्तावेज के साथ कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जगदलपुर में 17.10.2024 तक उपस्थित होकर इस भर्ती की अंतिम प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं.