ETV Bharat / state

डबल हुए सब्जी के दाम, रेट ने बिगाड़ा थाली का स्वाद, ग्राहक-व्यापारी की जेब पर महंगाई का डबल अटैक - vegetables Double price

Vegetables Double Price: मानसून आने से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं, दूसरी ओर बदलते मौसम ने लोगों के जेब पर तगड़ा असर डाल रही हैं. बारिश के कारण देश में सब्जियों के दाम बेतहाशा बढ़ गए हैं. खबर में विस्तार से जानें सब्जियों के कितने दाम बढ़े हैं.

Vegetables Double Price
Vegetables Double Price (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 18, 2024, 1:55 PM IST

Updated : Jul 18, 2024, 2:22 PM IST

Vegetables Double Price (ETV BHARAT)

पलवल/भिवानी: बरसात का सीजन चल रहा है और इन दिनों सब्जी के भाव आसमान छू रहे हैं. सब्जियों के बढ़ते भाव से रसोई का बजट बिगड़ गया है. वहीं, दुकानदारों की मानें तो इस सीजन में सब्जियों के दाम बढ़ना आम बात है. जिसके चलते लोग सब्जियां खरीदना भी कम कर चुके हैं. रसोई में सबसे ज्यादा जरूरत सब्जी, दाल में जायका लगाने के लिए टमाटर के भाव 100-200 रुपये प्रति किलो तक बढ़ चुके हैं. इस समय बाजार में टमाटर 100-120 रुपये बिक रहा है. बाकी सब्जियां भी करीब 50 रुपये से 80 रुपये प्रति किलो तक मिल रही है.

गर्मी और पानी से फसल बर्बाद: वहीं, अनुभवी किसानों का कहना है कि इस साल रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ी है और बढ़ते तापमान के कारण टमाटर के सैकड़ों पौधे नष्ट हो गए हैं. ग्रामीण इलाकों में भी टमाटर की आवक नहीं हो पा रही है. जो व्यापारी टमाटर का स्टॉक बना के रखे हुए हैं, वे मनमाने दामों पर टमाटर बेच रहे हैं. किसानों ने बारिश में बीज लगाए हैं. ऐसे में टमाटर के साथ-साथ अन्य सब्जियां दो से तीन महीनों बाद डाउन रेट पर होंगे.

Vegetables Double Price
Vegetables Double Price (ETV BHARAT)

सब्जियों के बढ़े दाम: इस बीच आपको बता दें कि प्याज, कद्दू, पत्ता गोभी, तोरी, हरी मिर्च, कटहल अब दोगुने भावों पर मिल रहे हैं. वहीं, मटर के भी रेट आम जनता के बजट से बाहर है. क्योंकि मटर इन दिनों 190-200 रुपये प्रति किलो बिक रही है. जबकि टिंडा 100 रुपये प्रति किलो. वहीं, देसी आलू के भाव 40 रुपये और पहाड़ी आलू के भाव 50 रुपये, वहीं अरबी 80 रुपये, भिंडी 60 रुपये, गोभी 160-200 रुपये किलो मिल रही है. इसके अलावा, अदरक 280 तो लहसुन 300 पार कर चुका है साथ में प्याज भी 50-60 रुपये बिक रहा है.

अभी जारी रहेगा महंगाई का जलवा: जाहिर है कि आम जनता को सब्जियों के बढ़ते दामों के चलते जोर का झटका लगा है. आम जनता महंगाई के बोझ तले इस कदर दब गई है कि सब्जियां खरीदना भी कम कर दिया है. सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि सब्जियों की पौध गर्मियों में लगाई जाती है. इस बार भीषण गर्मी के कारण भिंडी, बैंगन, मिर्च, पालक, टमाटर, धनिया आदि की फसल कुछ झुलसने से तो कुछ बारिश का पानी खेतों में भरने से खराब हो गई है. उन्होंने बताया कि शहर में लोकल सब्जियां ही पहुंच पा रही है. करीब 15-20 दिन बाद जब स्थानीय सब्जियां मंडी में आने लगेंगी तो दाम भी कम हो जाएंगे.

Vegetables Double Price
Vegetables Double Price (ETV BHARAT)

फलों-सब्जियों के दाम में अंतर: सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि टमाटर के भाव चार गुना तक बढ़कर 80 रुपये प्रति किलो तक बिक रहे हैं. वर्तमान में टमाटर से सस्ता आम 50-70, मौसमी केल 50-60 रुपये, अनानास 80 रुपये प्रति किलो की दर से बेचा जा रहा है. ऐसे में टमाटर फिलहाल कई फलों व सब्जियों से ज्यादा कीमत पर बिक रहा है. ज्यादातर सब्जियां बाहर से ही आती हैं. गली-मोहल्ले के स्थायी तथा स्ट्रीट वेंडरों के अलावा शहर में करीब आधा दर्जन बड़े प्वाइंटों पर बेची जाती है.

ये भी पढ़ें: चिकन से महंगी हुई अरहर की दाल, मानसून के चलते और भी बढ़ सकते हैं दाम, महंगाई की मार से लोग बेहाल - Pulses Rate Hike

ये भी पढ़ें: महंगी सब्जियों ने बिगाड़ा रसोई का बजट, कई फलों से महंगा बिक रहा टमाटर - Vegetables Price Rise in India

Vegetables Double Price (ETV BHARAT)

पलवल/भिवानी: बरसात का सीजन चल रहा है और इन दिनों सब्जी के भाव आसमान छू रहे हैं. सब्जियों के बढ़ते भाव से रसोई का बजट बिगड़ गया है. वहीं, दुकानदारों की मानें तो इस सीजन में सब्जियों के दाम बढ़ना आम बात है. जिसके चलते लोग सब्जियां खरीदना भी कम कर चुके हैं. रसोई में सबसे ज्यादा जरूरत सब्जी, दाल में जायका लगाने के लिए टमाटर के भाव 100-200 रुपये प्रति किलो तक बढ़ चुके हैं. इस समय बाजार में टमाटर 100-120 रुपये बिक रहा है. बाकी सब्जियां भी करीब 50 रुपये से 80 रुपये प्रति किलो तक मिल रही है.

गर्मी और पानी से फसल बर्बाद: वहीं, अनुभवी किसानों का कहना है कि इस साल रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ी है और बढ़ते तापमान के कारण टमाटर के सैकड़ों पौधे नष्ट हो गए हैं. ग्रामीण इलाकों में भी टमाटर की आवक नहीं हो पा रही है. जो व्यापारी टमाटर का स्टॉक बना के रखे हुए हैं, वे मनमाने दामों पर टमाटर बेच रहे हैं. किसानों ने बारिश में बीज लगाए हैं. ऐसे में टमाटर के साथ-साथ अन्य सब्जियां दो से तीन महीनों बाद डाउन रेट पर होंगे.

Vegetables Double Price
Vegetables Double Price (ETV BHARAT)

सब्जियों के बढ़े दाम: इस बीच आपको बता दें कि प्याज, कद्दू, पत्ता गोभी, तोरी, हरी मिर्च, कटहल अब दोगुने भावों पर मिल रहे हैं. वहीं, मटर के भी रेट आम जनता के बजट से बाहर है. क्योंकि मटर इन दिनों 190-200 रुपये प्रति किलो बिक रही है. जबकि टिंडा 100 रुपये प्रति किलो. वहीं, देसी आलू के भाव 40 रुपये और पहाड़ी आलू के भाव 50 रुपये, वहीं अरबी 80 रुपये, भिंडी 60 रुपये, गोभी 160-200 रुपये किलो मिल रही है. इसके अलावा, अदरक 280 तो लहसुन 300 पार कर चुका है साथ में प्याज भी 50-60 रुपये बिक रहा है.

अभी जारी रहेगा महंगाई का जलवा: जाहिर है कि आम जनता को सब्जियों के बढ़ते दामों के चलते जोर का झटका लगा है. आम जनता महंगाई के बोझ तले इस कदर दब गई है कि सब्जियां खरीदना भी कम कर दिया है. सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि सब्जियों की पौध गर्मियों में लगाई जाती है. इस बार भीषण गर्मी के कारण भिंडी, बैंगन, मिर्च, पालक, टमाटर, धनिया आदि की फसल कुछ झुलसने से तो कुछ बारिश का पानी खेतों में भरने से खराब हो गई है. उन्होंने बताया कि शहर में लोकल सब्जियां ही पहुंच पा रही है. करीब 15-20 दिन बाद जब स्थानीय सब्जियां मंडी में आने लगेंगी तो दाम भी कम हो जाएंगे.

Vegetables Double Price
Vegetables Double Price (ETV BHARAT)

फलों-सब्जियों के दाम में अंतर: सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि टमाटर के भाव चार गुना तक बढ़कर 80 रुपये प्रति किलो तक बिक रहे हैं. वर्तमान में टमाटर से सस्ता आम 50-70, मौसमी केल 50-60 रुपये, अनानास 80 रुपये प्रति किलो की दर से बेचा जा रहा है. ऐसे में टमाटर फिलहाल कई फलों व सब्जियों से ज्यादा कीमत पर बिक रहा है. ज्यादातर सब्जियां बाहर से ही आती हैं. गली-मोहल्ले के स्थायी तथा स्ट्रीट वेंडरों के अलावा शहर में करीब आधा दर्जन बड़े प्वाइंटों पर बेची जाती है.

ये भी पढ़ें: चिकन से महंगी हुई अरहर की दाल, मानसून के चलते और भी बढ़ सकते हैं दाम, महंगाई की मार से लोग बेहाल - Pulses Rate Hike

ये भी पढ़ें: महंगी सब्जियों ने बिगाड़ा रसोई का बजट, कई फलों से महंगा बिक रहा टमाटर - Vegetables Price Rise in India

Last Updated : Jul 18, 2024, 2:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.