जयपुर. इस बार गर्मी ने अपना रिकॉर्ड तोड़ा है. प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान 50 डिग्री के करीब पहुंच गया. तेज गर्मी के बीच अब उम्मीद है कि इस बार मानसून भी अच्छा रहेगा. प्रदेश में अच्छी बारिश हो, किसानों और आम जनता को खुशहाली मिले. इसको लेकर मनोकामनाओं का दौर भी शुरू हो गया है. इसी कड़ी में मंगलवार को जनसमस्या निवारण मंच की ओर से प्रदेश में अच्छी बरसात की मनोकामना के लिए द्रव्यवती नदी किनारे स्थित बृहस्पति धाम मन्दिर दुर्गा पुरा में 'वर्षा यज्ञ' का आयोजन कर भगवान भोलेनाथ से राजस्थान में अच्छी बरसात की प्रार्थना की गई.
अच्छी बारिश के लिए वर्षा यज्ञ : जनसमस्या निवारण मंच अध्यक्ष सूरज सोनी ने बताया कि महंत नरेन्द्र के सानिध्य और आचार्य महेश शर्मा के नेतृत्व मे विद्वान पंडितों की ओर से भगवान विष्णु, देवराज इंद्र और बृहस्पति महाराज को आहुतियां प्रदान कर विश्व कल्याण के लिए अच्छे मानसून की कामना की गई. साथ ही ग्लॉबल वार्मिंग के चलते बढ़ते जा रहे तापमान से बचाव के लिए युवाओं से पौधारोपण का आह्वान किया. सोनी ने बताया कि इस बार गर्मी ने अपना रिकॉर्ड तोड़ा है. तेज गर्मी के बाद अच्छे मॉनसून की उम्मीद की जाती है. इस बार भी किसानों और आम जन को ईश्वर से भारी वर्षा की उम्मीद भी और कामना है.
अच्छे मानसून से आती है खुशहाली : सूरज सोनी ने कहा कि राजस्थान वैसे ही मरु प्रदेश है. यहां पर कई हिस्सों में बारिश कम होती है. हालांकि, राजस्थान उन गिने चुने राज्यों में से है, जहां पर एक हिस्से में तेज बारिश से बाढ़ के हालात बन जाते हैं, तो दूसरे हिस्से में बारिश नहीं होने से अकाल की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. ऐसे में जन समस्या निवारण मंच की ओर से वर्षा यज्ञ के जरिए ईश्वर से प्रार्थना की गई है कि प्रदेश के सभी हिस्सों में अच्छी बारिश हो, जिससे प्रदेश में खुशहाली आए. किसानों की अच्छी फसल हो और आमजन को भी पानी की उपलब्धता मिले. उन्होंने कहा कि किसानों की खुशहाली के लिए वर्षा बहुत महत्वपूर्ण है और इस बार ईश्वर से कामना है कि वह अपने आशीर्वाद से प्रदेश को खुशहाल बनाए.