रुद्रप्रयाग: पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और पूर्व कैबिनेट मंत्री अमृता रावत मंगलवार को बाबा केदार के दर्शनों के लिए केदारनाथ धाम पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बाबा केदारनाथ का रुद्राभिषेक कर विशेष पूजा अर्चना की और विश्व एवं जन कल्याण के कामना की प्रार्थना की. वहीं, सतपाल महाराज ने पूजा अर्चना के बाद केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण एवं विकास कार्यों की जानकारी ली. साथ ही पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा भी की.
एक दिवसीय दौरे पर बाबा केदारनाथ धाम के दर्शनों को पहुंचे पर्यटन एवं धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज और गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय का जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने वीआईपी हेलीपैड पर स्वागत किया. ड्यूटी पर मौजूद सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का अभिनंदन करने के बाद सतपाल महाराज तीर्थ पुरोहित समाज से मिले. इसके बाद बाबा केदारनाथ मंदिर में प्रवेश कर विशेष पूजा अर्चना कर संपूर्ण विश्व एवं मानवता के कल्याण की कामना की. इस दौरान उन्होंने बाबा केदार से उत्तराखंड के सतत विकास के लिए भी आशीर्वाद मांगा.
वहीं, पूजा अर्चना के बाद पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों और केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही तीर्थ यात्रियों के सुझावों को भी सुना. कार्याधिकारी आरसी तिवारी ने उन्हें भगवान केदारनाथ का प्रसाद, रुद्राक्ष माला भेंट की. केदारनाथ दर्शन के बाद कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज बदरीनाथ धाम दर्शन के लिए पहुंचेंगे. बता दें कि चारों धाम के कपाट खुल चुके हैं. ऐसे में चार धाम के दर्शनों के लिए तीर्थ यात्रियों की हुजूम उमड़ रहा है. केदारनाथ कपाट खुलने के दौरान सीएम पुष्कर धामी भी साक्षी बने. अगर वीआईपी लोगों की बात करें तो शिल्पा शेट्टी भी बाबा केदार के दर्शन कर चुकी हैं.
ये भी पढ़ें-
- बदरीनाथ धाम में पंडा पुरोहितों समाज ने किया हंगामा, बाजार बंद कराकर जताई अपनी नाराजगी, श्रद्धालु हुए परेशान
- गंगा सप्तमी पर खाली गंगोत्री धाम, नहीं पहुंच पा रहे यात्री, अव्यवस्थाओं पर फूटा पुरोहितों का गुस्सा, बाजार बंद
- गंगोत्री-यमुनोत्री धाम जाने वाले वाहनों का चेक प्वाइंट पर बढ़ा दबाव, फजीहत से बचना है तो जरूर करवाएं ये काम