ETV Bharat / state

बनारस के घाटों पर शांति सुकून के साथ मिलेगा भक्ति का संगीतमय माहौल, जानिए क्या है प्लान - Special Plan For Ghats of Varanasi - SPECIAL PLAN FOR GHATS OF VARANASI

वाराणसी के गंगाघाटों पर अब श्रद्धालुओं और सैलानियों को भक्तिमय संगीत का माहौल मिलेगा. इसके लिए वाराणसी नगर निगम और स्मार्ट सिटी ने खास प्लान (Special Plan For Varanasi) तैयार किया है. देखें पूरी खबर...

Special Plan For Varanasi
Special Plan For Varanasi (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 19, 2024, 10:13 PM IST

बनारस के घाटों पर मिलेगा भक्ति का संगीतमय माहौल. देखें खबर (Video Credit : ETV Bharat)

वाराणसी : भगवान भोलेनाथ की नगरी काशी के गंगा घाट हर किसी को बेहद पसंद हैं. बनारस आने वाले श्रद्धालिओं के साथ सैलानियों को यहां शांति सुकून की अनुभूति होती है. समय में परिवर्तन के साथ गंगा घाटों पर चाय, पान की दुकानों और छोटे-छोटे स्टॉल्स पर बेवजह के संगीत बजते हैं. ऐसे में नगर निगम वाराणसी स्मार्ट सिटी के साथ मिलकर बनारस के मुख्य गंगा घाटों पर भक्तिमय माहौल बनाने रखने की योजना बना रहा है. इसके तहत वाराणसी के विभिन्न घाटों पर शिव स्तुति, शिव भजन और शिव मंत्र सुनाई देंगे.

दरअसल वाराणसी के नमो घाट, अस्सी घाट, राजेंद्र प्रसाद घाट समेत श्री काशी विश्वनाथ मंदिर से सटे मणिकर्णिका घाट और अन्य घाटों के लिए वाराणसी नगर निगम और स्मार्ट सिटी ने खास प्लान तैयार किया है. नगर आयुक्त अक्षत वर्मा का कहना है कि इसकी शुरुआत नमो घाट से होगी. नमो घाट के एक हिस्से को भक्तिमय माहौल के लिए डेवलप करने जा रहे हैं. इस जगह पर स्पीकर्स लगाकर शिव स्तुति, शिव महिमा स्तोत्र, शिव तांडव और भगवान शिव से जुड़े तमाम चित्रों के साथ ही दक्षिण भारत से आने वाले भक्तों के लिए विष्णु सहस्त्रनाम और अन्य कई तरह के मंत्र प्ले किए जाएंगे. इसका नियंत्रण स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम से होगा.

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के अनुसार यह प्रक्रिया सुबह-शाम विशेष तौर पर लागू रहेगी. यह प्लानिंग सफल होने के बाद इनको अन्य घाटों पर भी लागू किया जाएगा. इससे लोगों को काशी में एक अलग तरह का माहौल मिलेगा.

यह भी पढ़ें : वाराणसी में देव दीपावली को लेकर संशय खत्म, 27 नवंबर को ही मनाया जाएगा पर्व

यह भी पढ़ें : बनारस का बना रहे प्लान तो गंगा स्नान से पहले जान लें खतरा, हिटमैप में आए काशी के ये घाट

बनारस के घाटों पर मिलेगा भक्ति का संगीतमय माहौल. देखें खबर (Video Credit : ETV Bharat)

वाराणसी : भगवान भोलेनाथ की नगरी काशी के गंगा घाट हर किसी को बेहद पसंद हैं. बनारस आने वाले श्रद्धालिओं के साथ सैलानियों को यहां शांति सुकून की अनुभूति होती है. समय में परिवर्तन के साथ गंगा घाटों पर चाय, पान की दुकानों और छोटे-छोटे स्टॉल्स पर बेवजह के संगीत बजते हैं. ऐसे में नगर निगम वाराणसी स्मार्ट सिटी के साथ मिलकर बनारस के मुख्य गंगा घाटों पर भक्तिमय माहौल बनाने रखने की योजना बना रहा है. इसके तहत वाराणसी के विभिन्न घाटों पर शिव स्तुति, शिव भजन और शिव मंत्र सुनाई देंगे.

दरअसल वाराणसी के नमो घाट, अस्सी घाट, राजेंद्र प्रसाद घाट समेत श्री काशी विश्वनाथ मंदिर से सटे मणिकर्णिका घाट और अन्य घाटों के लिए वाराणसी नगर निगम और स्मार्ट सिटी ने खास प्लान तैयार किया है. नगर आयुक्त अक्षत वर्मा का कहना है कि इसकी शुरुआत नमो घाट से होगी. नमो घाट के एक हिस्से को भक्तिमय माहौल के लिए डेवलप करने जा रहे हैं. इस जगह पर स्पीकर्स लगाकर शिव स्तुति, शिव महिमा स्तोत्र, शिव तांडव और भगवान शिव से जुड़े तमाम चित्रों के साथ ही दक्षिण भारत से आने वाले भक्तों के लिए विष्णु सहस्त्रनाम और अन्य कई तरह के मंत्र प्ले किए जाएंगे. इसका नियंत्रण स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम से होगा.

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के अनुसार यह प्रक्रिया सुबह-शाम विशेष तौर पर लागू रहेगी. यह प्लानिंग सफल होने के बाद इनको अन्य घाटों पर भी लागू किया जाएगा. इससे लोगों को काशी में एक अलग तरह का माहौल मिलेगा.

यह भी पढ़ें : वाराणसी में देव दीपावली को लेकर संशय खत्म, 27 नवंबर को ही मनाया जाएगा पर्व

यह भी पढ़ें : बनारस का बना रहे प्लान तो गंगा स्नान से पहले जान लें खतरा, हिटमैप में आए काशी के ये घाट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.