लोहरदगा: जिले के भंडरा थाना क्षेत्र के भंडरा-लोहरदगा मुख्य मार्ग पर शनिवार को सड़क दुर्घटना में एक चालक की मौत हो गई. घटना सेगरा टोली के पास घटी, जहां डेयरी वैन और स्कॉर्पियो के बीच भीषण टक्कर हो गई. जिसमें डेयरी वैन चालक की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए भंडरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.
ड्राइवर को वैन काट कर निकाला गया बाहर
दुर्घटना में डेयरी वैन का चालक वैन में ही फंस गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीण और भंडरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और डेयरी वैन की बॉडी को काटकर घायल चालक को वैन से बाहर निकाला. इसके बाद वैन के चालक और स्कॉर्पियो में सवार पांच युवकों को इलाज के लिए तत्काल भंडरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.
गंभीर रूप से घायल वैन चालक को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया. इस बीच वैन चालक की मौत हो गई. वहीं, दुर्घटना में घायल लोहरदगा जिले के सदर थाना क्षेत्र के भक्सो गांव निवासी निरकस उरांव, सेन्हा थाना क्षेत्र के महादेव टोली निवासी राज उरांव, भंडरा थाना क्षेत्र के पलमी जोगिया टोली निवासी अजय पन्ना, राम मोहन महली और अरविंद उरांव का इलाज भंडरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. भंडरा थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह का कहना है कि पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.
ये भी पढ़ें- लोहरदगा में ऑटो चालक की दर्दनाक मौत, स्पीड ब्रेकर बना जान का दुश्मन!
लोहरदगा में सड़क दुर्घटना: दो बाइक की टक्कर में युवक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत, लोगों ने सड़क जाम कर किया हंगामा