ETV Bharat / state

नए घर में प्रवेश से पहले इन बातों का रखें विशेष ध्यान, वरना हो सकता है भारी नुकसान - VASTU Tips - VASTU TIPS

VASTU Tips, वास्तु शास्त्र का हमारे दैनिक जीवन पर काफी असर देखने को मिलता है. जिस घर में हम रह रहे हैं, उस घर के वास्तु का सही या गलत होना हमारे जीवन स्तर को प्रभावित करता है. फिर चाहे वो घर स्वयं का बनाया हो या फिर किराए का ही क्यों न हो. वहीं, अगर हम किसी नए घर में प्रवेश करते हैं तो हमें कुछ बातों का खास तौर पर ध्यान रखना चाहिए.

VASTU Tips
वास्तु टिप्स (Etv Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 28, 2024, 8:23 AM IST

बीकानेर : जब भी हम नए घर में प्रवेश करते हैं तो नई आशा, नए सपने, नई उमंग स्वाभाविक रूप से मन में हिलोर लेती है. नया घर हमारे लिए मंगलमयी हो, प्रगतिकारक हो, यश, सुख, समृद्धि और सौभाग्य की सौगात दे ये हमारी कामना होती है. इसको लेकर प्रसिद्ध वास्तुविद राजेश व्यास बताते हैं कि नए घर में प्रवेश के समय हमें कुछ बातों का खास तौर पर ध्यान रखना चाहिए. सबसे पहले दिन, तिथि, वार व नक्षत्र को ध्यान में रखते हुए गृह प्रवेश करना चाहिए. गृह प्रवेश के लिए शुभ मुहूर्त बहुत जरूरी है. इसके लिए विद्वान ब्राह्मण से बात करें, जो विधिपूर्वक मंत्रोच्चारण कर गृह प्रवेश की पूजा को संपूर्ण कराएगा.वहीं, माघ, फाल्गुन, वैशाख, ज्येष्ठ माह को गृह प्रवेश के लिए सबसे सही समय बताया गया है. आषाढ़, श्रावण, भाद्रपद, आश्विन, पौष इसके लिहाज से शुभ नहीं माने गए हैं.

मंगलवार के दिन भी गृह प्रवेश नहीं किया जाता है. विशेष परिस्थितियों में रविवार और शनिवार के दिन गृह प्रवेश वर्जित माना गया है. सप्ताह के बाकी दिनों में से किसी भी दिन गृह प्रवेश किया जा सकता है. अमावस्या व पूर्णिमा को छोड़कर शुक्ल पक्ष 2, 3, 5, 7, 10, 11, 12 और 13 तिथियां प्रवेश के लिए बहुत शुभ मानी जाती हैं.

इसे भी पढ़ें - वास्तु दोष से हो सकती हैं ये बीमारियां, बचने के लिए करें ये उपाय - VASTU TIPS

गृह प्रवेश के लिए पूजन सामग्री : कलश, नारियल, दीपक, फूल शुद्ध जल, कुमकुम, चावल, अबीर, गुलाल, धूपबत्ती, पांच शुभ मांगलिक वस्तुएं, आम या अशोक के पत्ते, पीली हल्दी, गुड़, चावल और दूध गृह प्रवेश की पूजा के लिए बेहद जरूरी हैं. वहीं, मंगल कलश के साथ नए घर में प्रवेश करना चाहिए. घर को बंदनवार, रंगोली, फूलों से सजाना चाहिए. मंगल कलश में शुद्ध जल भरकर उसमें आम या अशोक के आठ पत्तों के बीच नारियल रखें. कलश व नारियल पर कुमकुम से स्वस्तिक का चिन्ह बनाएं. नए घर में प्रवेश के समय घर के स्वामी और स्वामिनी को पांच मांगलिक वस्तुएं नारियल, पीली हल्दी, गुड़, चावल, दूध अपने साथ लेकर नए घर में प्रवेश करना चाहिए.

भगवान गणेश की मूर्ति, दक्षिणावर्ती शंख, श्री यंत्र को गृह प्रवेश वाले दिन घर में ले जाना चाहिए. मंगल गीतों के साथ नए घर में प्रवेश करना चाहिए. पुरुष पहले दाहिना पैर और स्त्री बायां पैर बढ़ा कर नए घर में प्रवेश करें. इसके बाद भगवान गणेश का ध्यान करते हुए गणेश जी के मंत्रों के साथ घर के ईशान कोण में या फिर पूजा घर में कलश की स्थापना करें. रसोई घर में भी पूजा करनी चाहिये. चूल्हे, पानी रखने के स्थान और स्टोर आदि में धूप, दीपक के साथ कुमकुम, हल्दी, चावल आदि से पूजन कर स्वास्तिक चिन्ह बनाना चाहिए.

इसे भी पढ़ें - वास्तु अनुसार मुख्य द्वार पर गणेश प्रतिमा कहां और कैसे करें स्थापित जानिए - VASTU TIPS

रसोई में पहले दिन गुड़ व हरी सब्जियां रखना शुभ माना जाता है. चूल्हे को जलाकर सबसे पहले उस पर दूध उफानना चाहिए और मिष्ठान बनाकर उसका भोग लगाना चाहिए. घर में बने भोजन से सबसे पहले भगवान को भोग लगाएं. गौ माता, कौआ, कुत्ता, चींटी आदि के निमित्त भोजन निकाल कर रखें. साथ ही ब्राह्मण को भोजन कराएं या फिर किसी गरीब भूखे आदमी को भोजन करा दें. इससे घर में सुख, शांति व समृद्धि आती है और हर प्रकार के दोष दूर हो जाते हैं.

बीकानेर : जब भी हम नए घर में प्रवेश करते हैं तो नई आशा, नए सपने, नई उमंग स्वाभाविक रूप से मन में हिलोर लेती है. नया घर हमारे लिए मंगलमयी हो, प्रगतिकारक हो, यश, सुख, समृद्धि और सौभाग्य की सौगात दे ये हमारी कामना होती है. इसको लेकर प्रसिद्ध वास्तुविद राजेश व्यास बताते हैं कि नए घर में प्रवेश के समय हमें कुछ बातों का खास तौर पर ध्यान रखना चाहिए. सबसे पहले दिन, तिथि, वार व नक्षत्र को ध्यान में रखते हुए गृह प्रवेश करना चाहिए. गृह प्रवेश के लिए शुभ मुहूर्त बहुत जरूरी है. इसके लिए विद्वान ब्राह्मण से बात करें, जो विधिपूर्वक मंत्रोच्चारण कर गृह प्रवेश की पूजा को संपूर्ण कराएगा.वहीं, माघ, फाल्गुन, वैशाख, ज्येष्ठ माह को गृह प्रवेश के लिए सबसे सही समय बताया गया है. आषाढ़, श्रावण, भाद्रपद, आश्विन, पौष इसके लिहाज से शुभ नहीं माने गए हैं.

मंगलवार के दिन भी गृह प्रवेश नहीं किया जाता है. विशेष परिस्थितियों में रविवार और शनिवार के दिन गृह प्रवेश वर्जित माना गया है. सप्ताह के बाकी दिनों में से किसी भी दिन गृह प्रवेश किया जा सकता है. अमावस्या व पूर्णिमा को छोड़कर शुक्ल पक्ष 2, 3, 5, 7, 10, 11, 12 और 13 तिथियां प्रवेश के लिए बहुत शुभ मानी जाती हैं.

इसे भी पढ़ें - वास्तु दोष से हो सकती हैं ये बीमारियां, बचने के लिए करें ये उपाय - VASTU TIPS

गृह प्रवेश के लिए पूजन सामग्री : कलश, नारियल, दीपक, फूल शुद्ध जल, कुमकुम, चावल, अबीर, गुलाल, धूपबत्ती, पांच शुभ मांगलिक वस्तुएं, आम या अशोक के पत्ते, पीली हल्दी, गुड़, चावल और दूध गृह प्रवेश की पूजा के लिए बेहद जरूरी हैं. वहीं, मंगल कलश के साथ नए घर में प्रवेश करना चाहिए. घर को बंदनवार, रंगोली, फूलों से सजाना चाहिए. मंगल कलश में शुद्ध जल भरकर उसमें आम या अशोक के आठ पत्तों के बीच नारियल रखें. कलश व नारियल पर कुमकुम से स्वस्तिक का चिन्ह बनाएं. नए घर में प्रवेश के समय घर के स्वामी और स्वामिनी को पांच मांगलिक वस्तुएं नारियल, पीली हल्दी, गुड़, चावल, दूध अपने साथ लेकर नए घर में प्रवेश करना चाहिए.

भगवान गणेश की मूर्ति, दक्षिणावर्ती शंख, श्री यंत्र को गृह प्रवेश वाले दिन घर में ले जाना चाहिए. मंगल गीतों के साथ नए घर में प्रवेश करना चाहिए. पुरुष पहले दाहिना पैर और स्त्री बायां पैर बढ़ा कर नए घर में प्रवेश करें. इसके बाद भगवान गणेश का ध्यान करते हुए गणेश जी के मंत्रों के साथ घर के ईशान कोण में या फिर पूजा घर में कलश की स्थापना करें. रसोई घर में भी पूजा करनी चाहिये. चूल्हे, पानी रखने के स्थान और स्टोर आदि में धूप, दीपक के साथ कुमकुम, हल्दी, चावल आदि से पूजन कर स्वास्तिक चिन्ह बनाना चाहिए.

इसे भी पढ़ें - वास्तु अनुसार मुख्य द्वार पर गणेश प्रतिमा कहां और कैसे करें स्थापित जानिए - VASTU TIPS

रसोई में पहले दिन गुड़ व हरी सब्जियां रखना शुभ माना जाता है. चूल्हे को जलाकर सबसे पहले उस पर दूध उफानना चाहिए और मिष्ठान बनाकर उसका भोग लगाना चाहिए. घर में बने भोजन से सबसे पहले भगवान को भोग लगाएं. गौ माता, कौआ, कुत्ता, चींटी आदि के निमित्त भोजन निकाल कर रखें. साथ ही ब्राह्मण को भोजन कराएं या फिर किसी गरीब भूखे आदमी को भोजन करा दें. इससे घर में सुख, शांति व समृद्धि आती है और हर प्रकार के दोष दूर हो जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.