रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने राजनांदगांव में तीन विभागों के लिए कुल 238 पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है. जिन पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं उनमें लोन अधिकारी, कृषि अधिकारी और फील्ड ऑफिसर की जरुरत है. तीनों पदों के लिए अलग अलग योग्यता और डिग्री की जरुरत है. वेतन 9000 हजार से लेकर 25000 हजार मिलेगा.
238 पदों के लिए बंपर वैकेंसी: जिन तीन विभागों में नौकरी के अवसर हैं उसके लिए आवेदक को 12 पास लेकर एमबीए तक की डिग्री मांगी गई है. पद के हिसाब से आवेदक की शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए. आवेदक अपनी डिग्री के हिसाब से पहले पद का चयन करें फिर उसके लिए अप्लाई करें. आवेदक चाहें तो एक साथ दो पदों के लिए भी आवेदन कर सकते हैं. आवेदक को अगर ज्यादा जानकारी चाहिए तो उसके लिए उसे संबंधित वेबसाइट पर जाकर देखना होगा.
इन पदों पर होनी है भर्तियां
- सेल्स रेप्रेजेंटेटिव के लिए कुल 35 पद हैं.
- कृषि अधिकारी के लिए कुल 5 पद हैं.
- लोन अधिकारी के लिए कुल 100 पद खाली हैं.
- असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर का 10 पदों पर भर्ती होनी है.
- फील्ड ऑफिसर के पद पर 50 भर्तियां होनी हैं.
- फायनेंस एडवाइजर के कुल 30 पद खाली हैं.
- बिजली विभाग में कुल 2 पद खाली हैं जिन पर भर्ती होनी है.
- फीटर के 2 पद खाली हैं जिनपर आवेदन मंगाए गए हैं.
- मकैनिक के कुल 2 पद खाली हैं. जिसके लिए आवेदन मंगाए गए हैं.
- मकैनिकल के पोस्ट के लिए 2 भर्तियां होनी हैं.
मांगी गई शैक्षणिक योग्यता: जिन पदों पर भर्ती होनी है उसके लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास, ग्रेजुएट, डिप्लोमा, बीबीए और एमबीए पास होना चाहिए. आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आवेदक को चाहिए कि अपनी डिग्री और अपने उम्र को ध्यान में रखकर संबंधित पदों के लिए आवेदन करें. सही तरीके से भरे गए फॉर्म को ही भर्ती प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा. जो आवेदक मांगी गई जानकारी गलत देंगे या फॉर्म को गलत तरीके से भरेंगे उनका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा.
कैसे करें आवेदन: आवेदक को प्लेसमेंट कैंप के जरिए आवेदन करना है. तय आवेदन शुक्ल के का भुगतान कर आवेदन किया जा सकता है. आवेदन करने के बाद उसकी कॉपी अपने पास रख लें. बाद में इसी कॉपी को भर्ती प्रक्रिया के तहत प्रस्तुत करना होगा.
फॉर्म कैसे भरेंगे
- वेबसाइट पर जाकर rajnandgawon.gov.in टाइप करें.
- मेन्यू बार में भर्ती या करियर सेक्शन का सिलेक्शन करें.
- रोजगार कार्यालय राजनांदगांव के पेज पर विजिट करें
- निर्देशों को पढ़ने के बाद योग्यता अनुसार आवेदन करें.
- प्लेसमेंट कैंप आवेदन में मांगी गई जानकारी दें.
- जरुरी दस्तावेज और हस्ताक्षर युक्त फोटो अपलोड करें
- आवेदन शुक्ल का भुगतान करें.