दुमका: जरमुंडी थाना क्षेत्र के बासुकीनाथ गरडी बाइपास सड़क पर चोरखेड़ा गांव के समीप बीती रात यात्रियों से लदा टाटा 407 वाहन तीखे मोड़ पर पलट गया, जिसमें कई कांवरिया घायल हो गए. सभी घायल धनबाद जिले के तेलीपाड़ा, हीरापुर, सिमलडीह के रहने वाले बताए जा रहे हैं. सभी घायलों का जरमुंडी सीएचसी में इलाज किया गया, वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए दुमका रेफर कर दिया गया.
घायल यात्री सिमलडीह निवासी राजू साह ने बताया कि वे सभी अपने घर से 407 रिजर्व कर आए थे. वाहन में युवा और वृद्ध समेत कुल 34 लोग सवार थे. इस दुर्घटना में करीब डेढ़ दर्जन यात्री घायल हो गए. इसमें से नौ यात्रियों को जरमुंडी सीएचसी में गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद दुमका रेफर कर दिया गया.
राजू साह ने बताया कि वे सभी रिजर्व 407 वाहन पर सवार होकर सुल्तानगंज से बाबा बैद्यनाथ की पूजा अर्चना कर बासुकीनाथ आ रहे थे. वाहन का चालक काफी तेज व लापरवाही से वाहन चला रहा था. बुधवार की शाम बासुकीनाथ गरडी बाइपास सड़क पर बासुकीनाथ से करीब चार किलोमीटर पूर्व चोरखेड़ा गांव के समीप तीखे मोड़ पर चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. इस घटना के बाद छोटे-छोटे बच्चों, महिलाओं व पुरुषों की चीख पुकार से घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई.
मौके पर मौजूद स्थानीय ग्रामीणों ने एक-एक कर सभी घायलों को वाहन से बाहर निकाला. इस दौरान हथनंगा निवासी निरंजन मंडल, चोरखेड़ा निवासी मनोज कुमार व बभंडीहा निवासी प्रमोद यादव ने गंभीर रूप से घायलों को अपनी बाइक पर बिठाकर जरमुंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. बाद में पहुंची 108 एंबुलेंस से अन्य घायलों को जरमुंडी सीएचसी भेजा गया.
अस्पताल में मौजूद चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह व अन्य चिकित्सकों की टीम ने सभी घायलों का इलाज किया. जिसमें से गंभीर हालत में नौ घायलों को बेहतर इलाज के लिए दुमका रेफर कर दिया गया. घायलों में धनबाद जिले के तेलीपाड़ा, हीरापुर, सिमलडीह निवासी विनोद साह, राजू साह, आशा देवी, राजन कुमार, प्रीति कुमारी, अजीत महतो, राकेश कुमार, अनु देवी, ललिता दत्ता, कलावती देवी, अर्चना कुमारी, ननकू दत्ता, लाल दत्ता समेत अन्य शामिल हैं.
यह भी पढ़ें:
लातेहार में दर्दनाक सड़क हादसा, बाबाधाम से लौट रहे 5 कांवरियों की मौत - road accident in Latehar
रामगढ़ में हुए सड़क हादसों में तीन की मौत, ग्रामीणों ने किया घंटों सड़क जाम - Three people died