ETV Bharat / state

बाहुबली विजय मिश्रा पर केस दर्ज कराने वाली युवती से मारपीट, 6 लोगों पर केस दर्ज - Varansi Crime - VARANSI CRIME

बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्रा के खिलाफ केस दर्ज कराने वाली युवती के साथ मारपीट (Varansi Crime) का मामला सामने आया है. युवती का आरोप है कि बाहुबली पूर्व विधायक से जुड़े लोगों ने घर में घुसकर उसके साथ मारपीट करते हुए छेड़खानी की और जान से मारने की धमकी दी. इस मामले में पुलिस ने छह लोगों पर केस दर्ज किया है.

c
c
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 10, 2024, 7:01 PM IST

वाराणसी : पूर्व विधायक विजय मिश्रा पर दुष्कर्म का केस कराने वाली वाराणसी के चौकाघाट क्षेत्र की युवती ने जैतपुरा थाने में एक ही परिवार के दो भाइयों, उनकी पत्नियों और उनकी दो बहनों के खिलाफ मारपीट, धमकाने और छेड़खानी सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज कराया है. युवती ने वर्ष 2022 से लेकर अब तक आरोपियों के खिलाफ कमिश्नरेट वाराणसी के जैतपुरा थाने में यह तीसरा मुकदमा दर्ज कराया है.

युवती का कहना है कि उसने पूर्व विधायक विजय मिश्र पर केस किया था. इसके बाद से विपक्षीगण उसकी हत्या करने की साजिश रच रहे हैं. युवती के अनुसार बीते सात अप्रैल की दोपहर करीब 12 बजे विजय यादव व उसकी पत्नी, मनोज यादव व उसकी पत्नी और विजय-मनोज की दो बहनें एकजुट होकर उसके घर के दरवाजे पर ईंट-पत्थर चलाने लगीं. इसके अलावा सभी गालीगलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर सीसीटीवी कैमरा और खिड़की-दरवाजे तोड़कर घर में घुस आए. इसके बाद सभी उसके बाल खींचकर गला दबाने लगे और मेरे कपड़े भी फाड़ दिए.

युवती का आरोप है कि वह खुद को बचाते हुए अपने आप को कमरे में बंद कर लिया तो सभी मेरे घर का सामान बिखेर कर बाहर निकल गए. विपक्षीगण विजय मिश्रा व उनके परिवार से मिले हुए हैं और इसी कारण मुझे मारे पीटे हैं. पूर्व में भी थाना जैतपुरा थाने में 8 अगस्त 2022 और 15 जुलाई 2023 को एफआईआर दर्ज है. किन्तु कोई ठोस कार्रवाई न होने पर जान से मारने की साजिश करते हैं. विपक्षियों ने मेरे आने जाने के सरकारी रास्ते को बाधित कर दिया है और मेरे घर के सामने सरकारी जमीन पर कब्जा करके अवैध रूप से किरायेदार रख कर रुपये वसूलते हैं. मेरे घर को तोड़ने व गिराने की कोशिश करते हैं. वहीं युवती का आरोप है कि विपक्षियों से उसे और उसके परिवार के सदस्यों को जान का खतरा है. इस संबंध में जैतपुरा थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

वाराणसी : पूर्व विधायक विजय मिश्रा पर दुष्कर्म का केस कराने वाली वाराणसी के चौकाघाट क्षेत्र की युवती ने जैतपुरा थाने में एक ही परिवार के दो भाइयों, उनकी पत्नियों और उनकी दो बहनों के खिलाफ मारपीट, धमकाने और छेड़खानी सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज कराया है. युवती ने वर्ष 2022 से लेकर अब तक आरोपियों के खिलाफ कमिश्नरेट वाराणसी के जैतपुरा थाने में यह तीसरा मुकदमा दर्ज कराया है.

युवती का कहना है कि उसने पूर्व विधायक विजय मिश्र पर केस किया था. इसके बाद से विपक्षीगण उसकी हत्या करने की साजिश रच रहे हैं. युवती के अनुसार बीते सात अप्रैल की दोपहर करीब 12 बजे विजय यादव व उसकी पत्नी, मनोज यादव व उसकी पत्नी और विजय-मनोज की दो बहनें एकजुट होकर उसके घर के दरवाजे पर ईंट-पत्थर चलाने लगीं. इसके अलावा सभी गालीगलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर सीसीटीवी कैमरा और खिड़की-दरवाजे तोड़कर घर में घुस आए. इसके बाद सभी उसके बाल खींचकर गला दबाने लगे और मेरे कपड़े भी फाड़ दिए.

युवती का आरोप है कि वह खुद को बचाते हुए अपने आप को कमरे में बंद कर लिया तो सभी मेरे घर का सामान बिखेर कर बाहर निकल गए. विपक्षीगण विजय मिश्रा व उनके परिवार से मिले हुए हैं और इसी कारण मुझे मारे पीटे हैं. पूर्व में भी थाना जैतपुरा थाने में 8 अगस्त 2022 और 15 जुलाई 2023 को एफआईआर दर्ज है. किन्तु कोई ठोस कार्रवाई न होने पर जान से मारने की साजिश करते हैं. विपक्षियों ने मेरे आने जाने के सरकारी रास्ते को बाधित कर दिया है और मेरे घर के सामने सरकारी जमीन पर कब्जा करके अवैध रूप से किरायेदार रख कर रुपये वसूलते हैं. मेरे घर को तोड़ने व गिराने की कोशिश करते हैं. वहीं युवती का आरोप है कि विपक्षियों से उसे और उसके परिवार के सदस्यों को जान का खतरा है. इस संबंध में जैतपुरा थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.


यह भी पढ़ें : गायिका से रेप का मामला, दोषी बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्रा की सजा पर फैसला आज

यह भी पढ़ें : बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्रा गैंग के गुर्गे की 8 करोड़ 25 लाख की संपत्ति कुर्क

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.