रायपुर: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत बड़े पैमाने पर हेल्थ विभाग में भर्तियां होने वाली हैं. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मानव संसाधन नीति 2018 के तहत खाली पदों पर नियुक्तियां होनी हैं. आवेदकों को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नारायणपुर के पते पर रजिस्टर्ड डाक के जरिए आवेदन करना है. आवेदन की आखिरी तारीख 25 दिसंबर है.
कुल 23 पदों पर होंगी भर्तियां: जिन 23 पदों पर भर्तियां होनी है में उनमें बैकलॉग के 6 पद शामिल हैं. 17 रेगुलर पदों पर नियुक्तियां की जानी है. सभी अलग अलग पदों के लिए अलग अलग वेतनमान निर्धारित हैं. वेतनमान रिजर्वेशन के कोटे की पूरी जानकारी के लिए आप स्वास्थ्य विभाग नारायणपुर के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं.
इन पदों पर होंगी भर्तियां
- क्लिनिकल फिजियोलॉजिस्ट
- सीनियर नर्सिंग ऑफिसर
- डेंटल सर्जन
- प्रोग्राम एसोसिएट
- ब्लॉक मैनेजर (अकाउंट)
- सेक्रेटेरियल असिस्टेंट
- स्टाफ नर्स (SNCU)
- स्टाफ नर्स (NRC)
- फार्मासिस्ट
- फीजियोथेरेपिस्ट
- ऑप्थैल्मिक टेक्नीशियन (नेत्र सहायक)
- लैब टेक्नीशियन (DPHL)
- जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट(PADA)
- लैब असिस्टेंट(DPHL)
आवेदन के वक्त इन बातों का रखें ध्यान
- आवेदन पत्र को सही से भरकर सरकारी डाक से पोस्ट करें.
- आवेदन के साथ मांगे गए दस्तावेजों की कॉपी लगाएं.
- आवेदन के साथ अपनी नवीनतम फोटो लगाएं.
- एक से अधिक पदों पर आवेदन की सुविधा है.
- एक से अधिक पद पर आवेदन के लिए दो फार्म भरें. डिमांड ड्राफ्ट भी लगाएं.
- दस्तावेजों की कमी या दावा आपत्ति अंतिम तारीख का जमा करना अनिवार्य है.
आयु सीमा और ध्यान रखने वाली बातें: सभी पदों के लिए अलग अलग उम्र सीमा तय की गई है. संविधा भर्ती के संबंध में नियमों का पालन करना अनिवार्य है. दस्तावेजों की जांच के दौरान कोई प्रमाण पत्र गलत मिलता है तो संबंधित आवेदक की नियुक्ति का आदेश रद्द किया जाएगा. दस्तावेजों की जांच के दिन मूल दस्तावेजों के साथ आवेदक का मौजूद होना अनिवार्य है.