ETV Bharat / state

हाईटेक होगी दून ट्रैफिक पुलिस, हार्ले डेविडसन से करेगी स्टंटबाजों का पीछा, BMW बाइक भी बेड़े में शामिल - UTTARAKHAND TRAFFIC Police - UTTARAKHAND TRAFFIC POLICE

Uttarakhand Traffic Police उत्तराखंड में सड़क हादसे रोकने के लिए यातायात विभाग ने एक बड़ा कदम उठाया है, जिसके तहत हार्ले डेविडसन या बीएमडब्ल्यू कंपनी की 8 बाइकों को एक करोड़ 68 लाख की कीमत से खरीदा जाएंगा. यह बाइक सड़क पर स्टंट करने वालों को पकड़ने में सहायक साबित होंगी, जिससे हादसे नियंत्रित होंगे.

Uttarakhand Traffic Department
हार्ले डेविडसन और बीएमडब्ल्यू बाइकें (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 29, 2024, 4:35 PM IST

Updated : Jun 29, 2024, 5:28 PM IST

यातायात निदेशक मुख्तार मोहसिन (video- ETV Bharat)

देहरादून: प्रदेश में पहली बार यातायात पुलिस के बेड़े में हार्ले डेविडसन (Harley-Davidson) या फिर बीएमडब्ल्यू कंपनी की बाइक आने वाली हैं. इसके लिए यातायात निदेशालय ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है. पहले चरण में यातायात निदेशालय 8 हार्ले डेविडसन या बीएमडब्ल्यू कंपनी की बाइक खरीदने वाला है. यह बाइक सड़क पर स्टंट कर अपनी और दूसरों की जान खतरे में डालने वालों पर चालानी कार्रवाई करेगी. बाइकों की तैनाती ऐसे क्षेत्रों में होगी, जहां पर अधिक सड़क दुर्घटना या फिर ब्लैक स्पॉट हैं.

एक करोड़ 68 लाख से खरीदी जाएंगी बाइकें: बता दें कि प्रदेश में लगातार हो रहे सड़क हादसों को लेकर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने हाल ही में समीक्षा बैठक की थी. जिसमें उन्होंने परिवहन विभाग, लोक निर्माण विभाग और यातायात निदेशालय को निर्देश दिए थे कि हादसे रोकने के लिए सभी संभव कदम उठाए जाएं. जिसके बाद यातायात निदेशालय ने सड़क सुरक्षा कोष से जरूरी उपकरण खरीद का प्रस्ताव दिया है. इसके तहत आठ हार्ले डेविडसन या फिर बीएमडब्ल्यू कंपनी की हाइटेक बाइक एक करोड़ 68 लाख की कीमत से खरीदी जाएंगी.

10 स्थानों लगेंगे रडार स्पीड साइन बोर्ड: इसके अलावा प्रदेश में 10 स्थानों पर 74 लाख के खर्च से रडार स्पीड साइन बोर्ड और कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे चालानी कार्रवाई में भी आसान होगी. पुलिसकर्मियों को प्रवर्तन कार्रवाई के लिए 14.76 लाख की कीमत से बॉडी वार्न कैमरा दिए जाएंगे. कई खतरनाक मोड़ पर हादसे रोकने के लिए यातायात निदेशालय 9.55 लाख के बजट से 147 कॉन्वेक्स मिरर लगाएगा. साथ ही ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के कंधे पर लगाने के लिए 1243 शोल्डर लाइट खरीदी जाएंगी.

यातायात विभाग के संसाधनों में इजाफा:यातायात निदेशक मुख्तार मोहसिन ने बताया कि अपनी इंफोर्समेंट क्षमता को बढ़ाने के लिए इस बार उत्तराखंड पुलिस ने अपने टेक्नोलॉजी के तहत संसाधनों में इजाफा करने का निर्णय लिया है. जिसके तहत इस वित्तीय वर्ष में 08 हार्ले डेविडसन या फिर बीएमडब्ल्यू कपंनी की बाइक खरीदने वाले हैं. बाइकों की तैनाती इंटर स्टेट बॉर्डर के क्षेत्र में की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

यातायात निदेशक मुख्तार मोहसिन (video- ETV Bharat)

देहरादून: प्रदेश में पहली बार यातायात पुलिस के बेड़े में हार्ले डेविडसन (Harley-Davidson) या फिर बीएमडब्ल्यू कंपनी की बाइक आने वाली हैं. इसके लिए यातायात निदेशालय ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है. पहले चरण में यातायात निदेशालय 8 हार्ले डेविडसन या बीएमडब्ल्यू कंपनी की बाइक खरीदने वाला है. यह बाइक सड़क पर स्टंट कर अपनी और दूसरों की जान खतरे में डालने वालों पर चालानी कार्रवाई करेगी. बाइकों की तैनाती ऐसे क्षेत्रों में होगी, जहां पर अधिक सड़क दुर्घटना या फिर ब्लैक स्पॉट हैं.

एक करोड़ 68 लाख से खरीदी जाएंगी बाइकें: बता दें कि प्रदेश में लगातार हो रहे सड़क हादसों को लेकर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने हाल ही में समीक्षा बैठक की थी. जिसमें उन्होंने परिवहन विभाग, लोक निर्माण विभाग और यातायात निदेशालय को निर्देश दिए थे कि हादसे रोकने के लिए सभी संभव कदम उठाए जाएं. जिसके बाद यातायात निदेशालय ने सड़क सुरक्षा कोष से जरूरी उपकरण खरीद का प्रस्ताव दिया है. इसके तहत आठ हार्ले डेविडसन या फिर बीएमडब्ल्यू कंपनी की हाइटेक बाइक एक करोड़ 68 लाख की कीमत से खरीदी जाएंगी.

10 स्थानों लगेंगे रडार स्पीड साइन बोर्ड: इसके अलावा प्रदेश में 10 स्थानों पर 74 लाख के खर्च से रडार स्पीड साइन बोर्ड और कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे चालानी कार्रवाई में भी आसान होगी. पुलिसकर्मियों को प्रवर्तन कार्रवाई के लिए 14.76 लाख की कीमत से बॉडी वार्न कैमरा दिए जाएंगे. कई खतरनाक मोड़ पर हादसे रोकने के लिए यातायात निदेशालय 9.55 लाख के बजट से 147 कॉन्वेक्स मिरर लगाएगा. साथ ही ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के कंधे पर लगाने के लिए 1243 शोल्डर लाइट खरीदी जाएंगी.

यातायात विभाग के संसाधनों में इजाफा:यातायात निदेशक मुख्तार मोहसिन ने बताया कि अपनी इंफोर्समेंट क्षमता को बढ़ाने के लिए इस बार उत्तराखंड पुलिस ने अपने टेक्नोलॉजी के तहत संसाधनों में इजाफा करने का निर्णय लिया है. जिसके तहत इस वित्तीय वर्ष में 08 हार्ले डेविडसन या फिर बीएमडब्ल्यू कपंनी की बाइक खरीदने वाले हैं. बाइकों की तैनाती इंटर स्टेट बॉर्डर के क्षेत्र में की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jun 29, 2024, 5:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.