ETV Bharat / state

2 घंटे की बारिश में पानी-पानी हुआ देहरादून सचिवालय परिसर, अधिकारी-कर्मचारी हुए परेशान - Secretariat premises submerged - SECRETARIAT PREMISES SUBMERGED

Dehradun Secretariat premises submerged देहरादून में उत्तराखंड सचिवालय परिसर दो घंटे की बारिश से जलमग्न हो गया. इससे अधिकारियों और कर्मचारियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून समेत 5 जिलों में भारी बारिश का अंदेशा जताया है.

Dehradun Secretariat premises submerged
2 घंटे की बारिश में पानी-पानी हुआ सचिवालय परिसर (PHOTO- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 7, 2024, 4:53 PM IST

Updated : Aug 7, 2024, 5:03 PM IST

2 घंटे की बारिश में पानी-पानी हुआ देहरादून सचिवालय परिसर (VIDEO-ETV Bharat)

देहरादूनः आसमान से बरस रही आफत की बारिश ने उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों का आम जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है. लगातार हो रही बारिश का असर प्रदेश के तमाम हिस्सों के साथ ही अब राजधानी देहरादून में भी देखने को मिल रहा है. खास बात ये है बुधवार को हुई करीब 2 घंटे की बारिश से उत्तराखंड सचिवालय परिसर जलमग्न हो गया. ऐसे में मूसलाधार बारिश का असर सचिवालय के कामकाज पर भी पड़ा. सचिवालय परिसर में पानी भरने से कर्मचारियों और अधिकारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश से पैदा हुए आपदा के हालातों की मुख्यमंत्री लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. खुद सीएम धामी कई आपदा प्रभावित क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण भी कर चुके हैं. ऐसे में जहां सूबे के मुखिया आपदा के हालातों की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं, तो वहीं मूसलाधार बारिश का असर सचिवालय में भी देखने को मिल रहा है.

खास बात ये है कि जलभराव की स्थिति सचिवालय के उस भवन के सामने की है, जिस भवन के चौथी मंजिल में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कामकाज करते हैं. ऐसे में जब अधिकारी, कर्मचारी और जनप्रतिनिधि गाड़ी से उतरकर सचिवालय बिल्डिंग में प्रवेश नहीं कर पा रहे हैं, तो स्पष्ट हो रहा है कि आसमान से बरस रही आफत की बारिश का असर सचिवालय के कामकाज को किस तरह से प्रभावित कर रहा है. एक तरफ जहां लगातार बारिश जारी है, तो वहीं मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून समेत 5 जिलों में भारी बारिश का अंदेशा जताया है.

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, बागेश्वर के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जबकि देहरादून, नैनीताल, रुद्रप्रयाग और टिहरी के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ेंः भारी बारिश से उफान पर मंदाकिनी नदी, सेना का बनाया अस्थाई पुल बहा, बदरीनाथ हाईवे पर वाहन पर गिरा पत्थर

2 घंटे की बारिश में पानी-पानी हुआ देहरादून सचिवालय परिसर (VIDEO-ETV Bharat)

देहरादूनः आसमान से बरस रही आफत की बारिश ने उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों का आम जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है. लगातार हो रही बारिश का असर प्रदेश के तमाम हिस्सों के साथ ही अब राजधानी देहरादून में भी देखने को मिल रहा है. खास बात ये है बुधवार को हुई करीब 2 घंटे की बारिश से उत्तराखंड सचिवालय परिसर जलमग्न हो गया. ऐसे में मूसलाधार बारिश का असर सचिवालय के कामकाज पर भी पड़ा. सचिवालय परिसर में पानी भरने से कर्मचारियों और अधिकारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश से पैदा हुए आपदा के हालातों की मुख्यमंत्री लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. खुद सीएम धामी कई आपदा प्रभावित क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण भी कर चुके हैं. ऐसे में जहां सूबे के मुखिया आपदा के हालातों की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं, तो वहीं मूसलाधार बारिश का असर सचिवालय में भी देखने को मिल रहा है.

खास बात ये है कि जलभराव की स्थिति सचिवालय के उस भवन के सामने की है, जिस भवन के चौथी मंजिल में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कामकाज करते हैं. ऐसे में जब अधिकारी, कर्मचारी और जनप्रतिनिधि गाड़ी से उतरकर सचिवालय बिल्डिंग में प्रवेश नहीं कर पा रहे हैं, तो स्पष्ट हो रहा है कि आसमान से बरस रही आफत की बारिश का असर सचिवालय के कामकाज को किस तरह से प्रभावित कर रहा है. एक तरफ जहां लगातार बारिश जारी है, तो वहीं मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून समेत 5 जिलों में भारी बारिश का अंदेशा जताया है.

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, बागेश्वर के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जबकि देहरादून, नैनीताल, रुद्रप्रयाग और टिहरी के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ेंः भारी बारिश से उफान पर मंदाकिनी नदी, सेना का बनाया अस्थाई पुल बहा, बदरीनाथ हाईवे पर वाहन पर गिरा पत्थर

Last Updated : Aug 7, 2024, 5:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.