वाराणसी : वर्तमान में स्वास्थ्य सेवाओं की डिजिटलीकरण ने मरीजों को सहजता के साथ लाभ पहुंचाना शुरू कर दिया है. जिसकी तस्वीर गर्भवती महिला और बच्चों के टीकाकरण के रूप में भी देखी जा रही है. जी हां, पहले जहां लंबी कतार में लगकर टीकाकरण कराना पड़ता था तो अब यह समस्या आसान हो गई और महज एक क्लिक में पंजीकरण के जरिए टीकाकरण सुनिश्चित कराया जा रहा है.
बता दें कि, स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गर्भवती महिला और बच्चों के टीकाकरण के लिए नई शुरुआत की गई है. जिसका नाम यूविन एप है. जिसके माध्यम से गर्भवती महिला और जन्म से लेकर 5 साल तक के बच्चों का टीकाकरण सहजता के साथ किया जा रहा है. साथ ही बच्चों की आभा आईडी भी बनाई जा रही है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि धीरे-धीरे सभी स्वास्थ्य सुविधाओं को ऑनलाइन किया जा रहा है. इसके तहत स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कोविन की तर्ज पर यूविन पोर्टल और ऐप की शुरुआत की गई है. जिसके तहत ऐप पर महिला और बच्चों का पंजीकरण किया जाएगा. पंजीकरण के बाद उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं के साथ टीकाकरण का भी लाभ दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस ऐप पर पंजीकृत महिलाएं और बच्चे हर बुधवार व शनिवार को आयोजित होने वाले नियमित टीकाकरण में अपना स्लॉट बुक करके टीका लगवा सकती हैं. इससे उनके समय की बचत होगी और वह सहजता के साथ घर बैठे अपनी बुकिंग भी कर सकेंगी.
टीकाकरण के एक दिन पहले ही आ जाएगा अलर्ट मैसेज : उन्होंने बताया कि, इसका एक महत्वपूर्ण फायदा यह है कि मां और बच्चों को अगला टीका कब लगना है, पिछला टीका कब लगा था, कितने दिन के अंतराल पर कौन सा टीका परिवार के सदस्य को लेना है. इन सभी चीजों की जानकारी पोर्टल व एप्लीकेशन पर दर्ज की गई होगी. साथ ही लाभार्थी के मोबाइल पर भी इसका अपडेट और अलर्ट मैसेज एक दिन पहले ही आ जाएगा. जिससे कोई भी टीका नहीं छूटेगा. इतना ही नहीं गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद ऐप को डाउनलोड करके कोई भी लाभार्थी देश के किसी भी हिस्से में टीका लगवा सकता है.