वाराणसी: शिवपुर के स्व. ओलम्पियन विवेक सिंह मिनी स्टेडियम को और भी बेहतर बनाने के लिए वाराणसी विकास प्राधिकरण अब इसपर काम करेगा. इसका जायजा लेने के लिए वीडीए के वीसी पुलकित गर्ग शुक्रवार को मिनी स्टेडियम पहुंचे. इस दौरान उन्होंने स्टेडियम में हो रहे विकास और अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को स्टेडियम में बैठने के लिए बेंच, मिट्टी एवं लेवलिंग कार्य, बाउण्ड्रीवाल का जीर्णोद्वार, पवेलियम निर्माण, जल निकासी की व्यवस्था,सुन्दरीकरण आदि कार्यों को विकसित कराने का निर्देश दिया. मौके पर मौजूद उपाध्यक्ष वीडीए ने अधीक्षण अभियंता (निर्माण) को आवश्यक कार्यों के लिए एस्टीमेट तैयार करने को कहा.
वाराणसी विकास प्राधिकरण यूपी कॉलेज स्थित हॉकी फील्ड पर भी काम करेगा. वीडीए के वीसी पुलकित गर्ग ने यहां पहुंचकर हॉकी फील्ड का जायजा लिया. इस दौरान उप जिलाधिकारी सदर, महाप्रबंधक स्मार्ट सिटी लिमिटेड, अपर सचिव और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे. निरीक्षण के दौरान यूपी कॉलेज के प्रधानाचार्य ने बताया, कि हॉकी फील्ड में टर्फ फ्लोरिंग, बोरिंग, स्प्रींकलर, बास्केटबॉल कोर्ट, चेंजिंग रूम, हॉकी कोर्ट के लिए नेट, क्रिकेट पिच के लिए नेट और अन्य सुविधाओं का विकास आवश्यक है.
इस पर उपाध्यक्ष ने निर्माण विभाग से जुड़े आर्किटेक्ट को निर्देशित किया, कि सभी आवश्यक कार्यों का विस्तृत प्लान अनुमानित लागत के साथ जल्द से जल्द बनाया जाये, ताकि एस्टीमेट के आधार पर कार्य संस्था का निर्धारण करके इस पर भी काम शुरू किया जा सके.