ETV Bharat / state

जमीनी विवाद को लेकर ढाबे पर दबंगई, लाठी-डंडों से तोड़फोड़, दे्खें वीडियो - Demolition at the restaurant

धौलपुर के बसेड़ी कस्बे में बस स्टैंड के पास एक ढाबे पर तोड़फोड़ का वीडियो सामने आया है. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. जमीन के पुराने विवाद में ढाबे पर तोड़फोड़ की गई है.

जमीन विवाद में ढाबे पर तोड़फोड़
जमीन विवाद में ढाबे पर तोड़फोड़ (ETV Bharat Dholpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 22, 2024, 4:23 PM IST

ढाबे पर तोड़फोड़ का वीडियो (ETV Bharat Dholpur)

धौलपुर : बसेड़ी कस्बे में बस स्टैंड के पास एक ढाबे पर तीन युवकों द्वारा लाठी-डंडों से तोड़फोड़ कर दबंगई करने का मामला सामने आया है. घटना के दो अलग-अलग वीडियो भी सामने आए हैं. मामला एक ही परिवार के दो पक्षों में जमीन बंटवारे का बताया जा रहा है. तोड़फोड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट होने के बाद पुलिस भी हरकत में आई और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

घटना को लेकर एएसआई फतेह सिंह ने बताया कि एक ही परिवार के दो पक्षों में जमीन बंटवारे का पुराना विवाद चल रहा है. एक पक्ष द्वारा ढाबे पर तोड़फोड़ की गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच की जा रही है. ढाबा संचालक भीकम सिंह और जनवेद ने बताया कि परिवार के दीवान सिंह से पुराना संपत्ति का विवाद चल रहा है. उन्होंने बताया कि जमीन का बंटवारा पूर्व में बुजुर्गों द्वारा कर दिया गया है. बंटवारे के दौरान बस स्टैंड के पास की जमीन उनके हिस्से में आई थी. करीब 15 वर्ष से हिस्से में आई जमीन पर काबिज होकर ढाबे का संचालन कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- देर रात बदमाशों ने कॉलोनी में मचाया उत्पात, वाहनों में की तोड़फोड़, लोग बोले- यह आए दिन की परेशानी है - Ruckus in Jodhpur

जमीन को लेकर पुराना विवाद : ढाबा संचालक ने आरोप लगाया कि जमीन की कीमत बढ़ने पर दूसरे पक्ष को लोग आए दिन विवाद और झगड़ा करते रहते हैं. रविवार को दीवान सिंह पक्ष के तीन युवक ढाबे पर पहुंच गए. तीनों आरोपियों ने लाठी-डंडों से लैस होकर होटल में तोड़फोड़ की है. होटल के किचन को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया. इसके अलावा बर्तन, कुर्सियां, होर्डिंग्स में भी तोड़फोड़ की गई है. पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ढाबे पर तोड़फोड़ का वीडियो (ETV Bharat Dholpur)

धौलपुर : बसेड़ी कस्बे में बस स्टैंड के पास एक ढाबे पर तीन युवकों द्वारा लाठी-डंडों से तोड़फोड़ कर दबंगई करने का मामला सामने आया है. घटना के दो अलग-अलग वीडियो भी सामने आए हैं. मामला एक ही परिवार के दो पक्षों में जमीन बंटवारे का बताया जा रहा है. तोड़फोड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट होने के बाद पुलिस भी हरकत में आई और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

घटना को लेकर एएसआई फतेह सिंह ने बताया कि एक ही परिवार के दो पक्षों में जमीन बंटवारे का पुराना विवाद चल रहा है. एक पक्ष द्वारा ढाबे पर तोड़फोड़ की गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच की जा रही है. ढाबा संचालक भीकम सिंह और जनवेद ने बताया कि परिवार के दीवान सिंह से पुराना संपत्ति का विवाद चल रहा है. उन्होंने बताया कि जमीन का बंटवारा पूर्व में बुजुर्गों द्वारा कर दिया गया है. बंटवारे के दौरान बस स्टैंड के पास की जमीन उनके हिस्से में आई थी. करीब 15 वर्ष से हिस्से में आई जमीन पर काबिज होकर ढाबे का संचालन कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- देर रात बदमाशों ने कॉलोनी में मचाया उत्पात, वाहनों में की तोड़फोड़, लोग बोले- यह आए दिन की परेशानी है - Ruckus in Jodhpur

जमीन को लेकर पुराना विवाद : ढाबा संचालक ने आरोप लगाया कि जमीन की कीमत बढ़ने पर दूसरे पक्ष को लोग आए दिन विवाद और झगड़ा करते रहते हैं. रविवार को दीवान सिंह पक्ष के तीन युवक ढाबे पर पहुंच गए. तीनों आरोपियों ने लाठी-डंडों से लैस होकर होटल में तोड़फोड़ की है. होटल के किचन को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया. इसके अलावा बर्तन, कुर्सियां, होर्डिंग्स में भी तोड़फोड़ की गई है. पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.