कोंडागांव : महिला एवं बाल विकास विभाग के अधीन जिला स्तरीय महिला सशक्तिकरण केन्द्र में रोजगार के अवसर हैं. कोंडागांव में भर्ती के लिए मूल दस्तावेज सत्यापन एवं कम्प्यूटर कौशल परीक्षा 19 अक्टूबर 2024 को होगी. इसके लिए समय सुबह 10 बजे निर्धारित किया गया है. अभ्यर्थियों को आईटीआई जोंधरापदर कोंडागांव में उपस्थित होना होगा.
किन पदों पर निकली है वैकेंसी : जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग कोंडागांव ने बताया कि जिला मिशन समन्वयक, जेंडर विशेषज्ञ, वित्तीय साक्षरता एवं समन्वय विशेषज्ञ, कार्यालय सहायक, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर एवं मल्टी टास्क स्टाफ के लिए भर्तियां निकली हैं. महिला सशक्तिकरण केंद्र के 8 पदों के लिए ये भर्ती निकाली गई थी. 08 पदों के लिए प्राप्त दावा आपत्ति के निराकरण के बाद मेरिट सूची जिले की वेबसाइट में अपलोड की गई थी.इसी सूची के आधार पर अब कौशल परीक्षा होनी है.
कैसे पता करें अपना नाम : यदि आपने भी संबंधित पदों के लिए आवेदन किया था तो मेरिट सूची के लिए https://kondagaon.gov.in/ पर जा सकते हैं.यहां मेरिट सूची देखने के बाद आपको चयनित उम्मीदवारों के बारे में जानकारी होगी.जो भी उम्मीदवार का नाम मेरिट सूची में है,उन्हें 19 अक्टूबर सुबह 10 बजे कोंडागांव के आईटीआई जोंधरापदर में उपस्थित होना होगा.