आगरा : आगरा में राजामंडी स्टेशन के पास शनिवार सुबह एक आवारा गोवंश वंदे भारत ट्रेन से टकरा गया. इससे लोको पायलट ने तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाए. गोवंश के टकराने से वंदे भारत एक्सप्रेस के आगे का हिस्सा डैमेज हो गया है. हादसे की वजह से वंदे भारत एक्सप्रेस करीब चार मिनट तक रेलवे ट्रैक पर खड़ी रही. आगरा मंडल रेल पीआरओ प्रशस्त्रि श्रीवास्तव ने बताया कि कैटल रन ओवर की वजह से वंदे भारत एक्सप्रेस रुकी थी.
बताया जा रहा है कि दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से खजुराओ वंदे भारत एक्सप्रेस अपनी गति से दौड़ रही थी. आगरा में राजामंडी स्टेशन से आगे बढ़ते ही चंद कदम की दूरी पर वंदे भारत एक्सप्रेस के आगे आवारा गोवंश आ गया और इंजन से टकरा गया. जिस पर लोको पायलय ने तत्परता दिखाई और तुरंत ही वंदे भारत एक्सप्रेस के इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए. जिससे वंदे भारत में सवार यात्रियों को जोर का झटका लगा. एक मिनट तक यात्री कुछ समझ नहीं पाए. यात्री अनहोनी की आशंका से घबरा गए. हालांकि जब यात्रियों को वंदे भारत एक्सप्रेस से गोवंश टकराने की जानकारी हुई तो तसल्ली हुई.
पांच मिनट तक ट्रैक पर खड़ी रही ट्रेन : वंदे भारत एक्सप्रेस के इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकने के बाद लोको पायलट अपनी केबिन से उतरे. उन्होंने गोवंश के टकराने से वंदे भारत एक्सप्रेस में हुए नुकसान को देखा. गोवंश के टकराने से आगे का हिस्सा डैमेज मिला. दौरान करीब पांच मिनट तक ट्रैक पर वंदे भारत एक्सप्रेस खड़ी रही. लोको पायलट ने रेलवे ट्रैक का मुआयना किया. इसके बाद वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई.
ट्रायल में भी टकराई थी गाय : बता दें, मार्च 2023 में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ट्रायल के दौरान भी गोवंश टकराया था. जब वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन आगरा से दिल्ली जा रही थी. तभी कोसी स्टेशन और होडल स्टेशन के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस से गाय टकराई थी. तब भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का आगे का हिस्सा डैमेज हुआ था.