ETV Bharat / state

ऊफ ये महंगाई: महंगी हुई सब्जियां, आलू-प्याज से लेकर चावल, दाल, तेल सब महंगा! - Politics over inflation - POLITICS OVER INFLATION

Politics over inflation. लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद एक फिर से कई चीजों की कीमतें बढ़ रही हैं. इन दिनों रांची में सब्जियों की कीमत काफी बढ़ गयी है. महंगाई को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है.

Vegetable prices increased in Ranchi after Lok sabha election 2024
रांची में सब्जी महंगी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 17, 2024, 8:48 PM IST

रांची: महंगाई फिर से बढ़ने लगी है. खाद्यान्न पदार्थों से लेकर आलू-प्याज तक के दाम तेजी से बढ़े हैं. रांची के खुदरा सब्जी बाजार में लहसुन, अदरक, हरी मिर्च और हरा धनिया महंगे बिक रहे हैं. वहीं सरसों तेल, आटा, चावल, अरहर दाल के दामों में हुई बढ़ोतरी ने मध्यमवर्ग की कमर तोड़ कर रख दी है.

महंगाई को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप (ETV Bharat)

एक डालें रांची के सब्जी बाजार की मौजूदा कीमत पर

क्रमसब्जियों के नाम10 दिन पहले की कीमत (प्रति किलो)मौजूदा दाम (प्रति किलो)
1.लाल आलू25 रुपये35-40 रुपये
2.प्याज25 रुपये40 रुपये
3.परवल(पटनिया)60 रुपये60-80 रुपये
4.कच्चा कटहल30 रुपये50 रुपये
5.टमाटर20 रुपये40-50 रुपये
6.कद्दू20 रुपये40 रुपये
7.कच्चू40 रुपये50 रुपये
8.भिंडी20 रुपये30-40 रुपये
9.बैगन30 रुपये40 रुपये
10.तरोई20 रुपये30 रुपये
11.लहसुन200 रुपये240 रुपये
12.अदरक300 रुपये350-400 रुपये
13.हरा धनिया200 रुपये400 रुपये

उसना चावल, दाल, सरसों तेल महंगा

सब्जियों के साथ-साथ इन दिनों किराना के सामान के दाम भी बढ़े हैं. सरसों तेल जो 15 दिन पहले 125 रुपये लीटर बिक रहा था उसकी कीमत मौजूदा समय में 145 रुपये से 170 रुपये लीटर है. उसना कतरनी चावल जिसकी कीमत एक पखवाड़े पहले जहां 48-50 रुपये किलो बिक रहा था आज उसकी कीमत 55 रुपये प्रति किलो हो गयी है. पैकेट आटे के दाम में भी इजाफा हुआ है. 43 रुपये किलो बिकने वाला आटा आज 46 रुपये किलो बिक रहा है. दलहन में सबसे अधिक दाम अरहर दाल का बढ़ा है. अरहर दाल किराना दुकान में 170-180 रुपये किलो बिक रहा है.

महंगाई पर आमने-सामने भाजपा और कांग्रेस

झारखंड में खाद्यान्न और सब्जियों के दामों में हो रही बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस जहां गोलबंद है. वहीं भाजपा के नेताओं का कहना है कि वैश्विक हालात को देखने से साफ है कि महंगाई कमांड में है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता रिंकू तिवारी ने कहा कि केंद्र में भाजपा के नेतृत्व में संवेदनहीन सरकार चल रही है. उसे बढ़ती महंगाई से कुछ लेना देना नहीं है जबकि सच्चाई यही कि बढ़ती महंगाई ने राज्यवासियों और खासकर मध्यम वर्ग की कमर तोड़ दी है.

इसे भी पढ़ें- भारत की थोक महंगाई मई में बढ़कर 15 महीने के उच्चतम स्तर पहुंची - Wholesale inflation in May

इसे भी पढ़ें- आखिर पीछा क्यों नहीं छोड़ रही महंगाई, फिर महंगी हुई वेज थाली - Veg And Non Veg Thali Price

इसे भी पढ़ें- महंगाई का लगेगा झटका! भारत सरकार के इस कदम से महंगी होगी कारें - Cars in India

रांची: महंगाई फिर से बढ़ने लगी है. खाद्यान्न पदार्थों से लेकर आलू-प्याज तक के दाम तेजी से बढ़े हैं. रांची के खुदरा सब्जी बाजार में लहसुन, अदरक, हरी मिर्च और हरा धनिया महंगे बिक रहे हैं. वहीं सरसों तेल, आटा, चावल, अरहर दाल के दामों में हुई बढ़ोतरी ने मध्यमवर्ग की कमर तोड़ कर रख दी है.

महंगाई को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप (ETV Bharat)

एक डालें रांची के सब्जी बाजार की मौजूदा कीमत पर

क्रमसब्जियों के नाम10 दिन पहले की कीमत (प्रति किलो)मौजूदा दाम (प्रति किलो)
1.लाल आलू25 रुपये35-40 रुपये
2.प्याज25 रुपये40 रुपये
3.परवल(पटनिया)60 रुपये60-80 रुपये
4.कच्चा कटहल30 रुपये50 रुपये
5.टमाटर20 रुपये40-50 रुपये
6.कद्दू20 रुपये40 रुपये
7.कच्चू40 रुपये50 रुपये
8.भिंडी20 रुपये30-40 रुपये
9.बैगन30 रुपये40 रुपये
10.तरोई20 रुपये30 रुपये
11.लहसुन200 रुपये240 रुपये
12.अदरक300 रुपये350-400 रुपये
13.हरा धनिया200 रुपये400 रुपये

उसना चावल, दाल, सरसों तेल महंगा

सब्जियों के साथ-साथ इन दिनों किराना के सामान के दाम भी बढ़े हैं. सरसों तेल जो 15 दिन पहले 125 रुपये लीटर बिक रहा था उसकी कीमत मौजूदा समय में 145 रुपये से 170 रुपये लीटर है. उसना कतरनी चावल जिसकी कीमत एक पखवाड़े पहले जहां 48-50 रुपये किलो बिक रहा था आज उसकी कीमत 55 रुपये प्रति किलो हो गयी है. पैकेट आटे के दाम में भी इजाफा हुआ है. 43 रुपये किलो बिकने वाला आटा आज 46 रुपये किलो बिक रहा है. दलहन में सबसे अधिक दाम अरहर दाल का बढ़ा है. अरहर दाल किराना दुकान में 170-180 रुपये किलो बिक रहा है.

महंगाई पर आमने-सामने भाजपा और कांग्रेस

झारखंड में खाद्यान्न और सब्जियों के दामों में हो रही बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस जहां गोलबंद है. वहीं भाजपा के नेताओं का कहना है कि वैश्विक हालात को देखने से साफ है कि महंगाई कमांड में है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता रिंकू तिवारी ने कहा कि केंद्र में भाजपा के नेतृत्व में संवेदनहीन सरकार चल रही है. उसे बढ़ती महंगाई से कुछ लेना देना नहीं है जबकि सच्चाई यही कि बढ़ती महंगाई ने राज्यवासियों और खासकर मध्यम वर्ग की कमर तोड़ दी है.

इसे भी पढ़ें- भारत की थोक महंगाई मई में बढ़कर 15 महीने के उच्चतम स्तर पहुंची - Wholesale inflation in May

इसे भी पढ़ें- आखिर पीछा क्यों नहीं छोड़ रही महंगाई, फिर महंगी हुई वेज थाली - Veg And Non Veg Thali Price

इसे भी पढ़ें- महंगाई का लगेगा झटका! भारत सरकार के इस कदम से महंगी होगी कारें - Cars in India

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.