ETV Bharat / state

पारिवारिक कलह में गला रेतकर पत्नी की हत्या, वारदात के बाद आरोपी पति ने कर ली आत्महत्या - suicide after killing wife - SUICIDE AFTER KILLING WIFE

वाराणसी के चौलापुर थाना क्षेत्र में रहने वाले दंपत्ति का दुखद अंत हो गया. पारिवारिक कलह में पति ने पत्नी की धारदार हथियार से गला रेत दिया. इसके बाद खेत पर जाकर आत्महत्या (Suicide After Killing Wife) कर ली.

वाराणसी में पत्नी की हत्या और पति के सुसाइड के बाद पहुंची पुलिस.
वाराणसी में पत्नी की हत्या और पति के सुसाइड के बाद पहुंची पुलिस. (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 13, 2024, 1:44 PM IST

वाराणसी : चोलापुर थाना क्षेत्र में पारिवारिक कलह के चलते पति ने पत्नी की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी. इसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली. मामले की जानकारी मंगलवार सुबह पड़ोसियों को उस वक्त हुई जब देर तक घर का दरवाजा नहीं खुला. इसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने दरवाजा खोला अंदर महिला का शव पड़ा था. शरीर के कई हिस्सों में चोट के निशान थे.

पुलिस के अनुसार चोलापुर थाना क्षेत्र के गांव गुरवट सिलेमापुर में संतोष सिंह अपनी पत्नी आरती सिंह के साथ रहता था. दोनों में अक्सर विवाद होता था. सोमवार रात भी दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि संतोष सिंह ने धारदार हथियार से आरती पर कई वार कर दिए. गर्दन समेत शरीर पर कई गहरे घाव होने के चलते उसकी मौत हो गई. आरती की मौत के बाद संतोष घबरा गया और घर से कुछ दूरी पर खेत पहुंचकर आत्महत्या कर ली.

घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा, एडीसीपी सरवन टी., एसीपी सारनाथ डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी, थाना प्रभारी चोलापुर समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक कलह का है. घटना की विस्तृत जांच की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य निकल कर आएंगे उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.

वाराणसी : चोलापुर थाना क्षेत्र में पारिवारिक कलह के चलते पति ने पत्नी की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी. इसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली. मामले की जानकारी मंगलवार सुबह पड़ोसियों को उस वक्त हुई जब देर तक घर का दरवाजा नहीं खुला. इसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने दरवाजा खोला अंदर महिला का शव पड़ा था. शरीर के कई हिस्सों में चोट के निशान थे.

पुलिस के अनुसार चोलापुर थाना क्षेत्र के गांव गुरवट सिलेमापुर में संतोष सिंह अपनी पत्नी आरती सिंह के साथ रहता था. दोनों में अक्सर विवाद होता था. सोमवार रात भी दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि संतोष सिंह ने धारदार हथियार से आरती पर कई वार कर दिए. गर्दन समेत शरीर पर कई गहरे घाव होने के चलते उसकी मौत हो गई. आरती की मौत के बाद संतोष घबरा गया और घर से कुछ दूरी पर खेत पहुंचकर आत्महत्या कर ली.

घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा, एडीसीपी सरवन टी., एसीपी सारनाथ डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी, थाना प्रभारी चोलापुर समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक कलह का है. घटना की विस्तृत जांच की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य निकल कर आएंगे उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : वाराणसी में हत्या के मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : लूटपाट और महिला संग जबरदस्ती में फेल होने पर की महिला की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.