ETV Bharat / state

भाजपा MLA की हत्या की सुपारी का मामला; फतेह बहादुर सिंह के समर्थन में उतरे कार्यकर्ता, पोस्टर बढ़ा रहे सियासी पारा - GORAKHPUR BJP MLA CASE

भाजपा विधायक फतेह बहादुर सिंह के समर्थन में वीर बहादुर सिंह यूथ ब्रिगेड (Bjp Mla Fateh Bahadur) के कार्यकर्ता मैदान में उतर गए हैं. कार्यकर्ताओं ने जगह जगह मेरे नेता मेरा अभिमान नाम से गोरखपुर जनपद में पोस्टर लगाए हैं.

फतेह बहादुर सिंह के समर्थन में उतरे वीर बहादुर सिंह यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ता
फतेह बहादुर सिंह के समर्थन में उतरे वीर बहादुर सिंह यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ता (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 24, 2024, 8:02 AM IST

फतेह बहादुर सिंह के समर्थन में उतरे वीर बहादुर सिंह यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ता (Video credit: ETV Bharat)

गोरखपुर : जिले के कैम्पियरगंज विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह के पुत्र फतेह बहादुर सिंह ने अपनी ही हत्या की साजिश रचे जाने का मामला उठाया था, जिसके बाद प्रदेश की राजनीति में गर्माहट पैदा हो गई है. अब शहर में उनके परिवार और समर्थकों के द्वारा उनके समर्थन में पोस्टर लगाए जा रहे हैं. पोस्टर पर लिखा है 'मेरे नेता मेरा अभिमान'.

यह पोस्टर फतेह बहादुर सिंह के परिवार, विधानसभा क्षेत्र और समर्थकों के द्वारा लगाया जा रहा है. जिस पर उनके प्रतिनिधि से लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष पत्नी की भी फोटो लगी हुई है. सभी अपने नेता में अपना समर्थन जाहिर कर रहे हैं. यह पोस्टर गोरखपुर शहर के हर चौराहे पर, हर खंभे और किसी भी दिशा में जाने वाली सड़क पर बड़े पैमाने पर लगा हुआ दिखाई दे रहा है. इस पोस्टर वार ने फिलहाल गोरखपुर की राजनीति में एक नई चर्चा छेड़ दी है.

कैम्पियरगंज से भाजपा विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री फतेह बहादुर सिंह को पिछले दिनों जान से मारने की धमकी मिलने के बाद से ही सियासी गलियारे में हड़कंप मचा हुआ है. विधायक ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से लेकर गृहमंत्री अमित शाह और जिला प्रशासन से भी की थी. खास बात यह है कि जिनके खिलाफ शिकायत की गई थी उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है. ऐसे में विधायक फतेह बहादुर के समर्थन में वीर बहादुर सिंह यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ता "मेरे नेता मेरा अभिमान" नाम से जिले भर में पोस्टर लगाकर उनके समर्थन में मैदान में उतर गए हैं.

समर्थकों का कहना है कि भाजपा विधायक फतेह बहादुर सिंह अकेले नहीं हैं. हम सभी लोग आपके साथ हैं. वीर बहादुर सिंह यूथ ब्रिगेड का एक-एक कार्यकर्ता ढाल बनकर आपके सामने खड़ा रहेगा. आपने हमेशा समाज के गरीब वंचित लोगों की मदद की है और उनकी आवाज को बुलंद किया है. आपके पिता स्व. वीर बहादुर सिंह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं, उनके बलिदान को भी भुलाया नहीं जा सकता है.

विधायक प्रतिनिधि रणजीत सिंह उर्फ पिंटू के नेतृत्व में जिला पंचायत भवन के पास पोस्टर लगाया गया है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि लोकप्रिय विधायक फतेह बहादुर सिंह की हत्या के लिए सुपारी दी गई है. जिसकी भनक भाजपा विधायक को लगी तो उन्होंने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से की. पुलिस प्रशासन इस मामले की जांच कर रहा है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. पिंटू सिंह ने कहा कि हम लोग यह बताना चाहते हैं कि हम लोग विधायक फतेह बहादुर के साथ हैं. वीर बहादुर सिंह यूथ ब्रिगेड का एक-एक कार्यकर्ता ढाल बनकर आपकी सुरक्षा में खड़ा रहेगा और अपनी जान न्योछावर कर देगा.

यह भी पढ़ें : पूर्व मुख्यमंत्री के विधायक पुत्र को सता रहा कत्ल का डर, सीएम योगी और अमित शाह से लगाई गुहार - Fateh Bahadur gets death threat

यह भी पढ़ें : भाजपा MLA की हत्या की 5 करोड़ की सुपारी; हिस्ट्रीशीटर से जान का खतरा, कभी था दाहिना हाथ, योगी-शाह तक पहुंची लड़ाई - BJP MLA Fateh Bahadur

फतेह बहादुर सिंह के समर्थन में उतरे वीर बहादुर सिंह यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ता (Video credit: ETV Bharat)

गोरखपुर : जिले के कैम्पियरगंज विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह के पुत्र फतेह बहादुर सिंह ने अपनी ही हत्या की साजिश रचे जाने का मामला उठाया था, जिसके बाद प्रदेश की राजनीति में गर्माहट पैदा हो गई है. अब शहर में उनके परिवार और समर्थकों के द्वारा उनके समर्थन में पोस्टर लगाए जा रहे हैं. पोस्टर पर लिखा है 'मेरे नेता मेरा अभिमान'.

यह पोस्टर फतेह बहादुर सिंह के परिवार, विधानसभा क्षेत्र और समर्थकों के द्वारा लगाया जा रहा है. जिस पर उनके प्रतिनिधि से लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष पत्नी की भी फोटो लगी हुई है. सभी अपने नेता में अपना समर्थन जाहिर कर रहे हैं. यह पोस्टर गोरखपुर शहर के हर चौराहे पर, हर खंभे और किसी भी दिशा में जाने वाली सड़क पर बड़े पैमाने पर लगा हुआ दिखाई दे रहा है. इस पोस्टर वार ने फिलहाल गोरखपुर की राजनीति में एक नई चर्चा छेड़ दी है.

कैम्पियरगंज से भाजपा विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री फतेह बहादुर सिंह को पिछले दिनों जान से मारने की धमकी मिलने के बाद से ही सियासी गलियारे में हड़कंप मचा हुआ है. विधायक ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से लेकर गृहमंत्री अमित शाह और जिला प्रशासन से भी की थी. खास बात यह है कि जिनके खिलाफ शिकायत की गई थी उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है. ऐसे में विधायक फतेह बहादुर के समर्थन में वीर बहादुर सिंह यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ता "मेरे नेता मेरा अभिमान" नाम से जिले भर में पोस्टर लगाकर उनके समर्थन में मैदान में उतर गए हैं.

समर्थकों का कहना है कि भाजपा विधायक फतेह बहादुर सिंह अकेले नहीं हैं. हम सभी लोग आपके साथ हैं. वीर बहादुर सिंह यूथ ब्रिगेड का एक-एक कार्यकर्ता ढाल बनकर आपके सामने खड़ा रहेगा. आपने हमेशा समाज के गरीब वंचित लोगों की मदद की है और उनकी आवाज को बुलंद किया है. आपके पिता स्व. वीर बहादुर सिंह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं, उनके बलिदान को भी भुलाया नहीं जा सकता है.

विधायक प्रतिनिधि रणजीत सिंह उर्फ पिंटू के नेतृत्व में जिला पंचायत भवन के पास पोस्टर लगाया गया है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि लोकप्रिय विधायक फतेह बहादुर सिंह की हत्या के लिए सुपारी दी गई है. जिसकी भनक भाजपा विधायक को लगी तो उन्होंने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से की. पुलिस प्रशासन इस मामले की जांच कर रहा है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. पिंटू सिंह ने कहा कि हम लोग यह बताना चाहते हैं कि हम लोग विधायक फतेह बहादुर के साथ हैं. वीर बहादुर सिंह यूथ ब्रिगेड का एक-एक कार्यकर्ता ढाल बनकर आपकी सुरक्षा में खड़ा रहेगा और अपनी जान न्योछावर कर देगा.

यह भी पढ़ें : पूर्व मुख्यमंत्री के विधायक पुत्र को सता रहा कत्ल का डर, सीएम योगी और अमित शाह से लगाई गुहार - Fateh Bahadur gets death threat

यह भी पढ़ें : भाजपा MLA की हत्या की 5 करोड़ की सुपारी; हिस्ट्रीशीटर से जान का खतरा, कभी था दाहिना हाथ, योगी-शाह तक पहुंची लड़ाई - BJP MLA Fateh Bahadur

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.