नई दिल्ली: देश भर में बुधवार को धूमधाम से वसंत पंचमी के साथ ही सरस्वती पूजा का त्योहार हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. भक्त विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा को स्थापित कर पूजा अर्चना कर रहे हैं. राजधानी दिल्ली में भी सरस्वती पूजा को लेकर लोगों में उत्साह है. जगह-जगह भक्त माता सरस्वती की प्रतिमा को स्थापित कर मां की पूजा-अर्चना कर रहे हैं.
दिल्ली के बदरपुर इलाके के हरी नगर चौक मंदिर में माता सरस्वती की प्रतिमा को स्थापित कर सरस्वती पूजा मनाने वाले भक्त नितिन ठाकुर ने बताया कि हम लोग सालों से माता सरस्वती की पूजा अर्चना करते आ रहें हैं.और इस साल भी माता की प्रतिमा को स्थापित कर पूजा अर्चना कर रहे हैं.
हम लोगों ने इस बार पूजा में इस बार पर्यावरण का पूरा ख्याल रखा है और माता की प्रतिमा इको फ्रेंडली बनाया हैं जो पानी में जाने के बाद पानी को प्रदूषित नहीं करेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि हमने माता को अच्छे से सजाया है और बड़े ही हर्ष के साथ पूजा कर रहे हैं.
वहीं माता के भक्त भास्कर ने बताया कि हम माता से यही आशीर्वाद चाहते हैं की माता हमें ज्ञान बुद्धि विद्या दें ताकि हम हर वर्ष उनकी पूजा अर्चना इसी तरह करते रहें. पूजा में शामिल महिला ने बताया कि युवाओं में सरस्वती पूजा को लेकर काफी जोश है. जगह-जगह प्रतिमा स्थापित की गई है जहां भक्त एकत्रित होकर माँ सरस्वती की पूजा अर्चना कर रहे हैं. और माता से विद्या बुद्धि का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें : ये है बसंत पंचमी का धार्मिक-सामाजिक महत्व, शुभ कार्यों के लिए क्यों है उत्तम दिन
बता दें माघ मास के शुक्ल पक्ष के पंचमी तिथि को वसंत पंचमी का त्यौहार मनाया जाता है. और इस दिन विद्या की देवी माता सरस्वती का अवतरण हुआ था इसी के उपलक्ष्य में इस दिन को सरस्वती पूजा के रूप में भी मनाया जाता है. वैसे तो मां सरस्वती सभी के लिए पूजनीय है लेकिन विद्यार्थी और कला गीत संगीत से जुड़े लोग विशेष रूप से माता सरस्वती की पूजा अर्चना करते हैं.
ये भी पढ़ें : बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की ऐसे करें पूजा, मिलेगा ज्ञान का वरदान