ETV Bharat / state

सावधान! ठंड के मौसम में भी हो सकती हैं वेक्टर जनित बीमारियां, देवघर का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट - VECTOR BORNE DISEASES

ठंड के मौसम में भी आपको वेक्टर जनित बीमारियों के प्रति सावधान रहने की जरूरत है. देवघर में लगातार मरीज मिल रहे हैं.

Vector Borne Diseases
देवघर में वेक्टर जनित बीमारियों का खतरा. (कॉन्सेप्ट इमेज-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 2 hours ago

देवघर: अब वेक्टर जनित बीमारियां सिर्फ बरसात के मौसम में नहीं होती हैं, बल्कि अब सालोंभर डेंगू, कालाजार, मलेरिया जैसी बीमारी होने लगी हैं. इसे देखते हुए देवघर का स्वास्थ्य विभाग सालोंभर ऐसी बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक कर रहा है. साथ ही इन बीमारियों से ग्रसित मरीजों का बेहतर इलाज करने के लिए लगातार प्रयासरत है.

देवघर जिले में ठंड के मौसम में भी कालाजार, डेंगू और मलेरिया के मरीज मिल रहे हैं. इस संबंध में देवघर वेक्टर बोर्न डिजीज (वीबीडी) के प्रभारी डॉ. अभय यादव ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि आज के समय में मच्छरों में भी जेनेटिक चेंज हो रहे हैं. उनके व्यवहार में भी परिवर्तन हो रहा है. पहले जब मच्छरों को भगाने के लिए केमिकल का छिड़काव किया जाता था तो यह मान लिया जाता था कि मच्छर कम हो गए हैं, लेकिन आजकल छिड़काव के समय मच्छर सुरक्षित स्थान देखकर छुप जाते हैं और जब केमिकल का असर कम होता है तो फिर से वह सक्रिय हो जाते हैं.

जानकारी देते देवघर वेक्टर बोर्न डिजीज के प्रभारी डॉ. अभय यादव. (वीडियो-ईटीवी भारत)

देवघर के चिकित्सा पदाधिकारी सह जिला वेक्टर बोर्न डिजीज के प्रभारी डॉ. अभय यादव ने बताया कि अगस्त से अक्टूबर महीने में डेंगू के ज्यादा मरीज पाए जाते थे, लेकिन आजकल देवघर जिले में प्रतिदिन डेंगू के पॉजिटिव मरीज पाए जा रहे हैं. कालाजार और डेंगू के अलावा ब्रेन मलेरिया के मरीज भी देवघर सहित संथाल परगना के विभिन्न जिलों में मिल रहे हैं.

डॉ अभय यादव ने बताया कि ठंड के मौसम में लोगों को डेंगू,कालाजार, ब्रेन मलेरिया जैसी बीमारियों से बचाने के लिए जिले के सभी प्रखंडों के स्वास्थ्य कर्मचारियों को विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है. विशेष अभियान चलाकर विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को इन बीमारियों से बचाव के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है. बता दें कि डेंगू एडीज एजिप्टी नाम के मच्छर के काटने से होता है. जबकि कालाजार बीमारी मादा फ्लेबोटोमाइन सैंडफ्लाई नाम के मच्छर के काटने से होता है.

ये भी पढ़ें-

देवघर में बारिश के बाद डेंगू का खतरा बढ़ा, स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन अलर्ट पर - Dengue in Deoghar - DENGUE IN DEOGHAR

देवघर में डेंगू! स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, सस्पेक्टेड मरीजों की जांच में तेजी - Dengue In Jharkhand - DENGUE IN JHARKHAND

रांची सहित राज्य भर में तेजी से पांव पसार रहा है डेंगू, क्या है लक्षण और कैसे बचें, बता रहे हैं डॉक्टर - Dengue infection is increasing - DENGUE INFECTION IS INCREASING

देवघर: अब वेक्टर जनित बीमारियां सिर्फ बरसात के मौसम में नहीं होती हैं, बल्कि अब सालोंभर डेंगू, कालाजार, मलेरिया जैसी बीमारी होने लगी हैं. इसे देखते हुए देवघर का स्वास्थ्य विभाग सालोंभर ऐसी बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक कर रहा है. साथ ही इन बीमारियों से ग्रसित मरीजों का बेहतर इलाज करने के लिए लगातार प्रयासरत है.

देवघर जिले में ठंड के मौसम में भी कालाजार, डेंगू और मलेरिया के मरीज मिल रहे हैं. इस संबंध में देवघर वेक्टर बोर्न डिजीज (वीबीडी) के प्रभारी डॉ. अभय यादव ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि आज के समय में मच्छरों में भी जेनेटिक चेंज हो रहे हैं. उनके व्यवहार में भी परिवर्तन हो रहा है. पहले जब मच्छरों को भगाने के लिए केमिकल का छिड़काव किया जाता था तो यह मान लिया जाता था कि मच्छर कम हो गए हैं, लेकिन आजकल छिड़काव के समय मच्छर सुरक्षित स्थान देखकर छुप जाते हैं और जब केमिकल का असर कम होता है तो फिर से वह सक्रिय हो जाते हैं.

जानकारी देते देवघर वेक्टर बोर्न डिजीज के प्रभारी डॉ. अभय यादव. (वीडियो-ईटीवी भारत)

देवघर के चिकित्सा पदाधिकारी सह जिला वेक्टर बोर्न डिजीज के प्रभारी डॉ. अभय यादव ने बताया कि अगस्त से अक्टूबर महीने में डेंगू के ज्यादा मरीज पाए जाते थे, लेकिन आजकल देवघर जिले में प्रतिदिन डेंगू के पॉजिटिव मरीज पाए जा रहे हैं. कालाजार और डेंगू के अलावा ब्रेन मलेरिया के मरीज भी देवघर सहित संथाल परगना के विभिन्न जिलों में मिल रहे हैं.

डॉ अभय यादव ने बताया कि ठंड के मौसम में लोगों को डेंगू,कालाजार, ब्रेन मलेरिया जैसी बीमारियों से बचाने के लिए जिले के सभी प्रखंडों के स्वास्थ्य कर्मचारियों को विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है. विशेष अभियान चलाकर विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को इन बीमारियों से बचाव के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है. बता दें कि डेंगू एडीज एजिप्टी नाम के मच्छर के काटने से होता है. जबकि कालाजार बीमारी मादा फ्लेबोटोमाइन सैंडफ्लाई नाम के मच्छर के काटने से होता है.

ये भी पढ़ें-

देवघर में बारिश के बाद डेंगू का खतरा बढ़ा, स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन अलर्ट पर - Dengue in Deoghar - DENGUE IN DEOGHAR

देवघर में डेंगू! स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, सस्पेक्टेड मरीजों की जांच में तेजी - Dengue In Jharkhand - DENGUE IN JHARKHAND

रांची सहित राज्य भर में तेजी से पांव पसार रहा है डेंगू, क्या है लक्षण और कैसे बचें, बता रहे हैं डॉक्टर - Dengue infection is increasing - DENGUE INFECTION IS INCREASING

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.