ETV Bharat / state

पटना जंक्शन का दिल दहला देने वाला VIDEO, ट्रेन के नीचे जैसे ही घुसा विक्षिप्त युवक चल पड़ी ट्रेन, जानें फिर क्या हुआ - train passed over youth in patna - TRAIN PASSED OVER YOUTH IN PATNA

TRAIN PASSED OVER YOUTH IN PATNA: पटना जंक्शन पर एक अजीबोगरीब घटना ने लोगों के होश उड़ा दिए. जंक्शन पर एक ट्रेन खड़ी थी जिसके ट्रैक पर एक विक्षिप्त युवक घुस गया और ट्रेन चल पड़ी. फिर जानें क्या हुआ.

पटना में युवक के ऊपर से गुजरी ट्रेन
पटना में युवक के ऊपर से गुजरी ट्रेन (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 25, 2024, 11:30 AM IST

पटना जंक्शन का दिल दहला देने वाला VIDEO (Etv Bharat)

पटना: जाको राखे साइयां मार सके ना कोई ये कहावत कई बार हकीकत बनकर सामने आयी है. एक बार फिर से ऐसा ही एक और मामला बिहार की राजधानी पटना में देखने को मिला, जहां चलती ट्रेन के नीचे युवक आ गया और ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई.

युवक के ऊपर से गुजरी ट्रेन: शुक्रवार को पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 1 की इस घटना ने सभी के होश उड़ा दिए. प्लेटफॉर्म पर मौजूद सभी लोग इस अनजान शख्स की सलामती की दुआ करने लगे. बताया जा रहा है कि एक यात्री का पैर अचानक प्लेटफॉर्म पर फिसला और वो रेलवे ट्रैक पर पटरियों के बीच गिर पड़ा. उसी दौरान अचानक उस ट्रैक पर एक्सप्रेस ट्रेन आ गई जो युवक के ऊपर से गुजर गयी. वहीं पटना जंक्शन के स्टेशन निदेशक ने बताया कि उक्त शख्स विक्षिप्त है.

"वास्को-डी-गामा ट्रेन पटना जंक्शन पर खड़ी थी. इस दौरान एक विक्षिप्त व्यक्ति ट्रैक के नीचे घुस गया. जब तक सुरक्षाकर्मियों की उस पर नजर पड़ती तब तक ट्रेन स्टार्ट हो गई. हालांकि व्यक्ति सुरक्षित बच गया है. बाद में उसे समझाकर सुरक्षा कर्मियों ने बाहर निकाला."-अरूण कुमार,स्टेशन निदेशक,पटना जंक्शन

विक्षिप्त युवक की बची जान: लगभग 2 मिनट 40 सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि व्यक्ति किस तरह बिना हिले अपने आपको पटरियों और ट्रेन के बोगियों के नीचे सुरक्षित रखने की कोशिश कर रहा है है. आस-पास मौजूद लोग उसका हौसला बढ़ाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में आवाज आ रही है कि लेटे रहो बस ट्रेन जाने ही वाली है. ट्रेन चले जाने के बाद युवक को सुरक्षित बाहर निकाल जीआरपी अपने साथ ले गयी है.

इसे भी पढ़ें-

रेलवे ट्रैक पर गिरे युवक के ऊपर से गुजरी मालगाड़ी, देखें वीडियो

दिल थाम के देखिए यह Video: पटरी के बीच फंसा रहा युवक, धड़धड़ाती हुई गुजर गई ट्रेन...

पटना जंक्शन का दिल दहला देने वाला VIDEO (Etv Bharat)

पटना: जाको राखे साइयां मार सके ना कोई ये कहावत कई बार हकीकत बनकर सामने आयी है. एक बार फिर से ऐसा ही एक और मामला बिहार की राजधानी पटना में देखने को मिला, जहां चलती ट्रेन के नीचे युवक आ गया और ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई.

युवक के ऊपर से गुजरी ट्रेन: शुक्रवार को पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 1 की इस घटना ने सभी के होश उड़ा दिए. प्लेटफॉर्म पर मौजूद सभी लोग इस अनजान शख्स की सलामती की दुआ करने लगे. बताया जा रहा है कि एक यात्री का पैर अचानक प्लेटफॉर्म पर फिसला और वो रेलवे ट्रैक पर पटरियों के बीच गिर पड़ा. उसी दौरान अचानक उस ट्रैक पर एक्सप्रेस ट्रेन आ गई जो युवक के ऊपर से गुजर गयी. वहीं पटना जंक्शन के स्टेशन निदेशक ने बताया कि उक्त शख्स विक्षिप्त है.

"वास्को-डी-गामा ट्रेन पटना जंक्शन पर खड़ी थी. इस दौरान एक विक्षिप्त व्यक्ति ट्रैक के नीचे घुस गया. जब तक सुरक्षाकर्मियों की उस पर नजर पड़ती तब तक ट्रेन स्टार्ट हो गई. हालांकि व्यक्ति सुरक्षित बच गया है. बाद में उसे समझाकर सुरक्षा कर्मियों ने बाहर निकाला."-अरूण कुमार,स्टेशन निदेशक,पटना जंक्शन

विक्षिप्त युवक की बची जान: लगभग 2 मिनट 40 सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि व्यक्ति किस तरह बिना हिले अपने आपको पटरियों और ट्रेन के बोगियों के नीचे सुरक्षित रखने की कोशिश कर रहा है है. आस-पास मौजूद लोग उसका हौसला बढ़ाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में आवाज आ रही है कि लेटे रहो बस ट्रेन जाने ही वाली है. ट्रेन चले जाने के बाद युवक को सुरक्षित बाहर निकाल जीआरपी अपने साथ ले गयी है.

इसे भी पढ़ें-

रेलवे ट्रैक पर गिरे युवक के ऊपर से गुजरी मालगाड़ी, देखें वीडियो

दिल थाम के देखिए यह Video: पटरी के बीच फंसा रहा युवक, धड़धड़ाती हुई गुजर गई ट्रेन...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.