ETV Bharat / state

देहरादून में हुई राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति बैठक, जल्द 15 गांवों में खुलेंगी बैंक की शाखाएं - Uttarakhand Bank

Uttarakhand State Level Bankers Committee Meeting राज्य स्तरीय बैंक का समिति की 88वीं बैठक देहरादून के निजी होटल में आयोजित की गई. बैठक में प्रदेश के सभी बैंक प्रतिनिधि मौजूद रहे. सरकार की तरफ से वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल बैठक में शामिल हुए.

PHOTO -ETV BHARAT
फोटो- ईटीवी भारत
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 12, 2024, 10:19 PM IST

Updated : Mar 12, 2024, 10:30 PM IST

देहरादून में हुई राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति बैठक

देहरादूनः राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की 88वीं विशेष बैठक का आयोजन देहरादून के एक निजी होटल में किया गया. इस बैठक में विभिन्न बैंकों के अधिकारी शामिल हुए. बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बैठक में शिरकत की.

इस मौके पर बैठक को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि हम सभी का ध्येय यही होना चाहिए कि सरकार की ज्यादा से ज्यादा योजनाओं का लाभ जनता को मिले. उन्होंने कहा कि बैंकिंग के क्षेत्र में उत्तराखंड में पहले की अपेक्षा में काफी सुधार आया है. उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा बैंक शाखाओं का खुलना दर्शाता है कि यह क्षेत्र खुशहाली की ओर बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता संभालते ही सबसे पहले गरीब की चिंता की.

मंत्री अग्रवाल ने कहा कि, गरीब का खाता किसी ने नहीं खोला था. लेकिन उन्होंने (पीएम मोदी) यह कार्य सबसे पहले किया. आगे उन्होंने बताया कि हमारे राज्य का सीडी रेशियो हिमाचल से बेहतर है. लेकिन हमें यहीं नहीं रुकना है. बल्कि हमें और भी अच्छा करना चाहिए. (बैंकों में जितना पैसा जमा किया जाता है, उसके सापेक्ष कितना पैसा बैंक लोन के रूप में बांट रहे हैं, उसे सीडी रेशियो कहा जाता है)

उन्होंने ऋण वितरण में निजी बैंकों की भूमिका को और अधिक बढ़ाने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि राज्य में अभी तक 103 गांव ऐसे थे, जहां बैंक की शाखाएं नहीं थी. लेकिन अब इनमें से 88 गांव में बैंक खुल चुके हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि बहुत शीघ्र बाकी 15 गांवों में भी बैंक शाखा खुल जाएंगी.

ये भी पढ़ेंः मसूरी की तिलक लाइब्रेरी में स्थापित हुआ बुक बैंक, निर्धन छात्रों को मिलेंगी निशुल्क किताबें

देहरादून में हुई राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति बैठक

देहरादूनः राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की 88वीं विशेष बैठक का आयोजन देहरादून के एक निजी होटल में किया गया. इस बैठक में विभिन्न बैंकों के अधिकारी शामिल हुए. बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बैठक में शिरकत की.

इस मौके पर बैठक को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि हम सभी का ध्येय यही होना चाहिए कि सरकार की ज्यादा से ज्यादा योजनाओं का लाभ जनता को मिले. उन्होंने कहा कि बैंकिंग के क्षेत्र में उत्तराखंड में पहले की अपेक्षा में काफी सुधार आया है. उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा बैंक शाखाओं का खुलना दर्शाता है कि यह क्षेत्र खुशहाली की ओर बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता संभालते ही सबसे पहले गरीब की चिंता की.

मंत्री अग्रवाल ने कहा कि, गरीब का खाता किसी ने नहीं खोला था. लेकिन उन्होंने (पीएम मोदी) यह कार्य सबसे पहले किया. आगे उन्होंने बताया कि हमारे राज्य का सीडी रेशियो हिमाचल से बेहतर है. लेकिन हमें यहीं नहीं रुकना है. बल्कि हमें और भी अच्छा करना चाहिए. (बैंकों में जितना पैसा जमा किया जाता है, उसके सापेक्ष कितना पैसा बैंक लोन के रूप में बांट रहे हैं, उसे सीडी रेशियो कहा जाता है)

उन्होंने ऋण वितरण में निजी बैंकों की भूमिका को और अधिक बढ़ाने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि राज्य में अभी तक 103 गांव ऐसे थे, जहां बैंक की शाखाएं नहीं थी. लेकिन अब इनमें से 88 गांव में बैंक खुल चुके हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि बहुत शीघ्र बाकी 15 गांवों में भी बैंक शाखा खुल जाएंगी.

ये भी पढ़ेंः मसूरी की तिलक लाइब्रेरी में स्थापित हुआ बुक बैंक, निर्धन छात्रों को मिलेंगी निशुल्क किताबें

Last Updated : Mar 12, 2024, 10:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.