सिरोही: केंद्र की मौजूदा सरकार एवं महत्वपूर्ण विभाग गृह मंत्रालय के मंत्री देश में ऐसी कई स्थितियों को नियंत्रित करने में विफल रहे हैं. देश में मणिपुर जैसी घटनाएं कई महीनों तक चली, लेकिन गृह मंत्रालय उस पर नियंत्रण करने में असफल रहा है. ऐसे में देश हित में केंद्रीय गृहमंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए. ये वक्तव्य सिरोही में आयोजित पत्रकार वार्ता में एआईसीसी सदस्य वैभव गहलोत ने दिए.
गहलोत ने कहा कि संसद में कार्रवाई के दौरान कांग्रेस समेत प्रतिपक्ष ने डॉ बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर पर दिए गए बयान पर गृहमंत्री से इस्तीफा व देश से माफी की मांग की. लेकिन केंद्रीय मंत्री और सत्तासीन भाजपा सरकार ने मनमानी करते हुए अपनी गलती नहीं मानी और संसद कार्यवाही को स्थगित कर दिया. देश में शांति व्यवस्था बनाये रखने और संविधान व लोकतंत्र की सुरक्षा के लिए ऐसे कृत्य रोकना अनिवार्य है.
इसके बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर पर दिए गए आपत्तिजनक एवं अपमानजनक वक्तव्य पर जिलेभर के कांग्रेसियों ने इस्तीफा व सार्वजनिक माफी मांगने करते हुए पूर्व आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत, जिला संगठन प्रभारी अनीता मेघवाल, संगीता बेनीवाल और धर्मेंद्र राठौड़ ने नेतृत्व में सैंकड़ों कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा.
इस अवसर राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की पूर्व अध्यक्ष संगीता बेनीवाल के कहा कि गत दिनों संसद में अपने वक्तव्य के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर पर अपमानजनक टिप्पणी की गई, जिससे संपूर्ण देश की जनता में भारी आक्रोश है. इसके बाद कांग्रेस जिला संगठन प्रभारी अंजना मेघवाल ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर का सशक्त भारत निर्माण और मजबूत लोकतंत्र की स्थापना में महत्वपूर्ण योगदान रहा है. संविधान में अपना विश्वास रखने वाली देश की जनता उन्हें अपना आदर्श मानती है, ऐसे में उनके विरुद्ध केंद्रीय गृहमंत्री द्वारा अपमानजनक टिप्पणी करना दुःखद है.
अंबेडकर सर्किल से कलेक्टर तक निकाली पैदल रैली: शहर के अंबेडकर सर्किल पर सैंकड़ों कांग्रेसियों ने इकट्ठा होकर केंद्रीय मंत्री अमित शाह के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया. इसके बाद अंबेडकर सर्किल से राजमाता धर्मशाला होते हुए पुराना बस स्टेंड से कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर केंद्रीय मंत्री के इस्तीफे की मांग की. इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सचिव हरीश चौधरी, जिलाध्यक्ष आनंद जोशी, रेवदर विधायक मोतीराम कोली, पिंडवाड़ा कांग्रेस प्रत्याशी लीलाराम गरासिया, एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक दशरथ नरूका, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष हेमलता शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष गंगाबेन गरासिया, मनुवार हुसैन, कुलदीप रावल व जयंतीलाल माली सहित सैकड़ों कांग्रेसी मौजूद रहे.