देहरादून: उत्तराखंड में बुधवार को मौसम साफ रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने राज्य के सभी 13 जिलों में मौसम के शुष्क रहने की संभावना व्यक्त की है. हालांकि कुछ जिलों में आसमान में हल्के बादल भी छाए रह सकते हैं. इस बीच खास बात यह है कि पिछले कई दिनों से मौसम सामान्य रहने के बीच पारा भी चढ़ता हुआ नजर आ रहा है. राजधानी देहरादून में मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान के 25 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना व्यक्त की है.
इस बार सूखा जा रहा ठंड का सीजन: प्रदेश में फरवरी महीने के कुछ दिनों को छोड़ दिया जाए, तो अधिकतर समय राज्य में बारिश या बर्फबारी नहीं देखने को मिली है. स्थिति यह है कि इस सीजन में अधिकतर समय सूखा ही रहा है. इसका असर सामान्य जनजीवन और तमाम क्रियाकलापों पर भी देखने को मिल रहा है. खास बात यह है कि फरवरी महीने का तीसरा हफ्ता भी साफ मौसम के साथ शुरू होने जा रहा है. मौसम विभाग की मानें तो बुधवार को भी राज्य भर में मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा. राज्यभर में किसी भी जिले के लिए किसी भी तरह की चेतावनी मौसम विभाग की तरफ से जारी नहीं की गई है.
देहरादून में बढ़ेगा तापमान: उधर देहरादून जिले में बुधवार को हल्के बादल छाए रह सकते हैं, हालांकि अधिकतर समय अच्छी धूप देखने को मिलेगी. मैदानी जिलों में सुबह और शाम के समय हल्का कोहरा भी छाया रह सकता है. मौसम विभाग की मानें तो बुधवार को देहरादून में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. न्यूनतम तापमान भी 10 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. उधर प्रदेश के अधिकतर स्टेशन पर तापमान बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है.
ठिठुरन से मिली राहत: मंगलवार को भी राज्य भर में मौसम पूरी तरह से साफ दिखाई दिया. आसमान में हल्के बादल रहने के बावजूद तापमान में कमी नहीं दिखाई दी. सुबह और रात के समय भी लोगों को पहले जैसी ठिठुरन से राहत मिली है. हालांकि आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव की भी संभावना व्यक्त की जा रही है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में बदले मौसम चक्र का असर, समय से पहले खिला बुरांस का फूल, 26 जड़ी बूटियों को खतरा