ETV Bharat / state

पोलिंग और पुलिस पार्टी के परिवहन के लिए 1000 वाहन तैयार, रामगढ़ जिला परिवहन विभाग की तैयारी पूरी - Lok Sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Ramgarh polling transportation. रामगढ़ जिला प्रशासन की ओर से पोलिंग और पुलिस पार्टियों को चुनाव कार्य में पहुंचाने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. जिले में करीब एक हजार छोटे-बड़े वाहनों का उपयोग चुनाव कार्य में किया जायेगा.

Ramgarh polling transportation
चुनाव कार्य में उपयोग में लाए जाने वाले वाहन (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 18, 2024, 8:51 AM IST

रामगढ़ : लोकसभा चुनाव की तैयारियों में हजारीबाग जिला प्रशासन और चुनाव आयोग जुटा हुआ है. लोकसभा चुनाव 2024 में रामगढ़ जिले की पुलिस और पोलिंग पार्टियों के परिवहन के लिए लगभग 900 वाहनों की आवश्यकता है. इसके लिए परिवहन विभाग ने लगभग 1000 छोटे-बड़े वाहनों का अधिग्रहण किया है.

प्रशासन पोलिंग पार्टियों और पुलिस को सुरक्षित बूथों तक पहुंचाने के लिए वाहनों की व्यवस्था में जुटा है. प्रशासन द्वारा रामगढ़ कॉलेज मैदान और छावनी परिषद मैदान में अधिग्रहित गाड़ियों को रखा जा रहा है. इन मैदानों में बोलेरो, स्कॉर्पियो, ट्रैक्टर, पैसेंजर कार, टेम्पो, मिनी बस सहित बड़ी बसें रखी गई हैं. वाहनों का अधिग्रहण करने के बाद परिवहन विभाग द्वारा कागजी कार्रवाई कर तैयारी पूरी कर ली गयी है.

पोलिंग पार्टी के लिए करीब 700 और पुलिस के लिए 200 गाड़ियों की जरूरत है. जितनी गाड़ियों में ईवीएम होंगी उतनी गाड़ियों में जीपीएस लगाया जाएगा और सभी गाड़ियों की मॉनिटरिंग जिला मुख्यालय और स्टेट लेबल से की जाएगी.

जिला परिवहन पदाधिकारी मनीषा वत्स ने बताया कि लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले ही परिवहन विभाग अपनी तैयारियों में जुटा हुआ था. जिले में 900 से अधिक छोटे-बड़े वाहनों की जरूरत है. जबकि करीब 100 गाड़ियों को रिजर्व में भी रखा गया है. वाहन मालिकों द्वारा सभी वाहनों को चुनाव कार्य के लिए बिना किसी नोटिस के समय पर जमा कर दिया गया है.

रामगढ़ : लोकसभा चुनाव की तैयारियों में हजारीबाग जिला प्रशासन और चुनाव आयोग जुटा हुआ है. लोकसभा चुनाव 2024 में रामगढ़ जिले की पुलिस और पोलिंग पार्टियों के परिवहन के लिए लगभग 900 वाहनों की आवश्यकता है. इसके लिए परिवहन विभाग ने लगभग 1000 छोटे-बड़े वाहनों का अधिग्रहण किया है.

प्रशासन पोलिंग पार्टियों और पुलिस को सुरक्षित बूथों तक पहुंचाने के लिए वाहनों की व्यवस्था में जुटा है. प्रशासन द्वारा रामगढ़ कॉलेज मैदान और छावनी परिषद मैदान में अधिग्रहित गाड़ियों को रखा जा रहा है. इन मैदानों में बोलेरो, स्कॉर्पियो, ट्रैक्टर, पैसेंजर कार, टेम्पो, मिनी बस सहित बड़ी बसें रखी गई हैं. वाहनों का अधिग्रहण करने के बाद परिवहन विभाग द्वारा कागजी कार्रवाई कर तैयारी पूरी कर ली गयी है.

पोलिंग पार्टी के लिए करीब 700 और पुलिस के लिए 200 गाड़ियों की जरूरत है. जितनी गाड़ियों में ईवीएम होंगी उतनी गाड़ियों में जीपीएस लगाया जाएगा और सभी गाड़ियों की मॉनिटरिंग जिला मुख्यालय और स्टेट लेबल से की जाएगी.

जिला परिवहन पदाधिकारी मनीषा वत्स ने बताया कि लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले ही परिवहन विभाग अपनी तैयारियों में जुटा हुआ था. जिले में 900 से अधिक छोटे-बड़े वाहनों की जरूरत है. जबकि करीब 100 गाड़ियों को रिजर्व में भी रखा गया है. वाहन मालिकों द्वारा सभी वाहनों को चुनाव कार्य के लिए बिना किसी नोटिस के समय पर जमा कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: उप परिवहन आयुक्त और डीटीओ ने दिया निर्देश, कहा-चुनाव कार्य में वाहन नहीं उपलब्ध कराने वालों पर होगी कार्रवाई - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें: चतरा लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में नौ मतदान केंद्र रिलोकेट, पहली बार नक्सल इलाके में पैदल गुजरेगी पोलिंग पार्टी - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें: नक्सल इलाकों में पोलिंग रूट पर सड़क और पुल की शुरू हुई जांच, स्पेशल टीम को किया गया है तैनात - Lok Sabha election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.