ETV Bharat / state

घर बैठकर एक क्लिक में होगा पंजीकरण, स्लाॅट बुक होने के बाद महिलाओं व बच्चों का होगा टीकाकरण - Vaccination of women and children - VACCINATION OF WOMEN AND CHILDREN

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गर्भवती महिला और बच्चों के टीकाकरण के लिए नई शुरुआत (Vaccination of women and children) की गई है. यूविन एप के माध्यम से पंजीकरण कराकर आसानी से टीकाकरण कराया जा सकेगा.

यूविन एप के माध्यम से पंजीकरण कराकर आसानी से होगा टीकाकरण
यूविन एप के माध्यम से पंजीकरण कराकर आसानी से होगा टीकाकरण (फोटो क्रेडिट : ETV bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 20, 2024, 11:15 AM IST

वाराणसी : वर्तमान में स्वास्थ्य सेवाओं की डिजिटलीकरण ने मरीजों को सहजता के साथ लाभ पहुंचाना शुरू कर दिया है. जिसकी तस्वीर गर्भवती महिला और बच्चों के टीकाकरण के रूप में भी देखी जा रही है. जी हां, पहले जहां लंबी कतार में लगकर टीकाकरण कराना पड़ता था तो अब यह समस्या आसान हो गई और महज एक क्लिक में पंजीकरण के जरिए टीकाकरण सुनिश्चित कराया जा रहा है.


बता दें कि, स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गर्भवती महिला और बच्चों के टीकाकरण के लिए नई शुरुआत की गई है. जिसका नाम यूविन एप है. जिसके माध्यम से गर्भवती महिला और जन्म से लेकर 5 साल तक के बच्चों का टीकाकरण सहजता के साथ किया जा रहा है. साथ ही बच्चों की आभा आईडी भी बनाई जा रही है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि धीरे-धीरे सभी स्वास्थ्य सुविधाओं को ऑनलाइन किया जा रहा है. इसके तहत स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कोविन की तर्ज पर यूविन पोर्टल और ऐप की शुरुआत की गई है. जिसके तहत ऐप पर महिला और बच्चों का पंजीकरण किया जाएगा. पंजीकरण के बाद उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं के साथ टीकाकरण का भी लाभ दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस ऐप पर पंजीकृत महिलाएं और बच्चे हर बुधवार व शनिवार को आयोजित होने वाले नियमित टीकाकरण में अपना स्लॉट बुक करके टीका लगवा सकती हैं. इससे उनके समय की बचत होगी और वह सहजता के साथ घर बैठे अपनी बुकिंग भी कर सकेंगी.

टीकाकरण के एक दिन पहले ही आ जाएगा अलर्ट मैसेज : उन्होंने बताया कि, इसका एक महत्वपूर्ण फायदा यह है कि मां और बच्चों को अगला टीका कब लगना है, पिछला टीका कब लगा था, कितने दिन के अंतराल पर कौन सा टीका परिवार के सदस्य को लेना है. इन सभी चीजों की जानकारी पोर्टल व एप्लीकेशन पर दर्ज की गई होगी. साथ ही लाभार्थी के मोबाइल पर भी इसका अपडेट और अलर्ट मैसेज एक दिन पहले ही आ जाएगा. जिससे कोई भी टीका नहीं छूटेगा. इतना ही नहीं गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद ऐप को डाउनलोड करके कोई भी लाभार्थी देश के किसी भी हिस्से में टीका लगवा सकता है.

यह भी पढ़ें : World AIDS Vaccine Day : शाक्तिशाली है एड्स का टीका, जानें टीकाकरण कराने की सही उम्र - World AIDS Vaccine Day 2024

यह भी पढ़ें : 'देश जागरुक हो चुका है', वैक्सीन सार्टिफिकेट से हटा पीएम मोदी का नाम तो लोगों ने सोशल पर दीं ऐसी प्रतिक्रियाएं - PM Modi Photo

वाराणसी : वर्तमान में स्वास्थ्य सेवाओं की डिजिटलीकरण ने मरीजों को सहजता के साथ लाभ पहुंचाना शुरू कर दिया है. जिसकी तस्वीर गर्भवती महिला और बच्चों के टीकाकरण के रूप में भी देखी जा रही है. जी हां, पहले जहां लंबी कतार में लगकर टीकाकरण कराना पड़ता था तो अब यह समस्या आसान हो गई और महज एक क्लिक में पंजीकरण के जरिए टीकाकरण सुनिश्चित कराया जा रहा है.


बता दें कि, स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गर्भवती महिला और बच्चों के टीकाकरण के लिए नई शुरुआत की गई है. जिसका नाम यूविन एप है. जिसके माध्यम से गर्भवती महिला और जन्म से लेकर 5 साल तक के बच्चों का टीकाकरण सहजता के साथ किया जा रहा है. साथ ही बच्चों की आभा आईडी भी बनाई जा रही है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि धीरे-धीरे सभी स्वास्थ्य सुविधाओं को ऑनलाइन किया जा रहा है. इसके तहत स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कोविन की तर्ज पर यूविन पोर्टल और ऐप की शुरुआत की गई है. जिसके तहत ऐप पर महिला और बच्चों का पंजीकरण किया जाएगा. पंजीकरण के बाद उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं के साथ टीकाकरण का भी लाभ दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस ऐप पर पंजीकृत महिलाएं और बच्चे हर बुधवार व शनिवार को आयोजित होने वाले नियमित टीकाकरण में अपना स्लॉट बुक करके टीका लगवा सकती हैं. इससे उनके समय की बचत होगी और वह सहजता के साथ घर बैठे अपनी बुकिंग भी कर सकेंगी.

टीकाकरण के एक दिन पहले ही आ जाएगा अलर्ट मैसेज : उन्होंने बताया कि, इसका एक महत्वपूर्ण फायदा यह है कि मां और बच्चों को अगला टीका कब लगना है, पिछला टीका कब लगा था, कितने दिन के अंतराल पर कौन सा टीका परिवार के सदस्य को लेना है. इन सभी चीजों की जानकारी पोर्टल व एप्लीकेशन पर दर्ज की गई होगी. साथ ही लाभार्थी के मोबाइल पर भी इसका अपडेट और अलर्ट मैसेज एक दिन पहले ही आ जाएगा. जिससे कोई भी टीका नहीं छूटेगा. इतना ही नहीं गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद ऐप को डाउनलोड करके कोई भी लाभार्थी देश के किसी भी हिस्से में टीका लगवा सकता है.

यह भी पढ़ें : World AIDS Vaccine Day : शाक्तिशाली है एड्स का टीका, जानें टीकाकरण कराने की सही उम्र - World AIDS Vaccine Day 2024

यह भी पढ़ें : 'देश जागरुक हो चुका है', वैक्सीन सार्टिफिकेट से हटा पीएम मोदी का नाम तो लोगों ने सोशल पर दीं ऐसी प्रतिक्रियाएं - PM Modi Photo

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.